Jharkhand ITI Entrance Examination 2020 :- झारखण्ड के ITI करने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। झारखण्ड सरकार हर वर्ष सभी सरकारी और प्राइवेट ITI Colleges में Admission के लिए Examination का आयोजन करती है। तो अब इस वर्ष भी इसके लिए Notification जारी किया गया है और सारी जानकारी उस Notification में दिया हुआ है।तो आइये जानते हैं विस्तार से और आपको बताते हैं सारी जानकारी –
झारखण्ड सरकार के श्रम ,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग , राँची के ज्ञापांक-5 /प्रशि-01 /2017 -वि स को -10 दिनांक -27 /03 /2017 से संसूचित है की वर्ष -2017 से NCVT से मान्यता प्राप्त राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों का चयन , प्रत्येक ट्रेड के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से पर्षद द्वारा किया जायेगा , जिसके आलोक में पर्षद द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2017 -2018 से प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के बदले आवेदकों के 8वीं एवं 10वीं कक्षा में प्राप्तांको के आधार पर क्रमशः तैयार की गयी मेधा-सूचियों से राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन किया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता:-
1. सीट मेटल वर्कर ,वायरमैन ,मेशन /बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर ,पलम्बर ,वेल्डर ,सिविंग टेक्नोलॉजी ,कारपेंटर ,पेंटर एवं सर्फेस ऑर्नमेंटेशन ट्रेड में नामांकन के लिए आवेदक को आठवीं /8वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
2. सीट मेटल वर्कर ,वायरमैन ,मेशन /बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर ,पलम्बर ,वेल्डर ,सिविंग टेक्नोलॉजी ,कारपेंटर ,पेंटर एवं सर्फेस ऑर्नमेंटेशन ट्रेड इन ट्रेड को छोड़कर बाकि सभी ट्रेड में नामांकन के लिए दसवीं /10वीं पास होना आवश्यक ही।
आयु सीमा :-
1. दिनांक 01 /07 /2020 को आवेदक का न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के बिच में होना चाहिए।
2. मेकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक ही।
3. सैन्य करवाई में मारे गए सैन्य कर्मियों विधवाओं के मामले में अधिकतम आयु 45 वर्ष तक है।
आयु की गणना , माध्यमिक /दसवीं /10वीं /समकक्ष परीक्षा के मूल / औपबंधिक प्रमाण -पत्रों तथा आठवीं /8वीं कक्षा स्तर के ट्रेड के लिए हेडमास्टर द्वारा जारी किया गया पास प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी।
Jharkhand ITI Application Form 2022
Online Application Starting Date – 06/07/2020
Closing Date of Online Application – 06 /08 /2020 / Date May be Extend/ Change
Examination Fee/ परीक्षा शुल्क –
General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS – ₹ 400*
ST / SC / Female – ₹ 200*
Disebald – Free
Note – * Examination Fee None-refundable . Bank Charges Apply.
Jharkhand ITI Application Form 2022 Online Application Process-
Online Application JCECEB के Official Website http://jceceb.jharkhand.gov.in/ के Homepage पर जाकर “Click Here for All Online Application Submission – JCECEB 2020” पर Click करके “Online Application Form Submission -JCECEB 2020” पर click कर Instructions को Follow करते हुए , Online Application Submit कर सकते हैं।
Jharkhand ITI Online Application Link –
Online Application Link – Click Here
Official Website Link – http://jceceb.jharkhand.gov.in/
Official Notification Download Here – Click Here
Examination –
इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं लिया जायेगा नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जायेगा। मेरिट लिस्ट इस बार निम्नलिखित तरह से तैयार किया जायेगा –
मेरिट लिस्ट :-
1. आठवीं कक्षा स्तरीय मेरिट लिस्ट :-
- जिन ट्रेड में आठवीं पास माँगा गया ही उसका मेरिट लिस्ट आठवीं के परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर बनाया जायेगा।
- दो या दो से अधिक आवेदकों के समान नंबर होने पर जिनका जन्मतिथि पहले होगा उनको वरीयता दिया जायेगा।
- दो या दो से अधिक लोगो का सामान अंक होने पर उनका मेरिट लिस्ट अंग्रेजी के अल्फाबेट के हिसाब से वरीयता देते हुए बनाया जायेगा।
2. दसवीं कक्षा स्तरीय मेरिट लिस्ट :-
- जिन ट्रेड में दसवीं पास माँगा गया ही उसका मेरिट लिस्ट दसवीं के परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर बनाया जायेगा।
- दो या दो से अधिक आवेदकों के समान नंबर होने पर जिनका जन्मतिथि पहले होगा उनको वरीयता दिया जायेगा।
- दो या दो से अधिक लोगो का सामान अंक होने पर उनका मेरिट लिस्ट अंग्रेजी के अल्फाबेट के हिसाब से वरीयता देते हुए बनाया जायेगा।
आरक्षण –
झारखण्ड सरकार द्वारा जारी आरक्षण निति लागु होगा। सरकार के आरक्षण निति के अनुसार आरक्षण का लाभ लिया जा सकता है।
निष्कर्ष –
Jharkhand ITI Entrance Examination 2020 से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए JCECEB के मोबाइल नंबर 9264473891 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination BoardScience & Technology Campus, Sirkha Toli,Namkum-Tupudana Road Namkum,Ranchi [Jharkhand] – 834010Phone : +91-9264473891, 9264473893e-mail : [email protected]
https://feeds.feedburner.com/techranchi