How to Register Online for Covid-19 Vaccine | Covid-19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करें

Rate this post

भारत समेत पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है और इस कोरोना से बचाव के लिए अनेकों तरह के गाइडलाइंस आम जनताओं के लिए जारी किए जा रहे हैं। कहीं-कहीं मिनी लॉकडाउन तो कहीं-कहीं संपूर्ण  लॉकडाउन किया जा रहा है परंतु यह सारे उपाय कारगर साबित नहीं हो पाए, अंततः विश्व के बड़े देशों समेत भारत ने भी सपना वैक्सीन विकसित कर लिया है और उसे लोगों के ऊपर प्रयोग कर पूरी तरह से तैयार कर लिया है।

How to Register Online for Covid-19 Vaccine

Vaccination Process In India:-

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सबसे पहले सरकार ने वॉलिंटियर्स को और फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, शिक्षक आदि को वैक्सीन लगाया गया। वैक्सीन दो चरणों में लगकर पूरा होता है पहला वैक्सीन का डोज लगने के 28 दिनों के बाद दूसरा वैक्सीन लगता है।

1st Phase Vaccination Process In India:-

सबसे पहले भारत में सार्वजनिक वैक्सीनेशन 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए शुरू किया गया इस दौरान देशभर के 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाया गया और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।

2nd Phase Vaccination Process In India:-

दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर के तथा 60 साल के नीचे के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई तथा इस दौरान 45 साल के ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाने लगा और अभी भी वह प्रक्रिया चालू है।

3rd Phase Vaccination Process In India:-

Registration for 18 plus to begin on https://t.co/G4e2WXWB9X, Aarogya Setu App & UMANG App at 4 PM on 28th April. Appointments at State Govt centers & Private centers depending on how many vaccination centers are ready on 1st May for Vaccination of 18 plus. #LargestVaccineDrive

— MyGovIndia (@mygovindia) April 28, 2021

तीसरे चरण में सरकार ने घोषणा की है कि 1 मई 2021 से भारत के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुका है परंतु वैक्सीन की उपलब्धता ना होने के कारण 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन का प्रक्रिया पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है।

Read More –

Online Registration For Vaccination Process:-

वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार ने CoWIN Portal या CoWIN Vaccinater App या आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप तैयार किए हैं।

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया है और वैक्सीन लेने वाले लोगों को  CoWIN Portal या CoWIN Vaccinater App या आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही वैक्सीन लगाया जा रहा है, यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा रही है अतः वैक्सीन लगाने के लिए आपको भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

तो आइए आज आपको इस Article के माध्यम से हम जानते हैं कि किस तरह आप Online Covid-19 Vaccine के लिए अपना Registration/Appointment Booking कैसे कर सकते हैं ?, और कैसे Covid-19 Vaccine लेने के बाद आप अपना Certificate Download कर सकते हैं ?

Covid-19 Vaccination के लिए Online Registration कैसे करें ?

Covid-19 Vaccination के लिए Online Registration करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करने होंगे-

  • सबसे पहले आप CoWIN Portal को Open करें। Click Here
  • अब अपने Mobile Number को डालें। Ex – 979807××××

  • उसके तुरन्त बाद आपके Registar किए गए Mobile Number पर एक 6 Digit का OTP आयेगा।Ex – 575677

  • OTP को दिए गए Box में Enter करके Verify बटन पर Click करें।
  • CoWIN Portal पर Registar करने के बाद आपको Registration of Vaccination के Option पर Click करना पड़ेगा।
  • उसके बाद Next Page पर आपको कोई भी Govt. Identity Card के Type, I’d No. , Name, Date of Birth, Sex, & Any Other Details को भरना होगा।
  • अब आप Register बटन पर Click करें।
  • उसके तुरन्त बाद आपके Mobile Number पर एक SMS मिल आएगा, जिसमें आपको सारी ज़रूरी Details मिल जाएगी। सारी Details को आप अच्छे से Check कर लें। इसमें बाद आपका Beneficiary Reference ID दिखेगा, उसको आप Save करके रख लें।
  • आप अपने Account के साथ और तीन लोगों को Link कर सकते हैं। इसके लिए आपको Account Details Page के नीचे दाईं तरफ Add More बटन पर Click कर के सदस्यों को जोड़ना होगा।
  • फिर Next Page Open होगा उसमें भी अपको अपने सारे Details को Fill करना होगा।
  • आप अपने Nearest Center को ढूंढ सकते हैं जिसके लिए आपको Link पर क्लिक करना होगा।
  • Page को Open कर आप नीचे की ओर Scroll करें। यहां आपको Map & Dailog Box दिखाई देगी, जिसमें लिखा हुआ होगा Enter Place/Address/eLoc ।
  • Find your nearest vaccination center right here, through the MyGov Corona Helpdesk Chatbot! Simply type ‘Namaste’ at 9013151515 on WhatsApp or visit https://t.co/D5cznbq8B5. Prepare, don’t panic! #LargestVaccineDrive #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/qbfFlr5G0T

    — MyGovIndia (@mygovindia) May 1, 2021

  • यहां पर आप अपनी Location Details को Enter करें और Go वाले बटन पर Click करें।
  • अब Appointment Schedule करने के लिए Account Details Page पर जाएं। वहां हर Users के सामने Calendar icon बना दिखेगा। वहां Schedule Appointment बटन पर Click करें और अपना Appointment Schedule करें।
  • फिर Next Page Open होगा, जिसमें Book Appointment का Option आएगा। इस Page पर आप आपने सुविधा के अनुसार Vaccination Center को Select कर सकते हैं।
  • Vaccination Center को Select करने के बाद आपको Slot दिखाई देंगे। आपने मन सुविधा के अनुसार Slot चुन लें, फिर Book बटन पर Click करें।
  • Planning to register for #COVID vaccination? Let your pincode help you find your nearest centre with available slots at 9013151515#LargestVaccinationDrive #IndiaFightsCorona #MyGovCoronaHelpdesk #cowin.gov.in@MoHFW_INDIA @MIB_India @PIB_India @drharshvardhan pic.twitter.com/ua9bCAdch1

    — MyGovIndia (@mygovindia) May 4, 2021

  • फिर Appointment Confirmation Page Open होगा। वहां सभी Details को अच्छी तरीके से Check कर लें और Confirm बटन पर क्लिक करें। इसके बाद निर्धारित समय पर जाकर आप Covid-19 Vaccine ले सकते हैं।

Covid-19 Vaccination Certificate कैसे Download कर सकते हैं ?

जब आप Covid-19 Vaccine लगवा लेते हैं तब आपके Registered Mobile Number पर एक SMS आएगा जिसमें एक Link दिया होगा। जिस पर Click करके आप अपना Covid-19 Vaccination Certificate Download कर सकते हैं या फिर आप Aarogya Setu Application को Download करके भी Covid-19 Vaccination Certificate Download कर सकते हैं।

SMS कुछ इस तरह काआएगा 👉  

Dear Kumar Hemant, You have succesfully been vaccinated with your 1st Dose with COVISHIELD on 10-04-2021 at 11:20 AM. You may download your vaccination Certificate from – https://www.cowin.gov.in/ – CoWIN

Covid-19 Vaccination Certificate Downloading Process for cowin Portal-

Covid-19 Vaccination Certificate को cowin Portal से Online Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करने होंगे-

  1. सबसे पहले आप CoWIN Portal को Open करें।
  2. फिर वहां अपना Beneficiary Reference ID को डालें।
  3. फिर एक OTP आपके Registered Mobile Number पर आएगा।
  4. जैसे ही आप OTP को Enter करते हैं, आपका Covid-19 Vaccine Certificate Download हो जाएगा।

Covid-19 Vaccination Certificate Downloading Process for Aarogya Setu App- 

Covid-19 Vaccination Certificate को Aarogya Setu App से Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करने होंगे-

  1. सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर Aarogya Setu App को Download कर लें।
  2. फिर उसको Install कर Open करें, फिर Cowin Tab पर Click करें।
  3. इसके बाद Vaccination Certificate के Option पर जाकर, Beneficiary Reference ID Number को Enter करें और Get Certificate बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपका Covid – 19 Vaccine Certificate Download हो जाएगा।

 Covid-19 Vaccination Certificate पर Name, Age, Gender, Beneficiary Reference ID, ID Verified, Vaccine Name, Date of Dose,  Next Due Date, etc. अंकित होगा। 

निष्कर्ष – 

आज आपको इस Article के माध्यम से हम जानते हैं कि किस तरह आप Online Covid-19 Vaccine के लिए अपना Registration/Appointment Booking कैसे कर सकते हैं ?, और कैसे Covid-19 Vaccine लेने के बाद आप अपना Certificate Download कर सकते हैं ? 

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।

Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment