Jharkhand B.Ed पाठ्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2021-23 में नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित आवश्यक सूचना JCECEB RANCHI के द्वारा जारी कर दी गयी है। अ
आप B.Ed करना चाहते हैं तो झारखण्ड के कुल 136 सरकारी / गैर -सरकारी B.Ed कॉलेज में से Jharkhand B.Ed Admission Form – 2021 को Apply कर के कॉलेज में Admission ले सकते हैं।
Jharkhand B.Ed Admission Form – 2021 |
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं –
- Jharkhand B.Ed Admission Form कब से Apply कर सकते हैं ?
- B.Ed Application Form कैसे भर सकते हैं ?
- B.Ed Form भरने के लिए कौन -कौन से Documents की जरुरत होने वाली है ?
- B.Ed Online Apply करने की Dates क्या है ?
- B.Ed Application Fee कितना देना होगा ?
Contents
- 1 Jharkhand B.Ed Admission Form 2021 :-
- 2 Jharkhand B.Ed Course Duration :-
- 3 Jharkhand B.Ed Admission Form कैसे Apply करें :-
- 4 Jharkhand B.Ed Application Form के लिए जरुरी Documents :-
Jharkhand B.Ed Admission Form 2021 :-
Jharkhand B.Ed Course Duration :-
Jharkhand B.Ed Admission Form Eligibility Criteria and Educational Qualification :-
- Candidate with at least 50% marks either in Bachelor’s Degree and /or in Master’s Degree in Science/Social Science/ Humanities/Commerce, Bachelor’s in Engineering or Technology with specialization in Science and mathematics with 55% marks or any other qualification equivalent thereto, are eligible for consideration for admission to B.Ed. course.
- The Candidate will have to choose only one subject (within a subject category) which she/he must have studied in the qualifying degree, i.e., Bachelor’s Degree or Master’s Degree for at least 200 marks and out of which obtained at least 50% in that subject. The subject will henceforth be referred to as the teaching subject in the B.Ed. course.
- There is no restriction in the passing year to apply in B.Ed. course.
Jharkhand B.Ed Admission Form कैसे Apply करें :-
- JCECEB के official वेबसाइट को ओपन करें – Click Here .
- “Click Here for All Online Application Submission- JCECEB – 2021 के Link पर Click करें।
- उसके बाद “Online Application Form Submission for Admission in B.Ed. in year 2021” के Link पर Click करें।
- दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए Online Application Form भर सकते है।
- ऑनलाईन आवेदन करते समय मांगी जा रही जानकारी को Enter कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- Registration करने के बाद आप मांगी जा रही सारी जानकारियों को भर कर Form को आसानी से भर सकते हैं।
Jharkhand B.Ed Application Form के लिए जरुरी Documents :-
Documents –
- Scan किया हुआ पासपोर्ट साईज का Colour Photo ( Edited नहीं होना चाहिए )।
- Signature
- Left Hand Thumb Impression / बाँयें हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।
Certificates –
- मैट्रिक/10वीं/Metric का अंक-पत्र एवं उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र,
- स्नातक / Graduation डिग्री का अंक पत्र,
- MA /स्नात्कोत्तर डिग्री का अंक पत्र (स्नात्कोत्तर डिग्री के आधार पर आवेदन करने की स्थिति में),
- NCC ‘C’/ NSS प्रमाण-पत्र (यदि हो तो),
- Residence Certificate / स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, (झारखण्ड राज्य के स्थानीय/स्थायी निवासी के लिये)
- आरक्षण का लाभ लेने हेतु – जाति प्रमाण-पत्र / Cast Certificate
- आय / Income Certificate और सम्पति प्रमाण पत्र {आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों हेतु}
- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु)
- संबंधित प्रमाण पत्रों के प्रारूप पर्षद के वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के डाउनलोड कॉलम में देखा जा सकता है।
Online Application Fees for Jharkhand B.Ed Admission Form :-
- सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग ( EWS ) – ₹ 500/
- पिछड़ी जाति – I/पिछड़ी जाति – II ( झारखण्ड राज्य के ) – ₹ 375/
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी कोटि की महिला ( झारखण्ड राज्य के ) – ₹ 250/
नोट:- झारखण्ड राज्य के बाहर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति – I/पिछड़ी | जाति – II एवं महिला अभ्यर्थियों को सामान्य कोटि के लिये निर्धारित आवेदन शुल्क देय होगा। आवेदन शल्क अप्रतिदेय (non refundable) होगा।
Online Application Date for B.Ed Admission Form 2021:-
- Online Application Start Date – 07/09/2021
- Online Application Last Date Online – 27/09/2021
Online Application Link :-
Merit List / मेधा सूची :-
ऑनलाईन आवेदन के समय अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गयी स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर मेधा सूची का निर्माण किया जायेगा।
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मेधा-क्रम का निर्धारण निम्न प्रकार किया जायेगा:-
- NCC ‘C’/NSS प्रमाण-पत्र धारी को प्रामिकता दी जायेगी। यह भी स्थिति समान होने पर
- पहले जन्म तिथि वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी।
आरक्षण:-
आरक्षण का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी को संबंधित प्रमाण-पत्र/पत्रों को अपलोड करना आवश्यक होगा। प्रमाण-पत्रों का प्रारूप पर्षद के वेबसाईट में डाउनलोड कॉलम में उपलब्ध है।
JCECEB RANCHI Contact :-
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination BoardScience & Technology Campus, Sirkha Toli,Namkum-Tupudana Road Namkum,Ranchi [ Jharkhand ] – 834010Phone : +91-9264473891, 9264473893E-mail : [email protected]
FAQ :-
- What is the starting date for Jharkhand B.Ed Online 2021?
- 07 September 2021
- What is the last date for Jharkhand B.Ed Online 2021?
- 27 September 2021
- How to apply online application for admission in Jharkhand B.Ed 2021?
- Online through the JCECEB official Website – Click Here
- Is JCECEB B.Ed Application Form 2021 Released?
- Yes
- What kind of Questions are asked in Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2021?
- There are no Exam for this Entrance Exam.
- How to prepare Merit List B.Ed Entrance Exam 2021?
- Basis of Graduation Obtained Marks.
निष्कर्ष :-
आज के इस Article के में हमने आपको बताया कि – Jharkhand B.Ed Admission Form – 2021 कब से Apply कर सकते हैं ?, Application Form कैसे भर सकते हैं ?, Form भरने के लिए कौन -कौन से Documents की जरुरत होने वाली है ?, फॉर्म Apply करने की Dates क्या है ?, Application Fee कितना देना होगा ? इसके अलावे सारी जानकारियाँ जो आपके लिए Useful होंगी।
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।