Income Certificate | Cast Certificate | Residence Certificate Status Check :- दोस्तों जब भी हम कोई नौकरी के लिए , Scholarship /स्कालरशिप के लिए ,कॉलेज/College में Admission के लिए या कोई सरकारी कार्य के लिए Form भरते हैं तो हमें कुछ जरुरी Documents हमेशा माँगा जाता रहा है.
क्योंकि उन Certificate के बिना हमारा काम नहीं हो सकता है। जैसे – Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र ), Cast Certificate ( जाति प्रमाण पत्र ), Residence Certificate ( आवासीय / स्थानीय प्रमाण पत्र ).
इन दस्तावेजों को बनवाने के लिए हमे CSC Center / प्रज्ञा केंद्र / ग्राहक सेवा केंद्र में जाना पड़ता है तथा जरुरी फॉर्म को जरुरी दस्तावेजों के साथ जमा कर देते हैं। इन दस्तावेजों को बनाने के लिए कुछ फीस देनी होती है।
Contents
- 1 Income Certificate / आय प्रमाण पत्र क्या होता है ?
- 2 Cast Certificate / जाति प्रमाण पत्र क्या होता है ?
- 3 Residence Certificate / स्थानीय / आवासीय प्रमाण पत्र क्या होता है ?
- 4 Income, Cast, Residence Certificate कैसे बनवायें ?
- 5 Income Certificate , Cast Certificate , Residence Certificate Online Status कैसे Check करें ?
- 6 निष्कर्ष :-
Income Certificate / आय प्रमाण पत्र क्या होता है ?
आय प्रमाण पत्र कौन निर्गत करता है ?
आय के स्रोत –
- व्यवसाय से अर्जित वार्षिक आय
- नौकरी से अर्जित वार्षिक आय
- मजदूरी से अर्जित वार्षिक आय
- कृषि से अर्जित वार्षिक आय
- अन्य स्रातों से अर्जित वार्षिक आय।
आय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है ?
Cast Certificate / जाति प्रमाण पत्र क्या होता है ?
जाति प्रमाण पत्र कौन निर्गत करता है ?
जाति प्रमाण पत्र के प्रकार –
- अनुसूचित जाति / SC
- अनुसूचित जनजाति / ST
- अन्य पिछड़ा वर्ग / OBC
- सामान्य / General
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /EWS
Cast Certificate / जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है ?
Residence Certificate / स्थानीय / आवासीय प्रमाण पत्र क्या होता है ?
आवासीय प्रमाण पत्र कौन निर्गत करता है ?
आवासीय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है ?
Income, Cast, Residence Certificate कैसे बनवायें ?
Online Certificates कहाँ से बनवायें ?
- CSC Center
- प्रज्ञा केंद्र
- ग्राहक सेवा केंद्र
- सुविधा केंद्र
- इसके अलावे Cyber Cafe आदि से।
Income Certificate , Cast Certificate , Residence Certificate Online Status कैसे Check करें ?
Steps –
- सबसे पहले झारसेवा / JharSewa की official वेबसाइट को ब्राउज़र में Open करें।
- फिर Know Status of Your Application पर Click करें।
- एक नये पेज पर Application Status Check करने के दो Option दिखाई देंगे –
- आप इनमे से किसी एक को चुन सकते हैं ,फिर आगे बढ़ सकते हैं।
Status Check Through Application Reference Number-
- Application Reference Number को Box में Enter कर दें।
- Track through में 2 Option दिखाई देते हैं :-
- Application Submission Date
- Application Delivery Date
- इनमे से जो भी आपके पास हो उसे Select करें तथा निचे एक Box Open होगा उस में में दिख रहे Calendar पर क्लिक कर Date को Select करें।
- फिर Captcha Code / Word Verification Code को Enter करें।
- फिर Submit पर Click करें।
- आपके Application से जुड़ी सारी जानकारी आपको दिख जाएगी ,यहाँ से आप देख सकते हैं की आपका Certificate बना है या नहीं।
Status Check Through OTP/Application Details-
- इसको Select करते ही आपको एक Box दिखेगा।
- इस Box में Issue of Income certificate को Select करें।
- फिर Captcha Code / Word Verification Code को Enter करें।
- फिर Submit पर Click करें।
- फिर आपको Mobile No. को Enter करें। ( Mobile No. वही Enter करें जो Form भरते समय दिया गया हो )
- Get Otp पर Click करें।
- फिर एक OTP प्राप्त होगा उसको Enter करें।
- आपके Application से जुड़ी सारी जानकारी आपको दिख जाएगी ,यहाँ से आप देख सकते हैं की आपका Certificate बना है या नहीं।
निष्कर्ष :-
आज के इस Article के में हमने आपको बताया कि – Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र ) क्या है ?, Cast Certificate ( जाति प्रमाण पत्र ) क्या है?, Residence Certificate ( आवासीय / स्थानीय प्रमाण पत्र ) क्या है ?, Certificate Status कैसे Check करें ? तथा इसके साथ – साथ बहुत सी जानकारियां आपके बीच साझा किए हैं ।
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।