25 January को राष्ट्रीय मतदाता दिवस ( National Voters Day) के अवसर पर भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) (ECI) ने Digital Voter ID Card की सुविधा शुरू की।
इसे Electronic Electoral Photo Identity Card (e-EPIC) कहा जाता है। अब Digital Voter Id Card को Online आसानी से Download किया जा सकता है।
आइये जानते हैं कि Digital Voter ID Card क्या होता है? या e-EPIC क्या है? Online e-EPIC कैसे Download करें ?
Table of Contents
क्या है Digital Voter ID Card ?
यह Digital Voter ID Card आपको Online एक Portable Documents Formats (PDF) में Available होगा। Electronic Electoral Photo Identity Card (e-EPIC) भी एक E – Aadhaar की तरह ही है। इसे सिर्फ और सिर्फ Print किया जा सकता है , Edit नहीं किया जा सकता है।
e-EPIC ने पहले दो चरणों में शुरू की । पहले चरण में 25 से 31 January तक तथा दूसरे चरण 1 February से। यानी पहले चरण में जिन्होंने पंजीकरण किया है वे 25 से 31 जनवरी एवं दुसरे चरण वाले 1 फरवरी से Digital Voter ID Card को Online Download कर सकते हैं।
सभी नए मतदाता जिन्होंने Voter ID Card के लिए Application Form भरा है और Form – 6 में अपने Mobile Number Register किए हैं, वे केवल अपने Mobile Number में आए One Time Password (OTP) को verify करके e-EPIC Download कर सकेंगे।
Mobile Number बिल्कुल Unique होने चाहिए और पहले ECI की Voter List में Register नहीं होने चाहिए।
अब वोटर कार्ड हुआ डिजिटल। EPIC is now available on your mobile and all your other digital devices. In the 1st phase, till 31st January, available to newly registered electors. From 1st February , this will be available to all Electors. @ECISVEEP #NationalVotersDay pic.twitter.com/JHaP5PHYk0
— Rajiv kumar (@rajivkumarec) January 25, 2021
Election Commission of India (ECI) के अनुसार दूसरा चरण 1 February से शुरू हो गया है । यह आम मतदाताओं के लिए खुला जिन लोगों ने अपने Mobile Number Link किए हैं वे अपना e – EPIC को e Voter की वेेेेबसाइट से Download कर सकते हैं।
इसके अलावा, जिन लोगों के Voter ID Card गुम या खो गए हैं वे लोग Free में Duplicate Voter ID Card को Online Download कर सकेंगे। वर्तमान समय में, इसके लिए Only ₹25 का मामूली सा शुल्क लिया जाता है।
e-EPIC की शुरुआत कब की गई थी ?
25 जनवरी, 1950 को गठित चुनाव आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को Digital Voter ID Card या e-EPIC की शुरुआत की गई है।
To register as an elector visit: https://t.co/yqjU7fe5n3 or use Voter Helpline App#GoRegister #NoVoterToBeLeftBehind #ECI #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/F8pn0BwaCT
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) February 12, 2021
Digital Voter ID Card कैसे Download कर सकते हैं?
Digital Voter ID Card Download करने के आसान तरीके-
Steps :-
- सबसे पहले आपको Voter Portal के Official Website पर जाना पड़ेगा। Click Here
- इसमें जा के अपना Account बनाने के बाद log in करें। “e – EPIC Download ” के मेन्यू पर जाएं।
- अपना e -EPIC Number or Reference Number डालें। ठीक उसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा।
- इसके बाद आप “”e – EPIC Download” पर click करें।
- यदि Voter Card पर Register Mobile Number अलग है तो आपको Voter ID Card Download करने के लिए Know Your Customer (KYC) की Process complete करना पड़ेगा ।
- KYC के जरिए Mobile Number Update करने के बाद आप Digital Voter ID Card Download कर सकते हैं।
- यदि आपका EPIC खो गया हो तो आप इसके लिए इस Link पर जाकर Check कर सकते हैं।
क्या Apps के द्वारा e-EPIC को Download कर सकते हैं ?
जी हां, आप Voter ID Card की Digital Copy के लिए HelpLine App से भी Download कर सकते हैं यानी आप Voter ID के Application की मदद से भी इसे आप आसानी से download कर सकते हैं।
Digital Voter ID Card को Voter Mobile Application से भी Genrate किया जा सकता है, जिसे आप बिलकुल आसानी से Google Play Store से Download कर सकते हैं ।
Voter ID Card के Digitization का हमारे देश के पांच ऐसे राज्यों जैसे – असम ( Assam ) , केरल ( Kerala ) , पुडुचेरी ( Puducherry / Pondicherry), तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) और पश्चिम बंगाल West Bengal) में आने वाले चुनावों में एक विशेष महत्व होगा।
निष्कर्ष-
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।