How to Earn Money Online in Hindi 2023 Best Earning Tips

Best Way to Make Money Online, How to Earn Money Online, Online Work at Home, How to Make Money Online Fast, How to Earn Money Online Without Investment, Top Best Ways How to Earn Money Online in Hindi 2023, Make Money idea and Tips in Hindi, Top Best Ways How to Earn Money Online in English 2023, How to Earn Money Online in English 2023, How to Earn Money Online in Hindi 2023, Online Paisa Kaise Kamaye, Free me Paise Kaise Kamaye.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

How to Earn Money Online in Hindi 2023:- आज के इस Social Media युग में हर कोई Internet का Use करता है लेकिन अगर थोड़ा सा ध्यान दें तो Earn Money Online भी कर सकते हैं. अपने खाली समय को अधिकतर लोग Social Media या इधर – उधर की Video देखकर बिताया करते हैं। जैसे – Video Game, Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, YouTube, WhatsApp तथा अन्य सारी Social Sites में अपना Time Pass किया करते हैं। Jio के आने के बाद तो लगभग सभी के हाथों में Smartphones आ चुके हैं और सभी Internet की दुनिया से परिचित हो गए हैं.

आप Internet को सिर्फ जानकारीयों का जरिया ही नहीं बल्कि कमाई यानि Online Earning / Earn Money Online का भी जरिया भी बना सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग Online Earning Money, Internet Se Paisa kaise Kamane ? के रास्ते तलाशते रहते हैं, ऐसे में Internet के जरिए आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने / Online Earning का अच्छा मौका है।

आज के इस Article में हम जानेंगे कि – 

  • How to Earn Money Online in Hindi 2023
  • 10 Best Ways Earn Money Online Apply
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  • Internet से पैसे कैसे कमायें ?
  • Mobile से पैसे कैसे कमायें ?

Contents

How to Earn Money Online in Hindi 2023 (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इन हिंदी 2022)

आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में या फिर कोरोना काल के समय से लोगों का खाना-पीना- जीना यानि रहन-सहन बदल गया। अब हर कोई चाह रहा है कि वह कैसे अपने घर पर बैठे- बैठे कुछ पैसा कमा सके जिससे कि उसका रोजमर्रा की जिन्दगी अच्छा से चल सके। 

दुनिया में बहुत सारे तरीके हैं Online Earning का लेकिन इसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा। आज Earn Money Idea From Home in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगें जिससे पढ़कर आप आसानी से Online Earning / Earn Money Online कर सकते हैं। यानि हम आपको वैसे तरीके बताने वाले हैं जिसमें बहुत कम समय में घर बैठे अपने Mobile से या Laptop से लाखों रुपये कमा सकते हैं।

10 Best Ways Earn Money Online in 2023 (ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 बेहतरीन तरीके) 

 आज हम आपको 10 वैसे तरीके बता रहे हैं जिन से आप घर बैठे बस कुछ ही घण्टे काम कर के लाखों रुपये कमा सकते हैं , बस आपको तरीके जानने होंगे और उन तरीकों पर Dedicated होकर काम करना होगा। तो चलिए जानते हैं – 10 Best Ways Earn Money Online in 2023.

1. Freelancing Earn Money Online

How to Become Freelancing in Hindi :- किसी व्यक्ति की Talent या Skill के बदले में जो पैसा मिलता है, वही Freelancing कहलाता है और जो लोग Broker का काम करते हैं, उनको Freelancer कहते हैं। यानि दूसरे शब्दों में कहें तो अपने हुनर से काम करना और Earn Money Online / पैसे कमना ही Freelancing है और जो लोग ये मौका दिलाते हैं वे लोग Freelancer कहलाते हैं। 

Freelancing के द्वारा आप Part Time Job या Full Time Job कर सकते हैं, इसमें आपके Skill के हिसाब से पैसा मिलता है। आपका जो भी Skill या Talent आपको उस हिसाब से पैसे दिये जाते हैं हर क्षेत्र का अलग – अलग Rate है , आप Freelancing Websites में जाकर अपना Registration कर सकते हैं, जिससे Freelancing & Freelancer दोनों ही इसमें Register कर सकते हैं। 

