Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 Eligibility, Apply Date, Exam Pattern | मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति 2024 आवेदन शुरू

Get Free Job Notifications

Jharkhand CM Merit Scholarship
Jharkhand CM Merit Scholarship 2024

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024:- Jharkhand Academic Council (JAC), राँची के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए Official Notification जारी कर वर्ग 7 पास कर चुकें तथा वर्ग 8 में अध्ययनरत छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 के तहत छात्रों को वर्ग 9 से लेकर वर्ग 12 तक प्रति/वर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी JAC CM Merit Scholarship 2024 के लिए Application Form Apply करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति 2024 से जुड़ी सारी जानकारियाँ नीचे विस्तार से दिया गया है।

आज के Article में जानेंगे:-

  • Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 Details
  • Eligibility
  • JAC CMMSS 2024 Important Points
  • How to Apply
  • Important Dates & Links

JAC CM Merit Scholarship 2024 Overview

Name of OrganisationJharkhand Academic Council (JAC), Ranchi
CategoryScholarship
ArticleJharkhand CM Merit Scholarship 2024
Name of Exam झारखण्ड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना 2024
Apply Start Date 28 November 2023
Apply Last Date28 December 2023
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
Telegram Click Here

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 Details

Jharkhand Academic Council (JAC), राँची के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए Official Notification जारी कर वर्ग 7 पास कर चुकें तथा वर्ग 8 में अध्ययनरत छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 के तहत छात्रों को वर्ग 9 से लेकर वर्ग 12 तक प्रति/वर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।

Jharkhand CM Merit Scholarship 2023
Jharkhand CM Merit Scholarship 2023

अगर आप भी JAC CM Merit Scholarship2024 के लिए Application Form Apply करना चाहते हैं तो JAC के Official Website पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

Read More:-

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 Eligibility

SL. No.Eligibility
1झारखण्ड के राजकीय/राजकीयकृत/कस्तूरबा/मॉडल/प्रोजेक्ट/अल्पसंख्यक/गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालयों में नामांकित एवं नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राएं परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
2छात्र/छात्राओं को वर्ग 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
3कक्षा 07 उत्तीर्ण छात्र/छात्रा परीक्षा के आवेदन हेतु योग्य माने जायेंगे।
4छात्र/छात्राओं के अभिभावक की वार्षिक आय की बाध्यता नहीं होगी।
530% सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित होगी।

JAC CMMSS 2024 Important Details

SL. No.Important Points
1झारखण्ड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कुल 5000 छात्र / छत्राओं का चयन किया जायगा।
2छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राओं का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायगा।
3प्रत्येक जिले से अधिकतम 400 छात्र/छात्राओं का ही चयन किया जायगा।
4चयनित सभी छात्र/छात्राओं को कक्षा -09 से 12 तक 12000/- रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जायगी।
5कक्षा – 09 से 11 तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा ( कक्षा 9 , 10 एवं 11 ) में सम्बंधित छात्र / छात्राओं को 60 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, तभी आगामी वर्ष के लिए वे छात्रवृत्ति प्राप्त करने के योग्य माने जायेंगे।
6किसी भी कक्षा 09, 10 या 11 में यदि सम्बंधित छात्र/छात्रा 60 % अंक लेन में असफल होते हैं तो उन्हें आगामी वर्ष से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
7चयनित छात्र/छात्रा रज्य अंतर्गत किसी भी (CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में ) नामांकन ले सकते हैं।
8छात्र -छत्राओं जो गैर आवासीय आवासीय व्यवस्था / राज्य सरकार से संचालित आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त के तहत अध्ययन करेंगे , उन्हें छत्रवृत्ति की राशि पूर्णरूपेण देय होगा।
9छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र – छात्रा राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हों , तो उन्हें छत्रवृत्ति की राशि का 50 % ही देय होगा।
10आकांक्षा में नामांकन प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्ति का 50 % ही देय होगा।

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 How to Apply

अगर आप भी JAC CM Merit Scholarship 2024 के लिए Application Form Apply करना चाहते हैं तो JAC के Official Website पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024
Jharkhand CM Merit Scholarship 2024

How to Apply JAC CMMSS 2023:-

  • JAC के Official Website को Open करें।
  • CM Merit Scholarship Exam 2024 के Link पर Click करें।
  • School Details को Enter करें।
  • Personal Details को Enter करें।
  • Previous Class Details को Enter करें।
  • Address को Enter करें।
  • Photo और Signature को Upload करें।
  • Submit करें।
  • Application को Print करें।

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 Examination Pattern

SL. No.Examination Pattern
1परीक्षा दो खण्डों में आयोजित की जाएगी।
2प्रत्येक खण्ड 90 मिनट का होगा।
3प्रश्न वस्तुनिष्ट (MCQ) प्रकृति के होंगे।
4प्रश्न वर्ग 07 एवं 08 के होंगे।
5खण्ड 1 :-
बौद्धिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test):- इसमें कुल 90 प्रश्न , जिसमें – Reasoning , English Proficiency तथा हिंदी Proficiency से सम्बंधित प्रश्न होंगे। विद्यार्थियों की बौद्धिक /तार्किक क्षमता को परखने हेतु Reasoning अंतर्गत Analogy, Classification, Numerical Series, Pattern Perception, Hidden Figures आदि से सम्बंधित प्रश्न समाहित होंगे।
6खण्ड 2 :-
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Aptitude Test) :- इसके अंतर्गत विज्ञान , सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रश्न ( Per Subject 30 Question ) समाहित होंगे। प्रश्नों की कुल प्रश्न वर्ग 7 एवं 8 के पाठ्यक्रम के अंतर्गत होगा।
7छात्रवृत्ति के लिए चयन पर विचार हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र/छात्रा को नुय्नतम 60 % अंक तथा प्रत्येक खण्डों में 40% (SC/ST छात्र/छात्रा के लिये 35 प्रतिशत) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले के चयन पर विचार नहीं किया जायगा।

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 Important Dates

Activities Dates
Apply Start Date28 November 2023
Apply Last Date28 December 2023
Apply Mode Online

Jharkhand CM Merit Scholarship 2024 Important Links

Apply OnlineApply Now
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
TelegramJoin Us

FAQs

Jharkhnd Academic Council का Official Website क्या है?

https://jac.jharkhand.gov.in/jac/

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति का फॉर्म कहाँ से भरें?

https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं ?

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना का फॉर्म कौन भर सकता है?

Class 8 में अध्ययन कर रहे Students .

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना में चयनित छात्रों को कितना छात्रवृति मिलेगी?

Jharkhand CM Merit Scholarship 2023 चयनित सभी छात्र/छात्राओं को कक्षा -09 से 12 तक 12000/- रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जायगी।

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

JAC के Official Website पर जाकर CMMSS Admit Card 2024 पर Click कर Pdf में डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC CMMSS 2024 Apply Start Date?

28-11-2023

JAC CMMSS 2023 Apply Start Date?

28-11-2023

Leave a comment

Get Free Job & Education Updates

Tech Ranchi Logo

Stay informed about the latest government job updates with our Tech Ranchi website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.