Jharniyojan Portal Registration 2023 Register Now

Jharniyojan Portal Registration 2023:- Jharkhand के स्थानीय युवाओं को स्थानीय नौकरियों में उचित स्थान और उचित वेतन निर्धारित करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा Jharniyojan Portal को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से झारखंड के स्थानीय युवाओं को एक ही स्थान पर नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमे झारखंड के युवाओं को 75% आरक्षण और लगभग 40,000 तक की वेतन वाली नौकरियों उपलब्ध कराई जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Jharniyojan Portal की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और झारखंड के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सदानंद भोक्ता के द्वारा 17 मार्च 2023 को किया गया । इस पोर्टल के माध्यम से झारखंड के सभी नियोक्ताओं बेरोजगार युवाओं को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ने का प्रयास किया गया है।

आज के Article में जानेंगे:-

  • Jharniyojan Portal क्या है?
  • How to Register
  • Important Links

Jharkhand Jharniyojan Portal 2023

Name of OrganisationGovt, of Jharkhand
CategoryJobs
ArticleJharniyojan Portal Details 2023
DepartmentDirectorate of Employment & Training
Launching Date17 March 2023
Launched ByHemant Soren
Official Websitehttp://jharniyojan.jharkhand.gov.in/
TelegramJoin Us

Jharniyojan Portal क्या है?

झारनियोजन पोर्टल के माध्यम से झारखंड के स्थानीय युवाओं को झारखंड के सभी गैर सरकारी कार्यों में 75% आरक्षण प्रदान करने बेरोजगार युवाओं को और नियोक्ताओं को एक ही प्लेटफार्म पर लाकर मिलाने की पहल है। इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस पोर्टल पर उपलब्ध नौकरियों में भाग ले सकते हैं।

Jharniyojan Portal Registration 2023
Jharniyojan Portal Registration 2023

झारखंड सरकार झारखंड के स्थानीय युवाओं को सभी गैर सरकारी नौकरियों में 75% आरक्षण देने का वादा किया है इसलिए उन्होंने झारनियोजन पोर्टल का निर्माण कर स्थानीय युवाओं करीब ₹40000 तक की वेतनमान प्रदान करने की एक पहल है।

Read More:-

How to Register in Jharniyojan Portal?

झारनियोजन पोर्टल पर अगर आप Registration करना चाहते हैं तो नीचे दिये तरीके से Registration कर सकते हैं।

Steps:-

  • Jharniyojan Portal को Open करें।
  • Sign Up पर Click करें।
  • Candidates का Details को Enter करें।
  • सभी Important Documents को Upload करें।
  • Registration Form को Submit करें।

Jhar Niyojan Portal Important Links

RegistrationClick Here
LoginClick Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
TelegramJoin Us
Jharkhand Rojgar Mela And Bharti Camp 2023 Check Now

Conclusion

आज के इस Article में हमने बताया Jharniyojan Portal में Registration कैसे करें ?, Jharkhand Jharniyojan Portal में Registration कैसे करें ?, इसके अलावे और भी बहुत सारी जानकारियाँ जो आप सभी के Helpful साबित होंगी।

अगर आप कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो Comments में या Instagram पर भी बता सकते हैं। हमे आपके सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा।

FAQs

Jharniyojan Portal का Official Website क्या है ?

https://jharniyojan.jharkhand.gov.in/

Jharkhand Rojgar Portal क्या है ?

Jharkhand के सभी बेरोजगार लोगों के लिए Job Portal है।

Jharkhand Rojgar Mela and Bharti Camp Official Website?

https://rojgar.jharkhand.gov.in/

क्या Jharniyojan Jharkhand Portal से Job लिया जा सकता है ?

Yes, Rojgar Mela And Bharti Camp में शामिल होकर Job लिया जा सकता है।

क्या Rojgar Portal पर Free में Registration कर सकते हैं ?

Yes

क्या Rojgar Portal से Registration Slip Download कर सकते हैं ?

Yes

क्या Rojgar Portal से Exchange Download कर सकते हैं ?

Yes

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment