RDDE DUMKA :- Application For Jharkhand Primary Teacher Training Session 2019-2021 :- अगर आप भी पढ़ने और पढ़ाने का शौक रखते हैं और झारखण्ड सरकारी Primary Teacher Training College / DIET से Teacher’s Training करना , तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
RDDE DUMKA , संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका के सरकारी प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों तथा डायट / DIET में Session 2019-2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं की –
- Online Apply कैसे करना है?
- आप कैसे शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नामांकन सकते हैं?
- Application Fee कितना लगेगा ?
- मेरिट लिस्ट कैसे बनेगा ?
- आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
Contents
- 1 Jharkhand Primary Teacher Training Session 2019-2021 –
- 2 RDDE Dumka Primary Teacher Training Session 2019-2021 Seat –
- 3
Jharkhand Primary Teacher Training Session 2019-2021 –
मानव संसाधन विकास विभाग, झारखण्ड राँची के पत्रांक 1382 दिनांक 20.05.2004, पत्रांक 2102 दिनांक 28.07.2004 विभागीय संकल्प संख्या 1386 दिनांक 03.08.2012 एवं विभागीय संकल्प संख्या 1684 दिनांक 17.09.2013 के क्रम में विभागीय संकल्प संख्या 236 दिनांक 25.01.2006 के अनुसार
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (N.C.T.E) से मान्यता प्राप्त राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) मे सत्र 2019-21 में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका विभाग द्वारा प्राधिकृत हैं।
तद्नुसार एतद् द्वारा संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका में अवस्थित निम्नांकित राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में सत्र 2019-21 मे दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण हेतु छात्र/छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आवेदन आमंत्रित किया गया है।
RDDE Dumka Primary Teacher Training Session 2019-2021 Seat –
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट / DIET JASIDIH , DEWGHAR ), जसीडीह, देवघर ( केवल महिलाओं के लिए ) – 50 सीट
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डायट / DIET GUMMA, GODDA) गुम्मा, गोड्डा ( केवल पुरूषों के लिए ) – 50 सीट
- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय घोरमारा, देवघर ( केवल पुरूषों के लिए ) – 50 सीट
शैक्षणिक योग्यता –
- विभागीय पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के क्रम में संशोधित विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के द्वारा दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /परिषद् से उच्च माध्यमिक परीक्षा /इंटरमीडियट।
- उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50 % अंकों से उत्तीर्ण तथा अनुसूचित जाति /जनजाति ,पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग कोटि के लिए 45 % अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवासीय –
आयु सीमा –
झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन सत्र 2019-2021 से संबंधित समय /दिनांक –
Online Application Date –
- Online Application Start Date – 10/10/2021
- Online Application Last Date Online – 18/11/2021
- Official Notification Downloading Link- Click Here
-: Online Apply For Jharkhand Primary Teacher Training Session 2019-2021| Live Demo :-
Rdde Dumka Online Application Process –
- फॉर्म को भरने के लिए – RDDE DUMKA वेबसाइट को Open करें।
- यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए Registration करना होगा ।
- आवेदक का विवरण सही-सही भरें।
- आवासीय/जाति प्रमाण-पत्र का प्रमाण
- जिला दण्डाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी/अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत
- आवासीय/जाति प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र ।
- शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र
Rdde Dumka Online Application Fee –
- ONLINE APPLICATION FEE आप Credit Card, Debit Card, NetBanking के माध्यम से भी Payment कर सकते हैं।
- चालान के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं ,जो क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका (REGIONAL DEPUTY DIRECTOR OF EDUCATION, SANTHAL PARGANA DIVISION, DUMKA ) के नाम से है में चालान द्वारा जमा करेंगे।
- चालान की रसीद को वेबसाईट पर आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा
- Login के पश्चात् चालान का प्रिंट आउट निकाल लें
- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के किसी भी शाखा में जाकर शुल्क जमा करें एवं ____Transaction ID प्राप्त करें
- प्राप्त Transaction ID को आवेदन पत्र के Transaction ID column में अवश्य भरें
- upload Documents मे चालान का (JPG image) Scan कर अपलोड करें
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS – ₹ 100*
- ST / SC – ₹ 30*
चयन प्रक्रिया –
- मैट्रिक /इंटर /स्नातक /स्नातक ऑनर्स /स्नातकोतर परीक्षा में प्राप्त अंको के प्रतिशत का अनुसार अंक दिए जायेंगे।
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
इंटर / उच्च माध्यमिक /+2 –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
स्नातक पास कोर्स –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
स्नातक प्रतिष्ठा / ऑनर्स –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 10 अंक
- 60 % से 65 % तक – 11 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 12 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 13 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 14 अंक
- 80 % से अधिक – 15 अंक
स्नातकोत्तर / MA –
- 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक
- 60 % से 65 % तक – 6 अंक
- 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक
- 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक
- 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक
- 80 % से अधिक – 10 अंक
अतिरिक्त योग्यता पर भी मेधांक प्रदान किया जायेगा –
- NCC / B सर्टिफिकेट – 2 अंक
- NCC / C सर्टिफिकेट – 3 अंक
- खेलकूद जिसमे राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 3 अंक
- खेलकूद जिसमे देश का प्रतिनिधित्व किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 5 अंक
कुल मेधांक समान रहने पर उच्चतर शैक्षणिक योग्यताधारियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी। यदि सभी सामान हो तो जिसका जन्मतिथि पहले का होगा उसे जन्म के आधार पर प्रथमोक्ता दी जाएगी।
विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक महाविद्यालय में सीटों का बटवारा एवं उसके विरुद्ध नामांकन निम्नवत होगा –
भाषा –
- हिंदी /संस्कृत /अरबी /फ़ारसी /उर्दू – 30 %
- अंग्रेजी – 10 %
- जनजातीय /क्षेत्रीय भाषाएँ – 10 %
विज्ञान-
- भौतिकी /गणित – 15 %
- रसायन /जीव विज्ञान – 15 %
समाज अध्ययन –
- इतिहास /भूगोल /नागरिक शास्त्र /अर्थशास्त्र /वाणिज्य – 20 %
नामांकन शुल्क –
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 3000
- ST /SC से – ₹ 1000
शिक्षण शुल्क –
- शिक्षण शुल्क – ₹ 200 / प्रतिमाह
- क्रीड़ा शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- कॉमन रूम शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- बिजली बिल एवं अन्य शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह
- महाविद्यालय विकास कोष – ₹ 1000 / पुरे प्रशिक्षण अवधि के लिए
प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात परीक्षा शुल्क –
- General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 1500
- ST /SC से – ₹ 500
आरक्षण –
महत्वपूर्ण बिंदुएं –
- चयनित आवेदकों की सूचि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,संथाल परगना प्रमण्डल , दुमका एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया जायेगा।
- चयनित आवेदकों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए काउन्सलिंग दिनांक वेबसाइट तथा समाचारपत्रों पर प्रकाशित किया जायेगा।
- काउन्सलिंग के बाद मेधा सूचि वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
- चयनित आवेदकों के मोबाईल पर समबंन्धित संसथान द्वारा जायेगा।
- विभागीय पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के अनुसार चयनित पुरुष आवेदकों को राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों ,में समिति द्वारा महाविद्यालय का आवंटन किया जायेगा एवं समिति का निर्णय अंतिमवन सर्वमान्य होगा।
- किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों का महाविद्यालय परिवर्तित नहीं किये जायेगा।
निष्कर्ष –
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।