Jharkhand e Pass Kaise Banaye | Jharkhand Epass 2022

3/5 - (1 vote)
Jharkhand e Pass :- भारत में सभी तरह व्यवस्था पूरी तरह से कोरोना महामारी के कहर से तहस-नहस हो चुकी है, ऐसे में सभी राज्य अपने सुविधा अनुसार Lockdown लगा रही है। कोरोना महामारी से बचने के लिए झारखण्ड राज्य में 16 मई 2021 से 27 मई 2021 तक। परंतु अब इसे एक सप्ताह बढ़ा कर 3 जून 2021 तक Lockdown को सख्ती से लागू किया जा रहा है और इस दौरान लोगों को घर से निकलने के लिए e-Pass की अनिवार्यता (Important) कर दिया गया है।

Jharkhand e Pass Kaise Banaye | Jharkhand e Pass Kaise Banaye Online | Jharkhand Epass
Jharkhand e Pass Kaise Banaye

आज के इस Article के में हमने आपको बताया है कि झारखण्ड सरकार e-Pass क्यों लागू कर रही है ?, e-Pass कैसे बनाएं ?, इसके लिए कितना पैसा लगता है ?, इसके साथ  बहुत सी जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए ,आपके बीच साझा किया हैं ।

Table of Content (toc)

झारखण्ड सरकार ने Jharkhand e Pass क्यों लागू किया है ?

Lockdown में बेवजह बाहर निकलने वालोें के लिए झारखंड सरकार ने यह व्यवस्था लागू की है। फिर भी इसके बावजूद किसी को निकलने की जरूरत पड़ रही हैै।

तो उन्हें अपने निजी वाहन के लिए Online Portal के माध्यम से e-pass  लेना होगा। अगर आप अपने घर से आस-पास की दुकानों में खरीदारी करने जा रहे हैं तो भी । Transport Department, Government of Jharkhand के द्वारा शनिवार से आम लोगों के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

आम लोगों को Online Portal पर ही Register करना होगा और यहीं से e-Pass भी जारी होगा। इसके लिए ना तो DTO ( ) या परिवहन विभाग (Transport Department ) के किसी Office में जाना होगा और ना ही किसी दलाल की मदद लेने की आवश्यकता होगी।

Jharkhand e Pass के लिए Registration कैसे करें ?

Jharkhand epass online Apply :-
Click Here (link)
 
 
Jharkhand e-Pass को Apply करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को करने होंगे –

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल या कम्प्यूटर के ब्राउज़र में जाकर epass jharkhand सर्च करना होगा ।
  2. Search करने के बाद epass jharkhand के वेबसाइट के लिंक को Open करना होगा।
  3. वहां आपको Log in करने का Option मिलेगा उसके ठीक ऊपर  Register Here का Option Register के लिए रहेगा ,जहां आपको  Register करना होगा।
  4. फिर Active Mobile Number को दो बार Enter करने का Option आएगा, Mobile No Enter कर Submit कर देना है ।
  5. Phone Number डालने के बाद आपको खुद ही एक Password Generate करना होगा।
  6. Password बनाने के लिए आप First Latter को Capital Letter तथा उसके बाद आने वाले को Small Latter से फिर Spacial Character (@#& ) , फिर Numeric Number (0 – 9)। Ex – [email protected]
  7. फिर से Password Confirm करने का Option आएगा, जिसपर आपके द्वारा बनाया गया Password डालकर  Submit कर देना है ।
  8. फिर आपके सामने झारखंड सरकार के epass jharkhand के वेबसाइट का Dashboard सामने आएगा। जिस पर Phone Number, Password & Captcha Code डालने के बाद Personal Details और Document Details डालने का Option Open हो जाएगा।
  9. Personal Details और Document Details में ( Full Name, Father’s Name, Full Address & Pincode) & Documents ( Voter ID, Aadhar Card, Passport, Pan Card, Driving Licence) का Number डाल कर Save कर लेना है।

 Jharkhand e Pass के लिए Apply कैसे करें ?

