Jharkhand Vocational / I.T.I. To Diploma Entrance Competitive Examination 2020 – झारखण्ड के I.T.I. to Diploma करने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। झारखण्ड सरकार हर वर्ष सभी सरकारी और प्राइवेट Polytechnic Colleges में Third Semester Second Year में Admission के लिए Examination का आयोजन करती है। तो अब इस वर्ष भी इसके लिए Examinations Notification जारी किया गया है और सारी जानकारी उस Examinations Notification में दिया हुआ है।तो आइये जानते हैं विस्तार से और आपको बताते हैं सारी जानकारी –
Contents
- 1 Jharkhand Vocational / I.T.I. To Diploma Entrance Competitive Examination 2022 –
- 2 शैक्षणिक योग्यता-
- 3 झारखण्ड आई टी आई से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 से संबंधित समय /दिनांक –
- 4 Examination Fee/ परीक्षा शुल्क –
- 5 Jharkhand ITI to Diploma Online Application Process-
- 6 Online Application Link –
- 7 आरक्षण –
- 8 निष्कर्ष –
Jharkhand Vocational / I.T.I. To Diploma Entrance Competitive Examination 2022 –
झारखण्ड राज्य में चलने वाली सभी राजकीय पॉलिटेक्निक पुरुष /महिला संस्थानों ,PPP Mode पर चल रहे सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों एवं गैर सरकारी गैर -राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं के शैक्षणिक वर्ष 2020 -2021 में तृतीय सेमेस्टर / द्वितीय वर्ष में नामांकन हेतु उपयुक्त आवेदकों से Online Applications मांगे हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदक 12 th Science (with Mathematics as one of the Subject ) परीक्षा उत्तीर्ण* हुआ हो तथा काम से काम 35 % अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हो। तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं।
अथवा
आवेदक इन में से किसी एक व्यावसायिक विषय के साथ Intermediate Vocational Course Examination उत्तीर्ण* किया हो –
- Computer Science
- Electronics Technology
- Radio TV Technician
- Automobile Engg. & Technician
- Mining Geology
- Electrical Domestic Appliances
अथवा
आवेदक Matric / 10th / समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण* हुआ हो तथा निम्नांकित में से किसी एक व्यसाय में दो वर्षीय I.T.I परीक्षा उत्तीर्ण* किया हो –
- Fitter
- Turner
- Mechinist
- Mech. Motor Vehicle
- Mechinist Grinder
- Mech. Refrigeration & Air Conditioning
- Draftsman Mechanical
- Production & Manufacturing
- Instrument Mechanic
- Electrical
- Electrician
- Wireman
- Electroplater
- Surveyor
- Draftsman Civil
- Mech. General Electronics
- Mech. Radio & TV
- Mech. Consumer Electronics
- Mechanic Industrial Electronics
- Electronics Mech.
- Mech. Computer Hardware
- I.T. & E.S.M.
Note:-
- * से यहाँ मतलब है जिन्होंने 12th का Examination Science से पास किया हो तथा Mathematics subject भी रहा हो ।
- Intermediate Vocational Course Examination पास किया हो ।
- 10 th के साथ दो वर्षीय ITI Examination में उत्तीर्ण हुआ हो।
- जो एक वर्षीय ITI Examination पास किया हो वे इस Examination form को नहीं भर सकते हैं।
झारखण्ड आई टी आई से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 से संबंधित समय /दिनांक –
Online Application Starting Date – 12 /06/2020
Closing Date of Online Application – 03/07/2020 / Date May be Extend/ Change
Online Admit Card Downloading – 4 Day Before Examination Date
Examination Date – Third week of July / Date May be Extend / Change
Examination Fee/ परीक्षा शुल्क –
General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS – ₹ 650*
ST / SC / Female – ₹ 325*
Disebald – Free
Note – * Examination Fee None-refundable . Bank Charges Apply.
Jharkhand ITI to Diploma Online Application Process-
Online Application JCECEB के Official Website http://jceceb.jharkhand.gov.in/ के Homepage पर जाकर “Click Here for All Online Application Submission – JCECEB 2020” पर Click करके Instructions को Follow करते हुए , Online Application Submit कर सकते हैं।
Online Application Link –
Link लाइव होते ही अपडेट कर दिया जायेगा।
Online Application Link – Click Here
Official Website Link – http://jceceb.jharkhand.gov.in/
Official Notification Download Here – Click Here
आरक्षण –
झारखण्ड सरकार द्वारा जारी आरक्षण निति लागु होगा। सरकार के आरक्षण निति के अनुसार आरक्षण का लाभ लिया जा सकता है।
निष्कर्ष –
Jharkhand ITI to Polytechnic Entrance Examination 2020 से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए JCECEB के मोबाइल नंबर 9264473891 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination BoardScience & Technology Campus, Sirkha Toli,Namkum-Tupudana Road Namkum,Ranchi [Jharkhand] – 834010Phone : +91-9264473891, 9264473893e-mail : [email protected]
https://feeds.feedburner.com/techranchi