E-Kalyan Scholarship Status Check 2023 Check Now

E-kalyan Scholarship Status Check 2023 :- अगर आपने e-kalyan Portal से Jharkhand Post Metric Scholarship के लिए Form Apply किया है। तो अब आपके Form का Verification और Approved हो रहा है जिनके Application Form में किसी भी तरह का गलती है उन्हें सुधार करने का मौका दिया जा रहा है।

अगर किसी Candidate ने पूरे Documents अपलोड नहीं किए हैं या फिर सही Document अपलोड नहीं किया है । बैंक खाते में आधार लिंक नहीं है तो उन्हें उन सभी Details को सुधार करने का मौका दिया जा रहा है। अगर आप उन्हें नहीं सुधारते हैं तो आपका Scholarship का Form Rejected कर दिया जाएगा और आपको पैसा आपके खाते में नहीं मिलेगा।

आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं –

  • आप कैसे E-kalyan Scholarship Status Check कर सकते हैं?
  • आपका Scholarship का Form सही है या नहीं?
  • Important Links

Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2023 Details

Name Of OrganisationJharkhand Welfare Department
CategoryScholarship
ArticleE-kalyan Scholarship Status Check 2023
ClassPost-Matric
StateJharkhand
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://ekalyan.cgg.gov.in/
TelegramClick Here
Get Free Job Notifications

Jharkhand e Kalyan Post Metric Scholarship के लिए Online Application apply किए गए हैं यह Scholarship Form E-Kalyan Portal पर भरे गए हैं।

अगर आपने भी इसके लिए फॉर्म भरा है तो अब आप Application Status Check कर सकते हैं और अगर कुछ आपको Documents Upload करने को कहा जा रहा है तो उसे अपलोड कर अपने Scholarship Application Form को Reject होने से बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

E-kalyan Scholarship Important Documents

Post Matric Scholarship Online Application के लिए आपको इन Documents की जरूरत पड़ती है:-

Sl No.Documents
1Photo
2Signature
3Previous Year Marksheet
4Bonafiede Certificate
5Caste Certificate
6Residence Certificate
7Income Certificate
8Bank Passbook

Online E-Kalyan Scholarship Status Check

Online Application Status e-kalyan Portal से Check किया जा सकता है। नीचे Checking Process दिया गया है ।

Checking Process:-

  • e-kalyan Portal को Open करें।
  • Services Option पर Click करें।
  • Student’s Login / Registration पर Click करें।
    • Student Name
    • Mobile No
    • Email
  • किसी एक Option पर Click करें।
  • User ID और Password को Enter करें।
  • Login पर Click करें।
  • Email ID या Mobile No. को User ID के रूप में Use कर सकते हैं।
  • Dashboard Open होगा ,जहाँ पर सभी Details दिखाई देगा।
  • Application Status पर Click करें।
  • Academic Year Select करने पर Applicant Details दिखाई देगा।
  • Application Status
  • Uploaded Documents Show करेगा।
  • Application Status Section में ही आपके Application से Related सारी जानकारियां दी रहती हैं।
  • कुछ गलती होने पर उसे सुधार करने का Process और Date दिया रहता है।

इसे भी पढ़े –

e-kalyan Payment Status Check

Online Portal पर Payment Details Check कर सकते हैं।

Checking Process:-

  • e-kalyan Portal को Open करें।
  • Student’s Login पर Click करें।
  • User ID और Password को Enter करें।
  • Email ID या Mobile No. को User ID के रूप में Use कर सकते हैं।
  • Login करने के बाद Academic Year को Select करें।
    Year Select करने पर Applicant Details दिखाई देगा।
  • Application Status Section में ही Payment Details देखने को मिलता है।
  • Credited Date
  • Bank Name
  • Account No.
  • Amount
  • सारे Details देखने को मिलता है।

e-kalyan Scholarship Online Correction Process

  • Income, Cast & Residence Certificate या किसी Document में गलती हो।
  • तो उसे Upload करें और Submit करें।
  • Bank Account में UIDAI No. Link करने के जाने पर Bank में जाकर Aadhaar Seeding करायें।

E-Kalyan scholarship Important links:-

RegistrationClick Here
LoginClick Here
Application Status CheckClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
https://youtu.be/wTXkVKMkbU4

Conclusion :-

आज के इस Article में हम आपको बताया कि e-kalyan Scholarship Application Status और Payment Details को Check करें और कैसे Correction करें। आज की जानकारी कैसी लगी आप हमें प्रतिक्रिया भेज कर बता सकते हैं।

आप हमारे साथ Facebook, Twitter और YouTube Channel पर भी जुड़ सकते हैं। अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो Comment में या Instagram पर भी बता सकते हैं।

FAQs:-

e Kalyan Portal का Official Website क्या है?

E Kalyan Jharkhand Form Apply कैसे करें?

Jharkhand e Kalyan Portal पर जाकर Registration कर Login करने के बाद Online Form को Apply कर सकते हैं।

e Kalyan Jharkhand Scholarship Status Check Link?

https://ekalyan.cgg.gov.in/studentLogin.do

e Kalyan Scholarship कौन Apply कर सकते हैं?

झारखण्ड के वैसे छात्र/छात्राएं जो पोस्ट मैट्रिक अर्थात 10th के बाद इण्टर/इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में पढ़ाई कर रहे छात्र e Kalyan Jharkhand Portal से Online Apply कर सकते हैं।

Jharkhand E Kalyan Scholarship क्या है?

Jharkhand Post Matric Scholarship Scheme/झारखण्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत झारखण्ड में एवं राज्य के बाहर पढ़ रहे छात्रों को Scholarship प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं।

Leave a comment

Get Free Job & Education Updates