Freelancing Websites जिसमें आप Register कर सकते हैं :-

SL No.NameWebsite
1Freelancerhttps://www.freelancer.com/ 
2Upworkhttps://www.upwork.com/
3Toptalhttps://www.toptal.com/
4People Per Hourhttps://www.peopleperhour.com/
5Fiverrhttps://www.fiverr.com/

Freelancing Website में Register करने से लोगों को एक – दुसरे को खोजने में आसानी होती है। जैसे – जैसे आप अच्छा काम करते जाएंगे, वैसे – वैसे लोगों के अच्छे Reviews आपको मिलते जाएंगे इससे ये होगा कि लोग आपके काम को पसन्द करेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलता जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें :-

Freelancing में आने वाले कुछ Job के नाम :- 

Web DeveloperEditing
Graphics Designer Tutor
Social Media SpecialistWriter
Accountant Marketing Specialist
Web Designer Financial Consultant
Videographer Business Consultant 

2. Affiliate Marketing Earn Money Online

How to Become Affiliate Marketing in Hindi :- Affiliate Marketing को आसान भाषा से कहें तो आप किसी व्यक्ति या किसी कम्पनी के साथ जुड़कर उसके Product को Advertisement or Selling करते हैं। आप उस Product or Service को Online or Social Sites से भी Promote कर अच्छा खासा Revenues Earn/ Earn Money Online कर सकते हैं। Affiliate Marketing एक Online Business or Online Marketing की तरह है जिसमें आपके पास अपना कोई भी Product Available न होकर भी आप बहुत बड़ा Business शुरू कर सकते हैं।

आप अपनी Website, YouTube Channel , Telegram Channel / Group , Facebook Pages , Instagram Account / Pages , Twitter, LinkedIn आदि से भी Affiliate Marketing कर Earn Money Online कर सकते हैं। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सीमित समय अवधि (Limit Time Period) में Social Media के द्वारा ही पहुंचा सकते हैं।

आप अगर एक बार Affiliate Marketing से Earn Money Online सीख जाते हैं तो आप Affiliate Marketing से ही हर महीने लगभग ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं।

TechRanchi.in

Affiliate Marketing में आने वाले कुछ Affiliate Marketing Network के नाम :-

NameWebsite
Amazon Affiliate Program https://affiliate-program.amazon.in/
Flipkart Affiliate Programhttps://affiliate.flipkart.com/
Hostinger Affiliate Programhttps://www.hostinger.in/affiliates
GoDaddy Affiliate Program https://in.godaddy.com/affiliate-programs
eBay Affiliate Programhttps://partnernetwork.ebay.com/

3. Forex Trading / Stock Market Earn Money Online

What is Forex Trading/Stock Market in Hindi :- Forex Trading का मतलब होता है For – Foreign और Ex – Exchange यानि Foreign Exchange होता है। इसमें विदेशी मुद्रा व्यापार या विदेशी मुद्रा विनिमय या विदेशी मुद्रा की अदला – बदली का काम होता है। अगर आप Forex Trading में पैसा लगाते हैं तो रिस्क बहुत ही कम है क्योंकि इसमें 1% या 2% ही उतार – चढ़ाव होता है। यही कारण है कि NSE And BSE के पूरे महीने के लेन – देन से कहीं ज्यादा है। Forex Trading में आप अच्छा खासा पैसा के साथ Investment कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं जबकि NSE And BSE में ज्यादा पैसा Invest कर कम लाभ कमा सकते हैं। 

इन्हे भी पढ़ें :-

अक्सर Forign Currency का तुलना American Dollar के साथ करते हैं, जिसके कारण भारतीय मुद्रा (Indian Repuees) को American Dollar में बदलना पड़ता है। बदलने के बाद ही आप दुसरे देश के मुद्रा या अन्य चीज खरीद सकते हैं। अभी Forex Marketing का Total Velue 5 Trillian US Dollars 💵 है।  

Stock Market एक ऐसा बाजार है जिसमें बहुत सारे Companies का शेयर बेचे और खरीदे जाते हैं, किसी का शेयर खरीदना यानि आप उसका Partner बन गए। इसमें कोई बहुत कमा (Earn Money Online) लेते हैं और कोई तो बहुत घाटे में चले जाते हैं।

