UG – PG का Registration Slip Download | Chancellor Portal Forgot Password कैसे करें

5/5 - (2 votes)

Chancellor Portal Registration Slip :- अगर आप झारखंड के किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप जानते होंगे उसके लिए आप Chancellor Portal से Online Form Apply किए होंगे और उसी के द्वारा आपका आपकी कॉलेज में या यूनिवर्सिटी में आप का Admission हुआ है।

Chancellor Portal से UG - PG का Registration Slip Download
Chancellor Portal से UG – PG का Registration Slip Download

अब लगभग सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के सभी बच्चों का Registration हो चुका है और Registration Slip, Chancellor Portal से Online आप डाउनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं।

Read More –

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि – Jharkhand Chancellor Portal क्या है?, UG – PG Chancellor Portal  Registration Slip कैसे डाउनलोड करें?, अगर आप Jharkhand Chancellor Portal का Password भूल चुके हैं तो उसको कैसे दोबारा Forgot Password कर Reset कर सकते हैं।

Chancellor Portal क्या है? | Chancellor Portal Registration Slip

यह Portal झारखंड के सभी यूनिवर्सिटी का एक Integrated Portal है, इसी पोर्टल के माध्यम से अब झारखंड के सभी यूनिवर्सिटी के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन की ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए जाते हैं ।

इसी पोर्टल की एप्लीकेशन फॉर्म के द्वारा बच्चों का एडमिशन कॉलेज में होता है। इस पोर्टल की आने से बच्चों को अब एडमिशन के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर फॉर्म भरना नहीं पड़ता है, बल्कि अब वह घर से ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर पातें हैं।

Read More –

इस पोर्टल के आने से बच्चों को बहुत ही ज्यादा सहूलियत हुई है और इसी पोर्टल के द्वारा बच्चों के रजिस्ट्रेशन स्लिप को भी उन तक ऑनलाइन पहुंचाया जाता है।

UG – PG Registration Slip कैसे डाउनलोड करें?

Jharkhand Chancellor Portal Official Website-

Jharkhand Chancellor Portal Registration Slip डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले Jharkhand Chancellor Portal की ऑफिस से Website को ओपन करें। Click Here 
  • Login Section में अपना User id और Password भर दें। 
  • फिर Captcha Code को Enter करें और Login  पर Click करें।
  • अब आपके सामने आपका Dashboard Open हो जाएगा यहां पर आप अपनी सारी जानकारियां देख सकते हैं।
  • आपको Page को निचे Side Scroll करना है।  फिर 

    If your registration number has been generate by university Click Here

      पर Click करें।

  • उसके बाद उस स्टूडेंट्स जुड़ी हुई सारी जानकारियां आपको दिखाई देंगे।
  • अब Right Side ऊपर में दो Option दिख रहे हैं
  1. Created Profiles 
  2. Applications  
  •  अब  Applications पर Click  करना है।  
  • यहां पर आप Application No., यूनिवर्सिटी का नाम, कॉलेज का नाम, कोर्स का नाम, Session, Registration Year, Registration No., रोल नंबर, मोबाइल नंबर, Student का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कैटेगरी और email id को देख सकते हैं।
  • Registration Slip को डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर के सामने दिख रहे – नीले रंग से Registration Slip लिखे हुए बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका Registration Slip आपके सामने Open हो जाएगा,उसको आप pdf में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
~~Video के माध्यम से जानने के लिए इस विडियो को जरूर देखें ~~

Chancellor Portal से UG - PG का Registration Slip Download कैसे करें
Chancellor Portal से UG – PG का Registration Slip Download कैसे करें


~~Video के माध्यम से जानने के लिए इस विडियो को जरूर देखें ~~

 

Jharkhand Chancellor Portal का Password भूल गए हैं तो क्या करें?

अगर आप Jharkhand Chancellor Portal का Password भूल गए हैं तो Forgot Password करना होगा कैसे करना है नीचे देखें

  • सबसे पहले Jharkhand Chancellor Portal की ऑफिस से Website को Open करें। Click Here 
  • Login Section के नीचे दिख रहे Forgot Password के Link पर Click करें.
  • फिर Forgot Password Section का एक फोटो पेज दिख रहा होगा यहां पर आप यूजर id या मोबाइल नंबर से अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं ।
  • आप इन दोनों में से किसी एक को Select करें।
  • यूजर id या मोबाइल नंबर को डालने के बाद Captcha Code को Enter करें फिर सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल id और मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उसको OTP को बॉक्स पर Enter कर सबमिट पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक New Page Open हो जाएगा जिसमें आपको नया पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा, आपको नया पासवर्ड बनाना है उसको दोबारा कंफर्म करना है फिर आपको Submit पर क्लिक कर देना है। 
  • इस तरीके से आप भूल हुवे पासवर्ड को दोबारा आसानी से Reset कर सकते हैं.

इसके बाद आप Jharkhand Chancellor Portal पर आसानी से Login होकर अपनी सारी Details को देख सकते हैं।

~~Video के माध्यम से जानने के लिए इस विडियो को जरूर देखें ~~

 

निष्कर्ष-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि- Jharkhand Chancellor Portal क्या है?, UG – PG Registration Slip कैसे डाउनलोड करें? और Jharkhand Chancellor Portal का Password भूल गए हैं तो Forgot Password कैसे करना है?

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
 
Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment