CM Support App Registration Process And Download Link 2022

CM Support App – Registration process, CM Support App Downloading Link, Official Website, Registration for Free Petrol, Jharkhand CM Support App.

CM Support App Registration Process :- Jharkhand के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) CM Support App के माध्यम से झारखण्ड के लोगों को ₹25 प्रति लिटर Subsidy देने की घोषणा किया है। झारखण्ड के राशन कार्ड धारियों को 1 महीने में 10 लिटर पेट्रोल पर ₹25 प्रति लिटर Subsidy CM Support App के द्वारा दिया जायेगा। इस योजना की विधिवत शुरुवात 26 जनवरी 2022 को होगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (National Food Security Act -NFSA)  एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme -JSFSS) के तहत लाभुकों को उनके Two Wheeler’s गाड़ियों (जैसे – Motorcycle, Scooty आदि) के लिए “पेट्रोल सब्सिडी योजना” (Petrol Subsidy Scheme) के तहत ये लाभ मिलेगा।

आज के इस Article में हम जानेंगे कि –

  • CM Support App क्या है ?
  • CM Support App Registration Process ?
  • CM Support App का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

CM Support App क्या है ?

CM Support App एक Jharkhand Government का Petrol Subsidy Scheme है, जिसके तहत झारखंड राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को पेट्रोल की खरीद पर ₹25 प्रति लीटर दर से कुल 10 लिटर पर Subsidy दी जाएगी।

Name OF OrganisationJharkhand Govt
CategorySarkari Yojana
ArticleCM Support App Registration Process And Download Link
Lunching Date19 January 2022
Benefits ₹25/Litter Petrol up to 10 Litter/Months
Official AppCM Supports App
App Downloading LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

दो पहिया (Two Wheeler’s ) वाहन चालक हर महीने में अधिकतम 10 Litres तक की Petrol खरीद पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं यानी आप एक Ration Card के जरिए 10 Liters तक का पेट्रोल में ₹25 Per Liters यानी ₹250 का छूट प्राप्त कर सकते हैं।

आप जब भी अपनी गाड़ी में Petrol भरवाएंगे तो आपको उस समय Petrol Pump में पैसा देना होगा, लेकिन जो भी आप पैसा देंगे तो वो Subsidy का पैसा आपके Bank Account में DBT (Direct Benefits Transfer) से भेज दिया जाएगा। 

CM Support App कब Launch हुआ ?

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Government) ने प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में विभागीय मंत्रियों की उपस्थिति Petrol Subsidy Scheme के निबंधन के लिए में दिनांक 19 जनवरी 2022 को CM Support App को Launch किया।

CM Support App को अभी सार्वजनिक तौर से जारी नहीं किया गया है, यह अभी Testing में ही है इसे 26 जनवरी 2022 के बाद सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।

CM Suuport App पर Registration कैसे करें ?

निचे दिए गए Process को Follow कर आप बहुत ही आसनी से Cm Support App पर Registration कर सकते हैं :-

Official Website पर Registration Process

Open

Steps :-

  • सबसे पहले Google में जाकर JSFSS Search करें ।
  • Jharkhand Ration Card Management System के Official Website को Open करें ।
  • अब Ration Card Management System का Home Page Open जाएगा।
  • आपको 4 Option दिखाई देगा –
    1. Register to apply for Ration card
    2. Already Registered
    3. Official Login
    4. Cardholder Login
    5. Check Application Status
Cm Support App Registration And Download
  • अब आपको Cardholder Login पर Click करना है।
  • अब एक New Page Open हो जाएगा।
  • जिसमें आपको ये Details भरना होगा :-
    • Ration Card No
    • Card type ( PH/AAY/WHITE/GREEN )
    • Password ( Last 8 digits of Aadhar No of Head of Family )*
CM Support App Registration
  • ये सारी चीज़े भरने के बाद आप Login पर Click करें।
  • इसके बाद Dashboard आपके सामने Open हो जायेगा।
CM Support App Registration
  • Update Vehicle Details पर Click करें।
  • उसके मांगी जा रही सभी जानकारियों को भर दें।
  • Member Select करें।
  • Aadhaar No डालकर Verify पर Click करें।
CM Support App Reg
  • एक New Page Open होगा।
Vehicle Registration
  • Member Select करें।
  • Get OTP पर Click करें। ( Registered Mobile No पर OTP आएगी। )
  • Vehicle No. को Enter करें।
  • Vehicle Owner Name को Enter करें।
  • Vehicle Owners Father Name को Enter करें।
  • Driving Licence No. ( DL No. ) को Enter करें।
  • OTP को Enter करें।
  • Check Box पर करें।
  • Update Vehicle No. पर Click करें।
  • Successfully Registered हो जायेगा।