4. Become Influencer Earn Money Online 

How to become influencer in Hindi :- अगर आपके पास कोई ऐसा Talent है, जिसको लोग पसन्द करके आपको Follow करें यानि आपका Followers बनेंगे तो आप एक Influencer बन सकते हैं। आप चाहे तो इसकी शुरआत Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Blogging, YouTube या अन्य Video Sharing App के माध्यम से कर सकते हैं।

Social Media Influencer किसी Product की Review or Promotion करके अपने Followers में Affiliate Marketing Network के द्वारा बेच सकते हैं, जिससे कि वो कम्पनी आपको आपके हिस्से की पैसा दे देगी। इस काम में आप लाखों रूपये सिर्फ 1 बार में भी कमा / Earn Money Online सकते हैं बस आपके काम करने के तरीके में दम होनी चाहिये।

OkURL की मदद से Free Link Shortener, Bio Page Maker, URL Management Tool, Geo-Targeting, Device Targeting, QR Code Generator, Link Expiration, Password Protected Links आदि चीजों को बिलकुल Free बना सकते हैं।

Open

5. Buying or Selling Domains Earn Money Online

How to Buying / Selling Domains in Hindi :- आप Domain को Sale या Buy करके भी Earn Money Online कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ऐसा Domain Name को खरीदना पड़ेगा जो थोड़ा प्रचलित हो और लोग उसको खरीदना चाहें , जिस तरह लोग Online Blogging कर के या Websites बनाकर पैसे कमा रहे हैं वैसे ही Popular Name या Related Keywords वाले Domain Name की मांग बढ़ रही है। ऐसे में आप वैसे डोमेन नाम को खरीदकर दोबारा बेच कर ऑनलाइन लाखों रुपये कमा / Earn Money Online सकते हैं।

जब आप किसी Domain को खरीदते हैं तो फिर उसे Domain Parking में Listing में लगा दें, जिससे लोगो को वो Domain Selling के लिए Available है ये पता चल सके और आपका Domain बिक सके, जिससे की आपको फ़ायदा हो। इसी तरह आप Domain को Buying And Selling यानि Domain Broker बन कर अच्छा खासा पैसा कमा / Earn Money Online सकते हैं।

अगर आपमें Domain Name के Value को जानते हैं तो आप 1 ही Domain को बेच कर लाखों रुपये 1 मिनट में कमा सकते हैं।

techranchi.in

Internet पर बहुत सारी Websites हैं जहाँ आप Domains की Price Check कर सकते हैं :-

NameWebsite
Hostingerhttps://www.hostinger.in/domain-checker
GoDaddy https://in.godaddy.com/domains/domain-name-search
SiteWorthTraffichttps://www.siteworthtraffic.com/
HugeDomainshttps://www.hugedomains.com/index.cfm
Worth of Websitehttps://worthofwebsite.com/
Namecheaphttps://www.namecheap.com/
Sedohttps://sedo.com/us/

6. Create an Online Course to Earn Money Online

How to Become Course Content in Hindi :- अगर आप किसी Subject,Topic, Work में Experts हैं तो आप आप Online कोर्स बनाकर / Create an Online Course कर उसे Online Sharing करके Make Money Online कर सकते हैं। इसके अलावे आप अपने Course को Online Course वाले Website या Apps में बेचकर भी हजारों रुपये आसानी से कमा / Earn Money Online सकते हैं।   

इन्हे भी पढ़ें :-

एक Popular And Successful Courses बनाने के लिए आप अपने Course को अपने Readers or Audience को ध्यान में रखकर बनाएं साथ ही साथ कुछ New Concept को शामिल कर आप अपने Course को Interesting बना सकें, जिससे कि पढ़ने वाले को अच्छे से समझ में आ सके। आपको Course Reviews भी समय – समय पर करना होगा जिससे आपको पता चल पाएगा कि लोगों की क्या पसन्द है और क्या नापसन्द है। 

आप अपने Online Course को इन Social Sites or Website के माध्यम से Selling कर सकते हैं :-

NameWebsite
Coursify https://coursify.me/
Course Builder https://www.coursebuilder.com.au/
Skill Share https://www.skillshare.com/
Coursera https://www.coursera.org/in
Udemy https://www.udemy.com/

7. Online Live Tutorials Earn Money Online

How Become Online Live Tutorials in Hindi :- आज के Online युग में ज्यादातर लोग Online के माध्यम से ही सिखने का कोशिश करते हैं। जिसका फ़ायदा आप Online Live Tutorials से उठा सकते हैं और इसी से Earn Money Online कर सकते हैं। अगर आप Online पढ़ाने में रूचि रखते हैं तो आप Online Teacher बनकर बहुत सारे पैसे कमा / Earn Money Online सकते हैं।

 यदि आप किसी Subject में Experts हैं तो Online Live Tutorials से आपके लिए तेजी से पैसा कमाने का सही तरीका हो सकता है। अगर आपके पास पहले से कोई Experience है तो आपके पास Students जल्दी आएंगे। साथ ही साथ अगर आपके पढ़ाने का तरीका अगर Unique होगा तो Students अपने आप आपसे जुड़ेंगे और आप एक अच्छा Online Teacher बन सकते हैं। जैसे :- Khan Sir अपने पढ़ाने के तरीके से Students के बिच काफी लोकप्रिय हैं।

आप Online Live Tutorials के द्वारा Students को पढ़ा सकते हैं, क्योंकि बहुत सारे Website या Application अब Online पढ़ाई करवा रहे हैं। जिसमें आप Form Apply करके वहां पढ़ा सकते हैं। इसमें कुछ Online Live Tutorials के List है :-

Online Live Class Website and Apps के नाम :-

NameWebsite
BYJU’Shttps://byjus.com/
Unacademyhttps://unacademy.com/
Vedantuhttps://www.vedantu.com/become-a-teacher

8. Sell Your Stuff Earn Money Online

How to Online Sell Your Stuff in Hindi :- अगर आप अपने घर में उपयोग होने वाले पुराने सामान को बेचना चाहते हैं तो आप उसे आसानी से Online Sell Your Stuff कर सकते हैं। इसमें पुराने T.V, Computer, Laptop, Mobile Phone, CCTV Camera, Camera, Furniture, Designer Handbags, Clothing’s आदि जैसे सामान को बेच सकते हैं। यानि एक तरह से कहें तो आप अपने पुराने जो भी सामान हैं उनको बेचकर भी Online Earning / Earn Money Online कर सकते हैं।

आप Sell Your Stuff को Online विभिन्न Websites के माध्यम से बेच सकते हैं :-

NameWebsite
AmazonClick Here
eBayhttps://www.ebay.com/
Letgohttps://we.letgo.com/
Poshmark https://poshmark.com/
Swappahttps://swappa.com/

9. Review Websites, Apps and software Earn Money Online

How to Become Review Website, Apps & Software in Hindi :- अगर आप Software Engineer हैं या आपको IT Sector (Web Developer) में रूचि है तो आप Review Website, Apps & Software का करके आप अच्छा Earn Money Online कर सकते हैं, क्योंकि अभी बहुत सारे Company अपने बनाए हुए Review Website, Apps & Software करना चाहते हैं।

इन्हे भी पढ़ें :-

जब भी आप उनकी Website, Apps & Software को बारिकी से जांच करेंगे तो आपको कुछ Questions Set दिया जाएगा जिसका Answer आपको बारिकी से देना होगा। अगर आपका Answers or Review अच्छा लगेगा तो आपको Company वाले दुसरे Review Website, Apps & Software करने के लिए Offer करेंगे।

अगर आपको Review Website, Apps & Software से पैसा कमाना है तो आप इन Website पर जा सकते हैं :-  

NameWebsite
User Testing https://www.usertesting.com/
Capterrahttps://www.capterra.com/
Software Advicehttps://www.softwareadvice.com/
Get Apphttps://www.getapp.com/
Technology Advicehttps://technologyadvice.com/

10. Online Survey Earn Money Online

How to Become Online Survey in Hindi :- अगर आप घर बैठे किसी Product का Review करके उसका Merits and Demerits निकालते हैं तो आपको इससे भी मिल सकता है। इसमें आपको वैसे Website में जाना होगा जिसमें किसी Product (Mobile, Laptop, Desktop, Bike, Car etc.) का Online Paid Survey करने को बोला गया है। इस काम को कर के भी आप घर बैठे Earn Money Online कर सकते हैं।

