Pension Schemes in Jharkhand – झारखण्ड की पेंशन योजनायें |
Contents
- 1 What is Pension-पेंशन क्या होता है ?
- 2 Pension – पेंशन के मुख्य प्रकार –
- 2.1 1. Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme | इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) –
- 2.2 2. Indira Gandhi National Widow Pension Scheme | इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNWPS) –
- 2.3 3. Indira Gandhi National Disability Pension Scheme | इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग (विकलांगता) पेंशन योजना (IGNDPS) –
- 3 झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान कि जाने वाली पेंशन योजनाऐं-
- 4 निष्कर्ष :-
What is Pension-पेंशन क्या होता है ?
Pensin / पेंशन केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वह धनराशि है, जो जरूरतमंद लोगों को तथा पेंशन की आहर्ता पुरी करने वालों को हर माह दिया जाने वाला सहायता राशि है। इसके तहत पेंशन के लाभार्थियों को उनके योजना के तहत मिलने वाली एक निर्धारित राशि हर माह लाभार्थियों के खाते में भुगतान कर दिया जाता है।
Read More –
Pension – पेंशन के मुख्य प्रकार –
सरकार द्वारा अनेक प्रकार की पेंशन योजना चलाई जा रही है, इसमें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को पेंशन की सुविधा दी जाती है।
1. Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme | इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) –
2. Indira Gandhi National Widow Pension Scheme | इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNWPS) –
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ उन BPL विधवा सदस्यों को मिलती है जिनका वार्षिक आय ₹7,995 (ग्रामीण क्षेत्रों में ) तथा ₹ 9,974 (शहरी क्षेत्रों में ) । जिनकी उम्र 40-79 वर्ष हो उनको शुरूआत में हर माह ₹600 पेंशन के रूप में सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
3. Indira Gandhi National Disability Pension Scheme | इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग (विकलांगता) पेंशन योजना (IGNDPS) –
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग (विकलांगता) पेंशन योजना का लाभ उन BPL दिव्यांग (विकलांग) सदस्यों को मिलती है जिनका वार्षिक आय ₹7,995 (ग्रामीण क्षेत्रों में ) तथा ₹ 9,974 (शहरी क्षेत्रों में ) । जिनकी उम्र 40-79 वर्ष हो तथा दिव्यांगता के साथ जी रहे हैं उनको शुरूआत में हर माह ₹600 पेंशन के रूप में सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान कि जाने वाली पेंशन योजनाऐं-
1. State Social Security Old Age Pension Scheme (SSSOAPS) –
2. Adim Jan Jati Pension Yojana | आदिम जनजाति पेंशन योजना (AJJPY) –
आदिम जनजाति पेंशन योजना का लाभ झारखण्ड के आदिम जनजातियों के परिवार {जो किसी सरकारी नौकरी, गैर सरकारी नौकरी या सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी नहीं करते हैं} उस परिवार की विवाहिता महिला को मिलेगा। विवाहिता सदस्य ना होने के मामले में परिवार के मुख्य सदस्य को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं है। इस योजना के तहत हर माह ₹600 मिलती है।
Read More –
3. Rajya Vidhwa Samman Pension Yojana | राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना (RVSPY) –
राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी विधवाओं को पेंशन का लाभ मिलता है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए BPL और वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं होगी। इस योजना के तहत हर माह पेंशन के रूप में ₹600 प्रदान किया जाता है।
4. State Security Pension Scheme for AIDS/HIV infected people –
इस योजना का लाभ AIDS/HIV पीड़ित को मिलती है – जिनका इलाज राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी या जिला एड्स नियंत्रण केंद्र में किया जा रहा है और उन्हें नियमित रूप से दवा मिल रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए BPL या वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं है। इस योजना के तहत हर माह ₹600 पेंशन के रूप में सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
निष्कर्ष :-
आज के इस Article के में हमने आपको बताया कि – पेंशन क्या होता है ?, पेंशन के प्रकार, झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान कि जाने वाली पेंशन योजनाऐं, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग (विकलांगता) पेंशन योजना, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, इसके साथ बहुत सी जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए ।
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।