Jharkhand e-Pass के लिए Apply ऐसे करें –
  • Registration प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Left Side में e-Pass का Option दिखाई देगा उस पर Click करें।
  • Apply for e-Pass के Option पर जैसे ही आप Click करते हैं ,आपको सबसे पहले जिस District से Apply कर रहे हैं उस District का नाम Select पड़ेगा फिर आपको किस Type का e-Pass Apply करना है वो Choose करना पड़ेगा।

Jharkhand e Pass 4 प्रकार के लिए जारी किया गया है –

  1. आप झारखंड से बाहर जाना चाहते हैं तो – Going Outside Jharkhand
  2. जिला से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन राज्य के अंदर तो – Outside the District but within Jharkhand
  3. जिला के अंदर आना-जाना करना चाहते हैं तो – Within the District Boundary
  4. बाहर से झारखंड आना चाहते हैं तो – Coming inside Jharkhand

   Video के माध्यम से जानने के लिए इस Video को देखें , Channel को सब्सक्राइब करना न भूलें –  

आपको बताना होगा कि आपको किस प्रकार के पास की जरूरत है।

  • ये सब करने के बाद आपको e-Pass Details को Full Fillup करना पड़ेगा।
  • जिसमें आपको Current Address, Visiting State, Visiting District, Visiting Address, e-Pass Category, Type of Journey, Date, Time, Type of Vehicles, No. of Person, Vehicle Registration No. भरना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको Declaration के बॉक्स में  को Fill करना है । जिसमें लिखा हुआ है – मेरे द्वारा दिया गया सारी जानकारी सही है, मैं Covid -19 Positive नहीं हूं, मैं हमेशा Social Distance & Mask पहनूंगा, मैं इसे एक अच्छे तथा ज़रूरी काम के लिए ले रहा हूं तथा मैं इसका सारा Rule & Regulations को Follow करूंगा।
  • इसके बाद आप Agree & Proceed पर Click कर दें जिसके तुरंत बाद आपको Successful का मैसेज  दिखाई देगा।
  • फिर आप View e-Pass Details पर जाकर Check करके e-Pass को Print कर लें।
  • आपका e-Pass बनकर तैयार हो गया।

 Jharkhand e Pass बनाने के लिए कितना पैसा लगता है ?

Jharkhand epass PDF Download :-
Click Here

झारखंड सरकार द्वारा e-Pass बनाने के लिए कोई भी रकम नहीं लिया जा रहा है, यह बिल्कुल निःशुल्क है। परिवहन आयुक्त ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि अगर किसी ने e-Pass उपलब्ध कराने को लेकर आम लोगों से राशि की मांग की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Media के लोगों के लिए Press Card जरूरी –

Press Media के लोगों को अपना कार्य निष्पादन हेतु आवागमन करने की छूट रहेगी। परंतु उसके लिए मीडिया के लोगों के पास उनका प्रेस कार्ड का I’d Card अनिवार्य रूप से लेकर चलना होगा।

मीडिया संस्थानों द्वारा निर्गत आईडी कार्ड या प्रेस कार्ड को e-Pass के बराबर की मान्यता होगी। मीडिया से जुड़े लोग अपने वाहन में अनिवार्य तौर पर आई कार्ड रखेंगे अन्यथा उनको Normally Trit किया जाएगा।

Video Jharkhand e pass PDF Download :-

Jharkhand e Pass से इन अनिवार्य सेवाओं को मिली है छूट –

  1. स्वस्थ कार्य से हॉस्पिटल या दवा के लिए।
  2. अनिवार्य सेवाओं के परिवहन के लिए।
  3. Commercial Vehicles जैसे – टैक्सी,  टेंपो,  ई रिक्शा को e-Pass की जगह रूट पास होना जरूरी।
  4. शव यात्रा में शामिल लोगों को E-Pass की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 
  5. चिकित्सा उद्देश्यों और इससे संबंधित कार्यों जैसे चिकित्सीय जांच या शारीरिक जांच या फिर वैक्सीनेशन के लिए और मरीजों को अस्पताल जाने-आने में और दवा लेने जाने और आने के लिए E-Pass की जरुरत नहीं होगी.
  6. अनुमति प्राप्त सामग्रियों को खरीदने के लिए E-Pass महज 3 घंटे की अवधि के लिए ही सुबह 6 बजे से 3 बजे के बीच ही मिल पाएगी. 