CM SUPPORTS App पर Account Register कैसे करें :-

यहाँ दिए गए Process से CM Support App पर Register कर सकते हैं :-

Step –

Open

cm supports app registration process
  • सबसे पहले Cm Support App को Download करें।
  • उसको Open कर अपना Ration Card Number और Aadhaar Card Number को डालना होगा।
  • फिर Submit पर Click करना होगा।
  • आपके Ration Card से जुड़े Register Mobile Number पर एक OTP आएगा।
  • OTP Verify होने के बाद आवेदक अपने Ration Card में Name Choose करना होगा।
Cm supports app registration process
  • उसके बाद अपना Two Wheeler’s के Number डालें ।
  • फिर Driving Licence Number को डालें।
  • साथ ही मांगी गयी सभी Details को भरें।
  • फिर Submit Button पर Click करें।
  • Submit होने के बाद Cm Support App पर Account Create हो जाएगा।

आपका Login I’d अपका Ration Card Number तथा Password अपके परिवार के मुखिया के Aadhaar Card Number का Last 8 Digit होगा।

Login Id & Password

Vehicle Verification कैसे होगा

  • Vehicle Number को DTO के Login में भेजा जाएगा, जिसे DTO द्वारा Verify किया जायेगा।
  • Verify के बाद इस List को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) के Login में भेज दिया जाएगा।

CM Support App का लाभ किसे मिलेगा ?

  1. Candidate को झारखंड राज्य के National Food Security Act (NFSA) अथवा Jharkhand State Food Security Scheme (JSFSS) का राशन कार्डधारी होना चाहिए।
  2. Ration Card में परिवार के सभी सदस्यों का Verified Aadhaar Card Number अंकित होना चाहिए।
  3. Candidate के Aadhaar से लिंक Bank Account Number एवं Mobile Number बिलकुल Up To Dates होना चाहिए।
  4. Candidate के Two Wheeler’s का Registration उसी Candidate के नाम से ही होना चाहिए।
  5. Candidate का Valid Driving Licence होना चाहिए।
  6. Candidate का Two Wheeler Bikes झारखण्ड राज्य में Register होना चाहिए।
https://youtu.be/Mn_kZe1h7_I

Cm Support Petrol Subsidy का पैसा कैसे मिलेगा ?

सब्सिडी का पैसे DBT के जरिये राशन कार्ड से लिंक Account No / खाते में भेजा जायेगा। इस तरह Petrol Subsidy योजना का पैसा आप प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस Article में हमने जाना कि – CM Support App क्या है और कब Launch हुआ ?, इस App में Registration कैसे करें ?, CM Support App में कैसे Register करें ?, CM Support App का लाभ किसे मिलेगा ? तथा तथा इसके अलावे और भी बहुत सारी जानकारियाँ जो आपके लिए Helpful साबित होंगी।

आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमें Comments में या Instagram में भी बता सकते हैं। इसके अलावे कोई सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो Comments में बता सकते हैं।

FAQs

CM Support App क्या है ?

ये झारखंड सरकार द्वारा ज़ारी किया गया एक App है जिसमें Petrol का Subsidy मिलेगा।

CM Support App कब Launch हुआ ?

इसको 19 जनवरी 2022 को झारखंड में Launch किया गया।

CM Supports App का लाभ किसे मिलेगा ?

जिनका झारखण्ड Ration Card, Aadhaar Card, Bank Passbook, Two Wheelers तथा Driving Licence होना चाहिए।

“झारखंड पेट्रोल योजना” (Jharkhand Petrol Scheme) की Official Website और Mobile App क्या है ?

Official Website Name – www.jsfss.jharkhand.gov.in
Mobile App – CM Supports App

10 Liter पर Jharkhand Petrol Scheme का मूल्य कितना है ?

झारखंड पेट्रोल योजना (Jharkhand Petrol Scheme) की कीमत ₹25 Per Liters यानि पूरे महीने में अधिकतम 10 Liters का ₹250 Bank Account में DBT कर दिया जायेगा।

1 thought on “CM Support App Registration Process And Download Link 2022”

Leave a comment