अब UPI के जरिए QR Code स्कैन कर निकाल सकेंगे ATM से पैसे

Rate this post

अब UPI के जरिए QR Code स्कैन कर निकाल सकेंगे ATM से पैसे
 

ATM (Automatic Teller Machine) निर्मित करने वाली कंपनी NCR Corporation ने UPI (Unified Payment Interface) Platform पर Best Interoperabal Cardless Cash Withdrawal (ICCW) Solutions Launched कर दिया है। जिसके बाद आप बिना Dabit Card के भी ATM से आसानी से पैसे की निकासी कर सकेंगे।

 इसे भी पढें –

अब UPI के जरिए QR Code स्कैन कर निकाल सकेंगे ATM से पैसे-

जी हां एक बात तो है आए दिन बदलती Technology के साथ जिंदगी बिलकुल आसान होती जा रही है। क्या आपने कभी सोचा है था कि बिना ATM Card से भी ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं। जी हां अब बहुत जल्द आप बिना Dabit Card के ATM से Cash Withdrawal कर सकेंगे। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि ATM बनाने वाली कंपनी NCR Corporation ने UPI प्लेटफॉर्म पर देश का पहला Best Interoperabal Cardless Cash Withdrawal (ICCW) Solutions Launched कर दिया है।

अभी अगर आपको Cash की जरूरत है तो सीधे ATM भागना पड़ता है। लेकिन, अब आपका Smartphone आपके इस झंझट से दुर करेगा। अब Dabit Card को जेब में रखने की टेंशन या फिर ATM जाकर Swip करने का झंझट नहीं रहेगा सीधे ATM से पैसे निकालने के लिए Dabit Card की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने Smartphone के जरिए ही ATM से पैसे निकाल सकेंगे। ऐसे में अगर कभी आपका Dabit Card गलती से घर पर ही छूट जाता है तो आप फिर भी ATM से Smartphone के जरिए भी पैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको कोई Card की आवश्यकता नहीं है। 

City Union Bank (CUB) ने NCR Corporation से मिलाया हाथ-

इतनी Best Features वाले ATM Install करने के लिए City Union Bank ( CUB) ने NCR Corporation से कुछ ख़ास समझौता किया है। इस Bank ने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ATM को इस Facilities के साथ Upgraded कर दिया है।

क्या है UPI ?

UPI (Unified Payments Interface) एक Real Time Payment System है, जो कि Mobile App के माध्यम से Bank Accounts में पैसे को तुरंत बिलकुल Easyly Transfer कर सकता है। UPI के माध्यम से आप एक Bank Account को कई UPI Application से Link कर सकते हैं। वहीं, आप अनेक बैंक अकाउंट को भी एक UPI App के जरिए संचालित कर सकते हैं। 

जैसे कि भीम (BHIM), गूगल पे (Google Pay), अमेजन पे (Amazon Pay), फोन पे (PhonePe) आदि UPI App हैं जिसमें आप अपने Bank Account को Link कर Fund Transfer कर सकते हैं।

 इसे भी पढें –

इस तरह से बना सकते हैं UPI Account-

Step-

  1. UPI Account बनाने के लिए आप ऊपर लिखी हुई कोई भी Application को Playstore से आसानी से Download कर सकते हैं।
  2. इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर इस पर Registar करना पड़ेगा। 
  3. फिर आपको अपना Account जिस Bank में है उस Bank को Add करना पड़ेगा। 
  4. उस Bank Account को Add करने के बाद यहां पर आपको अपना Bank Account Number को Enter करना होगा।
  5. अगर आपका Mobile Number आपके Bank Account से Link है तो Automatically वो दिख जायेगा। 
  6. जैसे ही आप इस Process से आगे बढ़ते हैं तो आपको ATM Card का Details देना पड़ेगा।
  7. उसे देने के साथ ही आपका UPI Account बनकर तैयार हो जाता है।

किसी भी ATM से आप ऐसे निकाल सकेंगे पैसे-

Steps:-

  1. सबसे पहले तो आपके Smartphone पर कोई UPI Application (BHIM, Paytm, Google Pay, Phonepe, Amazon etc..) को Open करें।
  2. इसके बाद ATM Screen पर मौजूद QR code को अपने Mobile App से Scan करें।
  3. अब Ammount को अपने Smartphone फोन पर डालें। अब आपको Proceed के बटन पर Click करके Confirm करना पड़ेगा।
  4. अब अपना 4 या 6 Digit वाला UPI Pin Number को Enter करना पड़ेगा। 
  5. जैसे ही आप Pin Number को Enter किए अपको तुरंत ATM से Cash मिल जाएगा। 

(Note :- फिलहाल इस Facilities के जरिए आप एक बार में Maximum ₹5000 Withdrawal कर सकते हैं।)

निष्कर्ष – 

आज के इस Article में हमने आपको बताया कि आप किस तरह से UPI की मदद से बैगर Dabit Card के जरिए भी आप ATM से बिलकुल आसानी से पैसा की निकासी कर सकते हैं। 

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।

Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment