Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Apply Now

5/5 - (1 vote)

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24:- झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, राँची के अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों मे वर्ष 2023-2024 में रिक्तियों के अनुसार वर्ग- 01 में नामांकन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

अगर आप Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 के आवेदन करना चाहते हैं, Offline आवेदन दे सकते हैं, Application Process के बारे में नीचे विस्तार से जानकारियाँ दिया हुआ है।

आज के Article में जानेंगे:-

  • Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Details
  • School Lists
  • How to Apply
  • Important Points
  • Important Dates & Links

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Details

Get Free Job & Education Updates

Name of OrganisationWelfare Department, Jharkhand
CategoryAdmission
ArticleJharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24
Class01
Session2023-24
Apply Start Date11 January 2023
Apply Last Date24 February 2023
Apply ModeOffline
Official Websitehttps://www.jharkhand.gov.in/welfare
TelegramJoin Us

झारखण्ड आवासीय विद्यालय नामांकन 2023-24

झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, राँची के अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों मे वर्ष 2023-2024 में रिक्तियों के अनुसार वर्ग- 01 में नामांकन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24
Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24

अगर आप Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 के आवेदन करना चाहते हैं, Offline आवेदन दे सकते हैं, School में ही Admission Form प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं और स्कूल में ही जमा भी कर सकते हैं।

Read More:-

Jharkhand Awasiya Vidyalaya List 2023-24

School NamePlaceDistrict
अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, कमड़ेकमड़ेराँची
अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, बुंडुबुंडुराँची
टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, सोनचिपीसोनचिपीराँची
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, बारीडीहबारीडीहराँची
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, तमाड़तमाड़राँची
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, अमनबुरुअमनबुरुराँची
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, ओरमाँझी पिस्काओरमाँझी पिस्काराँची
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, कुन्दीकुन्दीखूँटी
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, हूँटहूँटखूँटी
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, तपकरातपकराखूँटी
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, डोंबारीडोंबारीखूँटी
बिरसा आवासीय बालक उच्च विद्यालय, उलीहातूउलीहातूखूँटी
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, सखुवापानीसखुवापानीगुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, जोभीपाटजोभीपाटगुमला
टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, चापाटोलीचापाटोलीगुमला
टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, घाघराघाघरागुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, डोकापाटडोकापाटगुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, चौरापाटचौरापाटगुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय, जेहनगुटुवाजेहनगुटुवागुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय, महेशपुरमहेशपुरगुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय, तुसगाँवतुसगाँवगुमला
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, किस्कोकिस्कोलोहरदगा
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, लोहरदगालोहरदगालोहरदगा
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, पेसरारपेसरारलोहरदगा
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, तुयमूपाटतुयमूपाटलोहरदगा
टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, बमनडीहाबमनडीहालोहरदगा
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, हाटींगहोडेहाटींगहोडेलोहरदगा
अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, सेवईसेवईलोहरदगा

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Important Points

  • वर्ग प्रथम में नामांकन हेतु आवेदन प्रपत्र संबंधित विद्यालय से प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे प्राप्त किए जाएंगे।
  • अनुसूचित जाति के विद्यालयों में अस्वच्छ कार्य में लगे परिवार के बच्चों के लिए 25% तथा मुसहर एवं भुईंया जाति के बच्चों के लिए 25% स्थान नामांकन में सुरक्षित रहेगा। उसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के सभी उप जातियों के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में आदिम जनजातियों के लिए नामांकन में 25% स्थान सुरक्षित रहेगा। यदि उक्त कोटि की आरक्षित सीटों के लिए छात्र-छात्राएं उपलब्ध नहीं होते हैं तो प्रमंडलीय उपनिदेशक, कल्याण का अनुमोदन लेकर मेधा सूची से ही अन्य अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की उप जातियों के बच्चों/बच्चों का नामांकन आरक्षित सीट के विरुद्ध किया जाएगा।
  • टाना भगत के लिए संचालित विद्यालय में टाना भगत के समुदाय के ही आवेदन पत्र वर्ग प्रथम के लिए विद्यालय में ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • नामांकन हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2023 निर्धारित है।
  • वर्ग प्रथम में नामांकन हेतु मौखिक परीक्षा दिनांक 26 फरवरी 2023 को संबंधित विद्यालय में प्रातः 11:00 बजे से होगी।
  • नामांकन हेतु चयनित छात्र-छात्राओं की सूची विद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी।
  • नामांकन के समय चयनित छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र एवं बीपीएल/आय प्रमाण पत्र एवं टाना भगत आवासीय विद्यालय के लिए टाना भगत समुदाय का प्रमाण पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • गरीबी रेखा से नीचे आय वाले परिवार के बच्चों को ही नामांकित किया जाएगा इसके लिए बीपीएल/आय प्रमाण की सूची में नाम अंकित होने के आधार पर नामांकन की पात्रता निर्धारित की जाएगी।
  • बिरसा आवासीय उच्च विद्यालय उलीहातू में प्रथम वर्ग में 40 छात्रों का नामांकन किया जाएगा जिसमें 10 बच्चे उलीहातू ग्राम की एवं 30 बच्चे अड़की प्रखंड के विभिन्न गांव से ही होंगे।
  • जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता सरकारी सेवा में कार्यरत हैं उनके बच्चों का नामांकन हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । इस आशय का घोषणा पत्र आवेदक के माता-पिता अभिभावक के द्वारा आवेदन पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य होगा । असत्य/फर्जी घोषणा देने वाले अभिभावक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • चयनित छात्र-छात्राओं को दिनांक 31 मार्च 2023 तक नामांकन कराना अनिवार्य होगा प्रतीक्षा सूची का नामांकन 10 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा।
  • इच्छुक छात्र छात्राओं का चयन विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा करने के उपरांत चयनित छात्र-छात्राओं के नामांकन हेतु कार्यवाही पणजी सभी सदस्यों से हस्ताक्षर के उपरांत पणजी उपनिदेशक कल्याण दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची को दिनांक 13 2010 को उपस्थापित कर अनुमोदन प्राप्त कर लेंगे।

Read More:-

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Important Documents

SL. No.Documents
1 आधार कार्ड
2जाति प्रमाण पत्र
3आवासीय प्रमाण पत्र
4बी.पी.एल
5आय प्रमाण पत्र
6टाना भगत समुदाय का प्रमाण पत्र

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Important Dates

Apply Start Date11 January 2023
Apply Last Date24 February 2023
Exam Date26 February 2023
Admission Last Date30 March 2023
Waiting List Admission Last Date10 April 2023
Apply ModeOffline

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
TelegramJoin Us
JNV Class 6 Admission 2023-24Click Here

Conclusion :-

आज के इस Article में हमने बताया Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 कैसे कर सकते हैं ? आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमे Comments में या Instagram में बता सकते हैं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप Comments में या Instagram में बता सकते हैं , हमें आपके सुझावों और प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।

FAQs :-

Ranchi का Official Website क्या है ?

https://ranchi.nic.in/

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Apply Date?

11-01-2023 to 24-02-2023

क्या Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 में Online Admission Form Apply किया जा सकता है ?

नहीं, संबंधित विद्यालय में ही Application Form प्राप्त कर सकते हैं, संबंधित विद्यालय में ही जमा भी किया जा सकता है।

Jharkhand Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 का Official Website क्या है ?

https://ranchi.nic.in/

Class 1 Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 Apply Date?

11-01-2023 to 24-02-2023

Get Free Job Notifications

Leave a comment