बार्बी डॉल बनने की कहानी:-
एक दिन रुथ हैंडलर ने देखा कि उसकी बेटी अपनी गुड़िया के साथ खेल रही थी और वह अपनी गुड़िया को बहुत ही अच्छे तरीके से सजा रही थी। उसकी बेटी गुड़िया को एक बड़ी लड़की की तरह सजाने संवारने लगी थी, तथा उसके कपड़े भी बड़ी लड़कियों की तरह डिजाइन करने लगी थी तभी रुथ हैंडलर के मन में एक विचार आया कि गुड़िया के बाजार में बड़े लड़कियों की तरह दिखने वाली गुड़िया का बाजार बहुत बड़ा बिजनेस का रूप ले सकती है।
उसने उस डॉल का बिजनेस करने का विचार बनाया बस फिर क्या था उस महिला न उस वक्त एक गुड़िया खरीद रखी थी, वह गुड़िया उसने स्विट्ज़रलैंड से खरीद रखी थी और उस गुड़िया का नाम जर्मन डॉल लिली था । उसी गुड़िया को रुथ हैंडलर ने फैशन डिजाइनरों की मदद से एक नया रंग रूप दिया और उस गुड़िया को इंटरनेशनल Toy फेयर में लांच कर दिया ।
लॉन्चिंग के साथ इस गुड़िया ने पुरे बाजार में प्रसिद्धि के झंडे गाड़ दिए उसके बाद से आज तक बार्बी डॉल की बहुत सारी डिजाइन में गुड़िया आ चुकी है और लड़कियों के बीच एक अलग स्थान बना लिया है।
बार्बी डॉल का नामकरण:-
रुथ हैंडलर ने इस गुड़िया का नाम अपनी बेटी के नाम पर ही बार्बी डॉल रखा, उनकी बेटी का नाम बार्बरा था । इसीलिए उस महिला ने उस गुड़िया को अपनी बेटी के नाम पर ही बार्बी डॉल नाम दिया था जो आज दुनिया भर में मशहूर है। छोटी बच्चियों से लेकर बड़ी उम्र की लड़कियों को भी बार्बी डॉल बहुत ही ज्यादा आकर्षित करती है और वे अपने साथ एक बार्बी डॉल रखना पसंद करती हैं ।
हाल ही में बार्बी डॉल की कई नहीं तरह की डिजाइन बाजार में आई है जिसमें बार्बी डॉल को युद्ध में जाने के लिए तैयार एक गोल्डन रथ पर बैठी हुई दिखाई गई है , साथ ही साथ आजकल थ्री डी प्रिंटेड कई तरह की बार्बी डॉल को बाजार में देखा जा सकता है।
बार्बी डॉल कहां से खरीदें:-
अगर आप भी चाहते हैं एक बार्बी डॉल खरीदना तो आप किसी खिलोने की दुकान पर जा सकते हैं और अपने पसंदीदा बार्बी डॉल को खरीद सकते हैं। वहां पर आपको कहीं तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे इसके साथ-साथ अगर आप घर बैठे बार्बी डॉल खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा भी खरीद सकते हैं ।
आप इसके लिए Flipkart या Amazon पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं आपको वहां पर अनेक तरह की बार्बी डॉल बड़ी आसानी और बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगी। इसके साथ-साथ आप बड़ी- बड़ी डॉल के दुकानों पर भी अपनी पसंदीदा बार्बी डॉल को खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष:-
आज की जानकारी हम आशा करते हैं, आपको पसंद आई होगी अगर आप बार्बी डॉल के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो इंटरनेट पर उसके बारे में आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी और आप वहां से बार्बी डॉल के बारे में और भी जानकारियां पा सकते हैं उम्मीद है । आप हमारी यह छोटी सी आर्टिकल को पसंद करेंगे।
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।
हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Very Nice