Agnipath Yojana 2022 :- Agnipath Yojana, Age Limit, Eligibility, Salary, How to Apply

Agnipath Yojana Kya Hai, Agniveer Yojana Kya Hai, Agneepath Yojana, Agnipath Yojana Recruitment, Agnipath Yojana Age Limit, Agnipath Yojana Bharti, Agnipath Yojana Pdf, Ahnipath Yojana Eligibility,

Agnipath Yojana Kya Hai 2022 :- भारत की सभी युवाओं को भारतीय ससस्त्र सेना ( Indian Armed Forces) में नौकरी का मौका देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने Agnipath Yojana /अग्निपथ योजना की घोषणा की है, अग्निपथ योजना के तहत भारत के युवाओं को भारत के ससस्त्र सेना में 4 सालों तक संविदा के आधार पर नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें अच्छी सैलरी और सेना में दी जाने वाली सारी सुविधाएं दी जाएंगी।

Agnipath Yojana की घोषणा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत देश की 10वीं और 12वीं पास 46000 युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेना में जिसके अंतर्गत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 4 सालों तक नौकरी करने का मौका मिलेगा। नौकरी के दौरान उन्हें अच्छी सैलरी और अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आज के इस Article में जानेंगे :-

  • Agnipath Yojana Details
  • Agnipath Yojana Kya Hai?
  • Agnipath Yojana Age Limit?
  • Agnipath Yojana Eligibility?
  • Angipath Yojana Salary ?
  • Agneepath Yojana Required Documents?
  • Agneepath Yojana Online Apply Date?
  • Agnipath Yojana How to Apply?
  • Agnipath Yojana Important Links?

Contents

Agnipath Yojana Details| Agnipath Scheme Details

Name of OrganisationMinistry of Defence India
Name of SchemeAgnipath Recruitment Scheme 2022 / Agneepath Scheme
CountryIndia
BeneficiaryUnemployed Young People of India
Job TypeCentral Govt Job
No. of Post46000
Job AreaAll India
Age17.5 – 21 Years
Eligibility10th – 12th Pass
Salary₹30000 -₹40000 /-
Insurance₹440000 /-
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://mod.gov.in/
https://joineindianarmy.nic.in/
TelegramJoin Us

Agnipath Yojana Kya Hai | What is Agnipath Scheme

Agnipath Bharti Yojana 2022 भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत के लगभग 46,000 10वीं और 12वीं पास 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेना में जिसके अंतर्गत थल सेना वायु सेना और नौसेना में 4 सालों के लिए अग्निवीर के रूप में उनकी नियुक्ति की जाएगी। इन अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की गई है इसके अंतर्गत युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेना में भर्ती होने के बाद 4 सालों में अलग-अलग तरह की सैलरी दी जाएगी।

Agnipath Yojana Kya Hai

भारतीय सशस्त्र सेना में भर्ती होने के बाद अग्नि वीरों को प्रथम वर्ष में ₹30000 द्वितीय वर्ष में₹35000 तृतीय वर्ष में ₹36500 और चौथे वर्ष में ₹40000 वेतन के रूप में दिए जाएंगे। इसमें से प्रथम वर्ष में अग्नि वीरों के हाथ में ₹21000 द्वितीय वर्ष में ₹23100 तीसरे वर्ष में ₹25580 और चौथे वर्ष में ₹28000 आएंगे और बाकी के जो भी पैसे बचेंगे वह उनके निधि में चले जाएंगे।

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय हुए अग्नि वीरों को EPF/PPF का लाभ साथ ही साथ जोखिम भत्ता, राशन भत्ता, वर्दी भत्ता एवं यात्रा छूट की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। अग्नि वीरों को 4 साल की सेवा के पश्चात उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। Agnipath Yojana के तहत भर्ती हुई अग्नि वीरों को ड्यूटी के दौरान अगर हुए किसी भी तरह के घटना में कुछ भी होते हैं तो उन्हें पूरे समय का लोन सर्विस पीरियड पेमेंट दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें सेवा निधि भी दिया जाएगा जो पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी।

अग्नि वीरों को ग्रेच्युटी और पेंशन का भी फायदा मिलेगा अग्नि वीरों को भारतीय सशस्त्र सेना में उनके नौकरी की अवधि के लिए ₹48 लाख का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा अगर किसी भी अग्निवीर की सेवा के दौरान किसी घटना में मौत होती है तो उन्हें ₹44 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

