Jharkhand Primary Teachers Training Admission Process 2022 Check Now

5/5 - (1 vote)

Jharkhand Primary Teachers Training Admission Process 2022 :- झारखण्ड में स्थित सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों ( Primary Teachers Training College ) और डायट ( DIET ) संस्थानों में अब नामांकन की प्रक्रिया बदल गयी है। इसको लेकर JCERT की ओर से झारखण्ड के सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक , जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी डायट या प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्यों को एक पत्र भेजा गया है।

अब तक झारखण्ड में स्थित सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों और डायट संस्थानों में नामांकन ( Admission ) प्रमंडल स्तर पर यानि RDDE / RJDE पर होता था। लेकिन अब नामांकन प्रमंडल स्तर पर नहीं होने वाला है और अब नामांकन JCERT के द्वारा सभी Teachers Training College में एक साथ होगा तथा Session भी एक सामान होगा।

आज के आर्टिकल में जानेंगे :-

  • Jharkhand Primary Teachers Training Admission Process 2022
  • Jharkhand Primary Teachers Training Old Admission Process
  • नये नामांकन प्रक्रिया और पुराने नामांकन प्रक्रिया में अंतर

Jharkhand Primary Teachers Training Admission Process 2022 :-

Get Free Job & Education Updates

Name Of OrganisationJCERT
CategoryAdmission
Course NameJharkhand Primary Teachers Training ( D.El.Ed )
Duration2 Years
StateJharkhand
No. of College24
TelegramJoin Us

Jharkhand Primary Teachers Training Admission Process 2022 :- झारखण्ड में स्थित सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों ( Primary Teachers Training College ) और डायट ( DIET ) संस्थानों में अब नामांकन की प्रक्रिया बदल गयी है। इसको लेकर JCERT की ओर से झारखण्ड के सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक , जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी डायट या प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्यों को एक पत्र भेजा गया है।

अब तक झारखण्ड में स्थित सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों और डायट संस्थानों में नामांकन ( Admission ) प्रमंडल स्तर पर यानि RDDE / RJDE पर होता था। लेकिन अब नामांकन प्रमंडल स्तर पर नहीं होने वाला है और अब नामांकन JCERT के द्वारा सभी Teachers Training College में एक साथ होगा तथा Session भी एक सामान होगा।

Jharkhand Primary Teachers Training Admission 2022

मुख्य बदलाव :-

  • झारखण्ड स्थित सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों ( Primary Teachers Training College ) और डायट ( DIET ) संस्थानों में अब नामांकन एक साथ होगी ।
  • सभी College का शैक्षणिक सत्र ( Session ) एक समान होगा।
  • अब नामांकन प्रमंडल स्तर पर न होकर JCERT द्वारा निर्धारित तरीके से होगी।
  • जिला स्तर पर नामांकन नहीं होगा।
  • Session को समान करने के लिए दो पालियों में Class ली जा सकती है।
  • JCERT द्वारा अगला निर्देश आने तक नामांकन स्थगित रहेगी।

इन्हे भी पढ़ें :-

Jharkhand Primary Teachers Training Old Admission Process :-

अब तक झारखण्ड में स्थित सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों और डायट संस्थानों में नामांकन ( Admission ) प्रमंडल स्तर पर यानि RDDE / RJDE पर होता था। झारखण्ड में स्थित 5 प्रमंडल के द्वारा अलग – अलग समय पर , Session के लिए Admission लिया जाता था।

Jharkhand D.El.Ed Old Admission Process :-

  • क्षेत्रीय जिला शिक्षा उपनिदेशक ( Rdde ) पर Application Form Apply एवं नामांकन होता था।
  • सभी क्षेत्रीय जिला शिक्षा उपनिदेशक ( Rdde ) अलग – अलग समय पर Admission लेती थी।
  • Session एक सामान सभी College में नहीं होता था।
  • अलग -अलग नामांकन के लिए Merit List जारी की जाती थी।
  • सभी का एक सामान समय पर Course पूरा नहीं होता था।
  • Session अलग – अलग होने के कारण परीक्षा सामान्य पर नहीं हो पाती थी।
  • Admission के लिए Counseling और Merit लिस्ट जारी होता था।

Jharkhand Teacher Training नये नामांकन प्रक्रिया और पुराने नामांकन प्रक्रिया में अंतर :-

D.El.Ed New Admission ProcessD.El.Ed Old Admission Process
JCERT के अनुसार नामांकन होगा।RDDE / प्रमंडल स्तर पर नामांकन होता था।
Session एक सामान होगा।Session एक सामान नहीं था ।
Merit List एक ही होगा।RDDE / प्रमंडल स्तर पर Merit List जारी होता था।
अब Admission के लिए एक ही Form Apply करना होगा।Admission के लिए अलग – अलग Form Apply करना होता था।
Course समय पर पूरा होगा।Course समय पर पूरा नहीं होता था।
एक ही Form से सभी College के लिए Apply कर सकते हैं।एक ही Form से सभी College के लिए Apply नहीं कर सकते थे ।

इसे भी देखें :-

Jharkhand Primary Teachers Training Important Links :-

Name Of RddeWebsite
Offical LetterClick Here
Rdde RanchiClick Here
Rdde KolhanClick Here
Rdde DumkaClick Here
Rdde PlamuClick Here
Rdde HazaribaghClick Here

Conclusion :-

आज के इस Article में हमने बताया Jharkhand Primary Teachers Training Admission Process के बारे में ? आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमे Comments में या Instagram में बता सकते हैं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप Comments में या Instagram में बता सकते हैं , हमें आपके सुझावों और प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।

FAQs :-

Rdde Ranchi का Official Website क्या है ?

http://rddescdranchi.com/

Rdde Kolhan का Official Website क्या है ?

http://rddekolhan.com/

Rdde Dumka का Official Website क्या है ?

https://rddedumka.org/

Get Free Job Notifications

Leave a comment