” Note :- आजकल अधिकतर Companies अपने Clients को PayTm or PayPal or Bank Account में Transfer करते हैं। “

Earn Money Online

Online Survey के माध्यम से Company को Data Collect करने में आसानी होती है, और इससे पता चलता है कि उस Product का Feedback कैसा आ रहा है, और तो और Product की Sales and Services को कैसे बेहतर किया जा सके। आज कल इन कामों को करके भी बहुत सारे लोग Earn Money Online ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

बहुत सारे Company अपने Product के बारे में विस्तार से जानने के लिए उसको 3 Type से बांटा है :-

  • Brand Awareness Market Research
  • Product Based Market Research
  • Consumer Insight Market Research

आप इन Best Online Survey Websites पर जाकर Online Survey कर सकते हैं :-

NameWebsite
NeoBux https://www.neobux.com/
Swagbuckshttps://www.swagbucks.com/
iPanelonlinehttps://in.ipanelonline.com/panel/
Opinion Worldhttps://www.opinionworld.in/
ySensehttps://www.ysense.com/

Conclusion 

आज के इस Article में हमने आपको बताया कि – How to Earn Money Online in Hindi 2022 और 10 Best Ways Earn Money Online Apply तथा इसके अलावा अन्य जानकारी जो आप के लिये Helpful हो, इन जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं। आपको ये सारी जानकारियां कैसी लगी Comment या Instagram में लिखकर हमें बताएं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे Social Media में भी जुड़कर दे सकते हैं, आपके सुझाव पर हम विचार करेंगे। नीचे दिए गए Social Media को Follow करें।

FAQs

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

अगर आप Earn Money Online करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत सारे तरीके हैं जिसमें से कुछ का नाम है – YouTube, Freelancing, Affiliate Marketing, Blogging, FB, Insta, Review Website, Apps & Software.

मोबाईल फोन से पैसा कैसे कमाएं ?

अगर आप अपने Mobile Phone से Make Money Online करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Mobile के कुछ Function जानना पड़ेगा। जैसे आपको थोड़ा बहुत Photo & Video Editting सीखना पड़ेगा जिससे कि आप YouTube Channel बनाकर उसमें Video Upload कर सकते हैं। साथ ही Blogging, Digital Marketing, Affiliated Marketing, Freelancing, Photos Seller, Become Influencer, Live Tutorials इत्यादि।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप कौन – कौन से हैं?

आप Application के माध्यम से भी Make Money Online कर सकते हैं – Amazon, Flipkart, Meesho, Dream 11, MPL, Upstock, PayTm आदि।

ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाएं?

आप अपने Mobile Phone से Free में Make Money Online कर सकते हैं – YouTube, Blogger, Facebook, Instagram, Affiliate Marketing, Live Tutorials, Reffer and Earn, Advertising इत्यादि।

क्या Online पैसे कमाने में Investment लगती है?

Make Money Online के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें कुछ में Investment लगती है और कुछ अपने Skill से Without Investment के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप एक बार Earn Money Online के तरीकों के बारे में अच्छे से समझ गए तो आप एक महीने में आसानी से घर बैठे ₹3000 to ₹100000 रूपये तक कमा सकते हैं।

क्या घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है?

जी हाँ, आप घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते हैं बस आपको किसी एक Field में रूचि रखने की ज़रूरत है। फिर आप आपके रुचि के अनुसार Job खोजें चाहे वो Online हो या Offline हो। 

क्या Social Media से भी पैसा कमा सकते हैं?

जी हां, आप Social Media से भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं । इसमें से कुछ App का नाम – Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Telegram, Twitter, Linkedin, WhatsApp आदि।

मोबाइल से Paise कमाने वाला Apps अपने Costumers को कैसे Payment करते हैं?

सभी Application की अलग – अलग Security Policy और Payment Method होती है। अधिकतर Application तो Earned Money को आपके Paytm Wallet या UPI Account या Bank Account में Transfer करते हैं। 

क्या Mobile Phone से कमाए गए पैसे को Bank Account में Transfer कर सकते हैं?

 जी हां, आप अपने Mobile Phone से कमाए गए पैसे को Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment