झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021 – अगर आप भी रखते हैं पढ़ने और पढ़ाने का शौक और शिक्षा जगत में हो रहे निरंतर नए -नए उपलब्धियों पर नज़र तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे रहे हैं। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं ।
-
इसे भी पढ़े:-
Contents
- 1 झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021-
- 2 सत्र 2019-2021 में नामाँकन के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या महाविद्यालय के अनुसार –
- 3 झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021 के लिए विज्ञप्ति –
- 4 शैक्षणिक योग्यता –
- 5 आवासीय –
- 6 आयु सीमा –
- 7 झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021 से संबंधित समय /दिनांक –
- 8 Online Application Process –
- 9 Online Application Fee –
- 10 चयन प्रक्रिया –
- 10.1 मैट्रिक –
- 10.2 इंटर / उच्च माध्यमिक /+2 –
- 10.3 स्नातक पास कोर्स –
- 10.4 स्नातक प्रतिष्ठा / ऑनर्स –
- 10.5 स्नातकोतर / MA –
- 10.6 अतिरिक्त योग्यता पर भी मेधांक प्रदान किया जायेगा –
- 10.7 विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक महाविद्यालय में सीटों का बटवारा एवं उसके विरुद्ध नामांकन निम्नवत होगा –
- 11 नामांकन शुल्क –
- 12 शिक्षण शुल्क –
- 13 प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात परीक्षा शुल्क –
- 14 आरक्षण –
- 15 महत्वपूर्ण बिंदुएं –
- 16 निष्कर्ष –
झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021-
झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग के विज्ञप्ति संख्या – 01/2021 द्वारा सुचना निकली गयी है की दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2019-2021 में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों /चित्तरपुर (रामगढ़) / पिण्ड्राजोरा (बोकारो)/ गोविन्दपुर (धनबाद)/ बगोदर (गिरिडीह) तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / डायट, हजारीबाग में नामाँकन के लिए योग्य एवं पात्रता रखने वाले छात्र /छात्राएं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सत्र 2019-2021 में नामाँकन के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या महाविद्यालय के अनुसार –
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय , चितरपुर,रामगढ़ /केवल पुरुषों के लिए – 50
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय , पिण्ड्राजोरा, बोकारो /केवल पुरुषों के लिए – 50
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / डायट,गोविन्दपुर,धनबाद – 50
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय , बगोदर, गिरिडीह /केवल महिलाओं के लिए – 50
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय , हजारीबाग /केवल महिलाओं के लिए – 100
झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021 के लिए विज्ञप्ति –
शैक्षणिक योग्यता –
- विभागीय पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के क्रम में संशोधित विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के द्वारा दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /परिषद् से उच्च माध्यमिक परीक्षा /इंटरमीडियट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50 % अंकों से उत्तीर्ण तथा अनुसूचित जाति /जनजाति ,पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग कोटि के लिए 45 % अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवासीय –
आयु सीमा –
झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021 से संबंधित समय /दिनांक –
Online Application Process –
- फॉर्म को भरने के बाद – क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग (प्रधान डाकघर के निकट), झारखण्ड, पिन-825301 पर भेजना है।
- Application Closing Date – 10/04/2021, Saturday, 05:00 PM
- लिफाफे के उपर कोटि- महिला या पुरुष लिखें
- Application form को भरने के बाद हाथों हाथ,Speed Post या Registered Mail से जमा कराया जा सकता है।
- नामांकन के लिए बुलावा के लिए- 23×10 CM का स्वपता लिखित लिफाफा, 40₹ का डाक टिकट लगा हुआ, संलग्न करें।
- विहिप पत्र की जानकारी के लिए https://hazaribag.nic.in/ Visit कर सकते हैंं।
- Official Notification & Application form Download– Click Here
Online Application Fee –
- क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग के नाम पर बैंक ड्राफ्ट या बैंकर चेक के रूप में देय है।
- REGIONAL DY. DIRECTOR OF EDUCATION , NORTH CHHOTANAGPUR DIVISION,HAZARIBAGH,
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS – ₹ 100*
- ST / SC – ₹ 30*
चयन प्रक्रिया –
- मैट्रिक /इंटर /स्नातक /स्नातक ऑनर्स /स्नातकोतर परीक्षा में प्राप्त अंको के प्रतिशत का अनुसार अंक दिए जायेंगे।
मैट्रिक –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
इंटर / उच्च माध्यमिक /+2 –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
स्नातक पास कोर्स –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
स्नातक प्रतिष्ठा / ऑनर्स –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 10 अंक
- 60 % से 65 % तक – 11 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 12 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 13 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 14 अंक
- 80 % से अधिक – 15 अंक
स्नातकोतर / MA –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
अतिरिक्त योग्यता पर भी मेधांक प्रदान किया जायेगा –
- NCC / B सर्टिफिकेट – 2 अंक
- NCC / C सर्टिफिकेट – 3 अंक
- खेलकूद जिसमे राज्य का प्रतिनिधितव किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 3 अंक
- खेलकूद जिसमे देश का प्रतिनिधितव किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 5 अंक
कुल मेधांक समान रहने पर उच्चतर शैक्षणिक योग्यताधारियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी। यदि सभी सामान हो तो जिसका जन्मतिथि पहले का होगा उसे जन्म के आधार पर प्रथमोक्ता दी जाएगी।
विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक महाविद्यालय में सीटों का बटवारा एवं उसके विरुद्ध नामांकन निम्नवत होगा –
भाषा –
- हिंदी /संस्कृत /अरबी /फ़ारसी /उर्दू – 30 %
- अंग्रेजी – 10 %
- जनजातीय /क्षेत्रीय भाषाएँ – 10 %
विज्ञान-
- भौतिकी /गणित – 15 %
- रसायन /जीव विज्ञान – 15 %
समाज अध्ययन –
- इतिहास /भूगोल /नागरिक शास्त्र /अर्थशास्त्र /वाणिज्य – 20 %
नामांकन शुल्क –
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 3000
- ST /SC से – ₹ 1000
शिक्षण शुल्क –
- शिक्षण शुल्क – ₹ 200 / प्रतिमाह
- क्रीड़ा शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- कॉमन रूम शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- बिजली बिल एवं अन्य शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- महाविद्यालय विकास कोष – ₹ 1000 / पुरे प्रशिक्षण अवधि के लिए
प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात परीक्षा शुल्क –
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 1500
- ST /SC से – ₹ 500
आरक्षण –
महत्वपूर्ण बिंदुएं –
- चयनित आवेदकों की सूचि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया जायेगा।
- चयनित आवेदकों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए काउन्सलिंग दिनांक वेबसाइट तथा समाचारपत्रों पर प्रकाशित किया जायेगा।
- काउन्सलिंग के बाद मेधा सूचि वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
- चयनित आवेदकों के मोबाईल पर समबंन्धित संसथान द्वारा जायेगा।
- विभागीय पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के अनुसार चयनित पुरुष आवेदकों को राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों ,में समिति द्वारा महाविद्यालय का आवंटन किया जायेगा एवं समिति का निर्णय अंतिमवन सर्वमान्य होगा।
- किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों का महाविद्यालय परिवर्तित नहीं किये जायेगा।
निष्कर्ष –
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।