ई-पास में किया गया संशोधन, 28 May से इन लोगों को पास से दी गई राहत, सरकार ने जारी किया आदेश –

 

इन सेवाओं के लिए अब e – Pass की जरूरत नहीं-

  1. केंद्र सरकार और उससे संबंधित संस्थानों कर्मचारियों को।
  2. सभी न्यायिक अधिकारियों, वकीलों, कानूनी सलाहकार, हाई कोर्ट, सिविल कोर्ट व ट्रिब्यूनल के कर्मचारियों को।
  3. झारखंड सरकार और उससे संबंधित संस्थानों के सभी कर्मचारियों को।
  4. सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों, कर्मचारियों और हॉस्पिटल से जुड़े सभी लोगों को।
  5. प्रेग्नेंट/ गर्भवती महिला और मरीज, जब डॉक्टर से चिकित्सा सेवा लेने जा रहे हो।
  6. कोविड-19 वैक्सीन लेने जा रहे लोगों को।
  7. सोशल और प्रिंट मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को।
  8. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जा रहे लोगों को अपने साथ यात्रा टिकट रखना होगा।
  9. परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को अपने साथ एडमिट कार्ड रखना होगा।
  10. किसानों को अपने कृषि उत्पाद बेचने हेतु आने-जाने के लिए।
  11. परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों और वहां प्रतिनियुक्त शिक्षकों को

इन लोगों को 3 जून तक का सीमित समय के लिए e-Pass –

  1. Petrol Pump, CNG, LPG के मालिक व स्टाफ।
  2. Hotel, Restaurant, ढाबा मालिक व कर्मी। 
  3. Transport, मालवाहक वाहन, व वेयर हाउस सेवा।
  4. Mining, निर्माण कार्य, औद्योगिक इकाई।
  5. गैरेज के मालिक व कर्मचारी। 
  6. सरकारी कर्मचारी (Government Employees)
  7. पेयजल, विद्युत, नगर निगम व दूरसंचार के स्टाफ।
  8. मीडिया, क्यूरियर, सिक्योरिटी सर्विस।

इन लोगों को सुबह 6:00 से दोपहर 3:00 बजे तक का e-Pass –

  1. जन वितरण प्रणाली के डीलर (PDS Dealers)।
  2. फल, सब्जी, राशन दुकानदार, दूध विक्रेता, मिठाई दुकान।
  3. Construction Related से जुड़े सामग्री के विक्रेता।

इन कार्यों के लिए सिर्फ 1 दिन का मिलेगा e-Pass –

  1. Air & Railway सेवा के लिए ।
  2. वैवाहिक/शादी कार्यक्रम के लिए ।
  3. हर मिनट में बन रहा है एक से अधिक e-Pass

झारखंड में इधर से उधर जाने के लिए e-Pass जरूरी कर दिया गया है, जिसके चलते हर एक आदमी अभी e-Pass बना रहा है। Transport Department, Government of Jharkhand के सचिव K.K. Soan ने बताया है  – कि हर मिनट में बन रहा था,एक से अधिक e-Pass जिसके चलते लगभग 10-11 घंटा में ही 1 Lakh से अधिक e-Pass बन चूके हैं  ।

निष्कर्ष :-

आज के इस Article के में हमने आपको बताया कि झारखण्ड सरकार e-Pass क्यों लागू कर रही है ?e-Pass कैसे बनाएं ?इसके लिए कितना पैसा लगता है ?, इसके साथ  बहुत सी जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए ।

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
 
Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment