Jharkhand RTO Code List

Jharkhand RTO Code List :- जब भी आप किसी गाड़ी, Motor Cycle, Truck के नंबर (Vehicle Number) को देखते हैं, तो हम सोचने लग जाते हैं कि ये गाड़ी का नंबर किस जिला का है ? या फिर ये गाड़ी नंबर किस राज्य का है ? फिर आपको भी लगता है कि काश हम इस गाड़ी नंबर को पता लगा पाते। गाड़ी के मालिक का नाम क्या है ?

Jharkhand RTO Office से ही हम अपने गाड़ी की Registration तथा Driving License , Road Tax आदि बनवाते हैं , तथा पुराने गाड़ियों का Registration को या Expired Driving License का Renewal का काम कराया जाता है। RTO Office सभी राज्यों में सभी जिलों में स्थित है।

आज के इस Article में हम जानेंगे कि:-

  • Jharkhand RTO क्या है ?
  • Jharkhand RTO District Wise Code List 
  • Services  

Jharkhand RTO क्या है ?

Jharkhand Regional Transport Office झारखण्ड सरकार की ही एक सरकारी विभाग है , जहाँ पर Jharkhand के सभी प्रकार के गाड़ियों का Registration और Driving Licence , Registration Renewal , Rout Permit, Road Tax आदि का काम होता है। साथ ही प्रत्येक राज्य में RTO अपने ड्राइवरों, वाहनों और सड़कों के कर का Database को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

Get Free Job Notifications

Jharkhand RTO Code List

RTO विभाग मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act 1988) की धारा 213 (1) [Section 213(1)] के तहत हर राज्य में हर जिलों में स्थापित स्थापित किया गया था। Motor Vehicle Act एक Central Act है और पूरे देश में लागू है।

RTO का मुख्य काम Motor Vehicle Act 1988 के तहत विभिन्न कानूनों को निष्पादित (Execution) करना है। Jharkhand RTO में 24 Individual District Transport Office (DTO) जिनका Management झारखंड के परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े –

Name of Organizer Jharkhand Regional Transport Office
Category Govt
Article Jharkhand RTO Code List
BeneficiaryJharkhand State 
RTO Dist24
Official Websitehttp://jhtransport.gov.in/
Helplinehttp://jhtransport.gov.in/contact-details.html
Telegram Link Click Here

Jharkhand RTO District Wise Code List   

RTO OFFICECODE
Ranchi JH-01
Hazaribagh JH-02
Daltonganj JH-03
Dumka JH-04
Jamshedpur JH-05
Chaibasa JH-06
Gumla JH-07
Lohardaga JH-08
Bokaro Steel CityJH-09
Dhanbad JH-10
Giridih JH-11
Koderma JH-12
Chatra JH-13
Garhwa JH-14
Deoghar JH-15
Pakur JH-16
Godda JH-17
Sahibganj JH-18
Latehar JH-19
Simdega JH-20
Jamtara JH-21
Saraikela-Kharsawan JH-22
Khunti JH-23
Ramgarh JH-24

इसे भी पढ़े –

Jharkhand RTO Services

Jharkhand Regional Transport Office निम्नलिखित Services Provide करती है:-

  • VAHAN Services
  • SARATHI Services
  • Vahan National Register
  • Online Checkpost
  • State Permit
  • Mobile App for Vehicle Search
  • Dealer Point Registration
  • Vehicle Search
  • Know Your DL Status
  • Vehicle NOC Search
  • Know Your MV TAX
  • Pay MV TAX
  • Payment Status of MV Tax
  • Know Your Application Status
  • Fancy Number Booking
  • Black Spot Monitoring
  • Speed Governor

Conclusion

आज के इस Article में हमने आपको बताया कि Jharkhand RTO क्या होता है ?, Jharkhand RTO District Wise Code List तथा अन्य सारी जानकारियां जो आप के लिए उपयोगी तथा लाभदायक होंगी। जानकारी कैसी लगी आप हमे Comment और Instagram में बता सकते हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमें Comments में या Instagram में भी बता सकते हैं। इसके अलावे कोई सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो Comments में बता सकते हैं। हम आपके सुझावों और प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करेंगे।

FAQs

Jharkhand RTO के अंतर्गत कितने जिले हैं ?

24 जिला

Jharkhand RTO में क्या – क्या काम होता है ?

Jharkhand RTO में अपने ड्राइवरों, वाहनों और सड़कों के कर का Database को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

Jharkhand RTO कब-कब बंद रहता है ?

सभी Jharkhand RTO हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यदि किसी महीना में पाँच शनिवार हों तो पाँचवाँ शनिवार में काम होगा।

RTO का Full Form क्या है ?

RTO का Full Form :- Regional Transport Office होता है.

Leave a comment

Get Free Job & Education Updates

Tech Ranchi Logo

Stay informed about the latest government job updates with our Tech Ranchi website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.