इसे भी देखें :-

Agnipath Yojana Age Limit :-

Agnipath Recruitment Scheme Age Limit are given here :-

Minimum AgeMaximum Age
17.5 Years21 Years

Agnipath Recruitment Scheme Eligibility :-

CategoryEducational Qualifications
Soldier General Duty10th/Matric pass with 45% Marks.
Soldier Technical10+2/Intermediate passed in Science with Physics, Chemistry, Maths and English.
Soldier Clerk / Store Keeper Technical10+2/Intermediate passed in any stream(Arts,Commerce,Science) with 50% marks.
Soldier Nursing Assistant10+2/Intermediate passed in Science with Physics,Chemistry, Biology and English with min 50% mark.
Soldier Trades Man10th/Matric pass with 45% Marks.
General Duties10th/Matric pass with 45% Marks.

इसे भी पढ़ें :-

Agnipath Yojana Salary :-

YearsSalary
1st₹30000/-
2nd₹33000/-
3rd₹36500/-
4th₹40000/-
Agnipath Yojana Salary

इसे भी पढ़ें :-

Agnipath Recruitment Yojana Required Documents :-

Sl No.Documents
1Aadhar Card
2Pan Card
3Photo
410th Pass Certificate
512th Pass Certificate
6Residence Certificate

Agneepath Yojana Online Apply Date :-

भारत सरकार द्वारा अभी सिर्फ अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की गयी है इसके लिए Application कब से Apply होगा और कैसे होगा। इसकी जानकारी बहुत जल्द ही सरकार के द्वारा आप सभी को दे दी जाएगी। अभी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचायी गयी हैं।

NameDate
Apply StartUpdate Soon
Apply CloseUpdate Soon
Admit CardUpdate Soon
Exam DateUpdate Soon

Agnipath Yojana How to Apply :-

Agnipath Yojana Application Process बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी। कैसे Online Apply करना है ? Notification जारी होते ही Update कर दी जाएगी।

agnipath-yojana-kya-hai

इसे भी पढ़ें :-

Agnipath Recruitment Yojana 2022 Important Links :-

Agnipath Yojana 2022Click Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramJoin Us

Conclusion :-

आज के इस Article में हमने बताया Agnipath Yojana 2022, Agnipath Scheme Kya Hai?, Agneepath Scheme Recruitment 2022, Agnipath Yojana Age Limit, Agnipath Yojana Salary, Agnipath Yojana Age Limit,के बारे में और इसके अलावे और भी बहुत सारी जानकारियाँ जो आपके लिए उपयोगी होने वाली है। जानकारी कैसी लगी आप हमे Comments में या Instagram में बता सकते हैं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप Comments में या Instagram में बता सकते हैं , हमें आपके सुझावों और प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा। Tech Ranchi को आप Facebook, Instagram, Twitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।

FAQs :-

Agnipath Yojana Kya Hai ?

अग्निपथ योजना के तहत भारत के 17.5 – 21 वर्ष के 10th और 12th पास युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेना में 4 साल नौकरी करने का अवसर दिया जायेगा।

अग्निपथ योजना में भर्ती की उम्र सीमा क्या है ?

17.5 – 21 वर्ष तक।

अग्निपथ योजना के तहत कितना वेतन दिया जायेगा ?

भारतीय सशस्त्र सेना में भर्ती होने के बाद अग्नि वीरों को प्रथम वर्ष में ₹30000 द्वितीय वर्ष में₹35000 तृतीय वर्ष में ₹36500 और चौथे वर्ष में ₹40000 वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

अग्निपथ योजना के तहत कितने साल नौकरी की जा सकती है ?

4 साल तक , परन्तु बाद में इसे जरुरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।

क्या अग्निपथ योजना के तहत बहाली के बाद स्थायी नौकरी दी जाएगी ?

नहीं , यह 4 साल के संविदा पर दी जाएगी।

अग्निपथ योजना के तहत कहाँ -कहाँ नियुक्ति दी जा सकती है ?

इंडियन आर्मी , इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स में।

क्या अग्निपथ योजना में EPF / PPF का लाभ दिया जायेगा ?

हाँ, EPF / PPF का लाभदिया जायेगा

क्या अग्निपथ योजना में जीवन बीमा का लाभ दिया जायेगा ?

हाँ , 48 लाख का जीवन बीमा दिया जायेगा।

क्या अग्निपथ योजना में सेवा के दौरान मृत्यु होने या दिव्यांगता होने पर बाकि के सेवा अवधि का पैसा दिया जायेगा ?

हाँ , सेवा के दौरान मृत्यु होने पर बचे सेवा अवधि की राशि दी जाएगी।

Leave a comment