झारखण्ड दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन |
Table of Contents
झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2017-2019 –
झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल ,राँची के विज्ञप्ति संख्या – 01/2020 द्वारा सुचना निकली गयी है की दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2017-2019 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल ,राँची के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों /बुंडू /सिमडेगा तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / डायट रातु ,राँची में नामाँकन के लिए योग्य एवं पात्रता रखने वाले छात्र /छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Primary Teacher Training College List –
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,बुंडू,राँची /केवल पुरुषों के लिए – 50
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,सिमडेगा /केवल पुरुषों के लिए – 100
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / डायट रातु ,राँची – 60
Jharkhand Primary Teacher Training Application
शैक्षणिक योग्यता –
- विभागीय पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के क्रम में संशोधित विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के द्वारा दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /परिषद् से उच्च माध्यमिक परीक्षा /इंटरमीडियट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50 % अंकों से उत्तीर्ण तथा अनुसूचित जाति /जनजाति ,पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग कोटि के लिए 45 % अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवासीय –
आयु सीमा –
Jharkhand Primary Teacher Training Application –
- Online Application Starting Date – 01/08/2020
- Closing Date of Online Application – 31/08/2020 / Date May be Extend/ Change
Jharkhand Primary Teacher Training Application Online Application Process –
- आप इस वेबसाइट http://rddescdranchi.com/ पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।
- आप जैसे ही इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा जायेगा ,आप मांगी गयी जानकारी वहां पर भरकर अपना रजिस्ट्रशन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रशन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सारी जानकारी सही -सही भरकर अपना आवेदन भर सकते हैं।
- सीधे आवेदन भरने के लिए http://rddescdranchi.com/ इस लिंक पर क्लिक करें।
Online Application Fee –
- Bank Of India के विकास भवन शाखा ,राँची के खाता संख्या – 496610210000313, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल ,राँची के नाम पर है।
- REGIONAL DY. DIRECTOR OF EDUCATION , SOUTH CHHOTANAGPUR DIVISION,RANCHI,IFSC CODE-BKID0004966
- चालान की रसीद वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन को अस्वीकार कर दिया जायेगा।
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS – ₹ 100*
- ST / SC – ₹ 30*
चयन प्रक्रिया –
- मैट्रिक /इंटर /स्नातक /स्नातक ऑनर्स /स्नातकोतर परीक्षा में प्राप्त अंको के प्रतिशत का अनुसार अंक दिए जायेंगे।
मैट्रिक –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
इंटर / उच्च माध्यमिक /+2 –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
स्नातक पास कोर्स –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
स्नातक प्रतिष्ठा / ऑनर्स –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 10 अंक
- 60 % से 65 % तक – 11 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 12 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 13 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 14 अंक
- 80 % से अधिक – 15 अंक
स्नातकोतर / MA –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
अतिरिक्त योग्यता पर भी मेधांक प्रदान किया जायेगा –
- NCC / B सर्टिफिकेट – 2 अंक
- NCC / C सर्टिफिकेट – 3 अंक
- खेलकूद जिसमे राज्य का प्रतिनिधितव किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 3 अंक
- खेलकूद जिसमे देश का प्रतिनिधितव किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 5 अंक
कुल मेधांक समान रहने पर उच्चतर शैक्षणिक योग्यताधारियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी। यदि सभी सामान हो तो जिसका जन्मतिथि पहले का होगा उसे जन्म के आधार पर प्रथमोक्ता दी जाएगी।
विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक महाविद्यालय में सीटों का बटवारा एवं उसके विरुद्ध नामांकन निम्नवत होगा –
भाषा –
- हिंदी /संस्कृत /अरबी /फ़ारसी /उर्दू – 30 %
- अंग्रेजी – 10 %
- जनजातीय /क्षेत्रीय भाषाएँ – 10 %
विज्ञान-
- भौतिकी /गणित – 15 %
- रसायन /जीव विज्ञान – 15 %
समाज अध्ययन –
- इतिहास /भूगोल /नागरिक शास्त्र /अर्थशास्त्र /वाणिज्य – 20 %
नामांकन शुल्क –
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 3000
- ST /SC से – ₹ 1000
शिक्षण शुल्क –
- शिक्षण शुल्क – ₹ 200 / प्रतिमाह
- क्रीड़ा शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- कॉमन रूम शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- बिजली बिल एवं अन्य शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- महाविद्यालय विकास कोष – ₹ 1000 / पुरे प्रशिक्षण अवधि के लिए
प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात परीक्षा शुल्क –
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 1500
- ST /SC से – ₹ 500
आरक्षण –
महत्वपूर्ण बिंदुएं –
- चयनित आवेदकों की सूचि http://rddescdranchi.com/ में तथा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल ,राँची एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया जायेगा।
- चयनित आवेदकों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए काउन्सलिंग दिनांक वेबसाइट तथा समाचारपत्रों पर प्रकाशित किया जायेगा।
- काउन्सलिंग के बाद मेधा सूचि वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
- चयनित आवेदकों के मोबाईल पर समबंन्धित संसथान द्वारा जायेगा।
- विभागीय पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के अनुसार चयनित पुरुष आवेदकों को राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,बुंडू,राँची/राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,सिमडेगा के लिए 1:2 के क्रम में समिति द्वारा महाविद्यालय का आवंटन किया जायेगा एवं समिति का निर्णय अंतिमवन सर्वमान्य होगा।
- किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों का महाविद्यालय परिवर्तित नहीं किये जायेगा।