आज हम इस समय में जी रहें जहाँ पर Mobile के बिना एक पल भी जीने की कल्पना नहीं की जा सकती है और Mobile को अच्छी तरह चलाने के लिए Internet तथा उसमे एक Gmail Id की जरुरत पड़ती है। क्योंकि Gmail Id Android Mobile की जान होती है। Gmail Id ही मोबाइल को सारे Android के सर्विस को सुचारु रूप से चलने में मदद करती है.
परन्तु कभी -कभी मोबाइल में खराबी या Reset करने के कारण Gmail Id भूल जाते हैं और दोबारा उस Email Id का इस्तेमाल करने में काफी परेशानी होती है ,तो आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की किस तरह से भूले हुए Gmail /Email Id को भी Recover किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे Recover किया जा सकता है ?
How to Recover Forgotten Gmail Account By Phone Number & Email Address |
Contents
G-Mail क्या है ?
Gmail पर Email Id कैसे बनायें ?
Gmail Id को Mobile Number तथा Recovery Email ID से कैसे Recover करें ?
STEPS-
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के ब्राउज़र को Open करें।
- उसके बाद Google के Address Bar में https://mail.google.com/ Type करें और Enter करें /Search करें।
- उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको Option दिखेगा अपना Email ID और Password डालने का परन्तु आप तो अपना Email Id और Password भूल चुके हैं।
- तो आपको Forgot Password पर Click करना है उस पर Click करते ही एक नया पेज खुल जायेगा उसमे अपना Email Id टाइप कर Next के Button पर Click करना है।
- अब आपको Recovery के options दिखाई देगा। अगर आपको अगला Option देखना है तो आपको बस “Try Another Way” पर Click करना है।
- Enter Last Password, Do You Have Phone, Get verification Code, When Did You Created this Account,
- आपको ऊपर पूछे गए Option में से जो Option आसान लगे उसको चुनिए।
- अगर आपने Do You Have Phone को चुना है तो अपना Mobile Number Enter कर दें ,अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको दिख रहे बॉक्स में Enter कर दें।
- उसके बाद आपको Password Reset करने को कहा जायेगा तो New Password Create करें और Save पर Click करें।
- अब आपका भुला हुवा Gmail ID इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो गया है।
- इसके अलावे आप अपने भूले हुए Gmail ID को Verification Code के द्वारा भी Recover कर सकते हैं।
उपरोक्त तरीकों के अलावे और भी बहुत सरे तरीके हैं जिससे आप अपने भूले हुए Gmail Id को Recover कर सकते हैं ,और अपने Email Id को आसानी से Recover कर इस्तेमाल कर सकते हैं।