Top 10 Life Insurance Companies of India in 2024

Top life insurance companies in India, Top 10 Insurance Companies in India, Top insurance companies in India, Best insurance companies in India.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Top 10 Life Insurance Companies of India :- आज के समय में पूरे World में Insurance का क्षेत्र बहुत ही प्रगति और उन्‍नति हासिल कर चुकी है। ये Indian Insurance Companies न केवल भारत में बल्कि भारत से बाहर विदेशों में भी अच्‍छा नाम कमा रही हैं। साथ ही ये कंपनियां पिछले कई सालों से लोगों को अपनी Services Provide करा रहीं हैं। लोग अब Insurance के बारे में जानने लगे हैं और साथ ही साथ लोग अब इसे खरीदने भी लगे हैं।

बीमा हमारे भविष्य में किसी भी नुकसान की आशंका से निपटने का एक सरल उपाय है। हमें नहीं पता कि कल क्या होगा?, आज से 1 महीने बाद क्या होगा?, इसलिए हम Insurance Policies के जरिये भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं।

आज के इस Article में जानेंगे :-

  • बीमा क्या है?
  • बीमा के क्या फायदे हैं?
  • What is Insurance?
  • टॉप 10 भारतीय बीमा कम्पनियाँ कौन सी हैं?
  • Top 10 Insurance Companies in India. 

Contents

बीमा क्या है ? | What is Insurance ?

बीमा हमारे भविष्य में किसी भी नुकसान की आशंका से निपटने का एक सरल उपाय है। हमें नहीं पता कि कल क्या होगा?, आज क्या होगा?, इसलिए हम Insurance Policies के जरिये भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं। क्योंकि कुछ भी अनहोनी होने पर हम Insurance Claim कर अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। जिससे हमारे सामान की स्थिति के अनुरूप आकलन कर पैसा दिया जाता है।

बीमा (Insurance) का सीधा और सरल अर्थ है- जोखिम से सुरक्षा यानि आसान भाषा में कहें तो कोई भी ऐसी चीज़ जो जोखिम को कम करे उसे बीमा (Insurance) कहते है ।

Top 10 Life Insurance Companies of India Links :-

Sl No. Insurance CompanyWebsite
1Life Insurance Corporation of India ( LIC )https://licindia.in/
2Bajaj Allianz General Insurancehttps://www.bajajallianz.com/
3SBI Life Insurancehttps://www.sbilife.co.in/
4TATA AIA Life Insurancehttps://www.tataaia.com/
5Reliance Life insurancehttps://www.reliancenipponlife.com
6Bharti AXA Life Insurancehttps://www.bhartiaxa.com
7Aditya Birla Sun Life Insurancehttps://lifeinsurance.adityabirlacapital.com
 www.adityabirlasunlifeinsurance.com
8ICICI Prudential Life Insurancehttps://www.iciciprulife.com
9Max Life Insurance Companyhttps://www.maxlifeinsurance.com
10HDFC Standard Life Insurance Companyhttps://www.hdfcbank.com

Insurance Companies के कुछ विशेष नियम :-

  • अगर कोई Insurance Companies किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी को खुद करना होता है।
  • बीमा दो पक्षों के बीच के एक कानूनी समझौता होता है। जिसमें से पहला पक्ष बीमाकर्ता (Insurer) यानी कि बीमा कंपनी होता है और दूसरा पक्ष बीमाधारक (Insured) यानी कि कोई व्यक्ति होता है।
  • अगर Insurance Companies ने किसी गाड़ी, घर या मोबाईल का Insurance किया है तो उस चीज के टूटने, फूटने, खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बीमा कंपनी उसके मालिक को पहले से तय शर्त के हिसाब से मुआवजा देना होता है।
  • बीमा वास्तव में Insurance Company और Insured Person के बीच एक Bonding है। इस Contract के तहत Insurance Company, Insured Person से एक निश्चित धनराशि (Premium) लेती है और बीमित व्यक्ति या कंपनी को Policies की शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है।

Top 10 Insurance Companies in India :-

आइये जानते हैं भारत की 10 बड़ी Insurance Companies के बारे में विस्तार से सभी जानकारियाँ जिसे जानकर आपको बहुत ही उपयोगी लगेगी।

1. LIC ( Life Insurance Corporation of India ) :-

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) भारत का सबसे पुराना और सबसे विश्वसनीय जीवन बीमा प्रदाता कंपनी है। LIC की शुरुआत सन् 1956 में हुई थी और उस समय से लेकर आज तक यह अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही है। इस कंपनी में लगभग 1.15 लाख लोगों को रोजगार भी मुहैया हो रहा है।

भारत के अधिकांश लोग LIC से अपना Life Insurance करवा चुके हैं और आज के समय में लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा कंपनी जीवन बीमा (Life Insurance) के लिए LIC ही है । अगर आप भी अपना और अपने पूरे परिवार का जीवन बीमा करवाना चाहते हैं तो LIC आपके लिए बेहतर Options साबित हो सकता है। क्योंकि ये सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय बीमा सेवा प्रदाता है।

LIC ( भारतीय जीवन बीमा निगम ) द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Insurance Plans
  2. Pension Plans
  3. Unit Linked Plans
  4. Micro Insurance Plans
  5. Withdrawn Plans
  6. Health Plans
Toll-Free No.+91-02268276827 & 8976923091 (Services are now available 24*7)
Email Idco_cc@licindia.com
helpdesklic@healthindiatpa.com
Websitehttps://licindia.in/
Corporate OfficeYogakshema Building, Jeevan Bima Marg, P.O. Box No – 19953, Mumbai, Maharashtra – 400021

2. Bajaj Allianz General Insurance :-

Bajaj Allianz बीमा कंपनी में भारत में बहुत ही बहुचर्चित कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत सन् 2001 में हुई थी और आज बीमा क्षेत्र में इसका बहुत अच्छा खासा नाम है। यह Bajaj Finserve और Bajaj Allianz का Partnership Company है। Bajaj Allianz का Headquarter पुणे में स्थित है।

इसे भी पढ़ें :-

Bajaj Allianz भारत में Insurance के क्षेत्र में बहुत सारी Services Provide करती है :-

  1. मोटर इंश्योरेंस / Motor Insurance
  2. हेल्थ इंश्योरेंस / Health Insurance
  3. ट्रैवल इंश्योरेंस / Travel Insurance
  4. होम इंश्योरेंस / Home Insurance
  5. साइबर इंश्योरेंस / Cyber Insurance
  6. कमर्शियल इंश्योरेंस / Commercial Insurance
Toll-Free No.18002090144 & 18002095858
Email Idbagichelp@bajajallianz.co.in
seniorcitizen@bajajallianz.co.in
Fax No. 02030512246
Websitehttps://www.bajajallianz.com/
Corporate OfficeBajaj Allianz House, Airport Road, Yerawada, Pune, Maharastra -411006

3. SBI Life Insurance:-

State Bank of India ( SBI ) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। साथ ही साथ ये कई सारे बीमा पॉलिसी प्रदान करता है, इनमें से ही एक है. SBI Life Insurance जो भारत के अधिकांश लोगों को इस बैंक के द्वारा Provided किया जाता है और SBI के सभी ग्राहक प्रदान करवाए जाने वाले Insurance Policy ले रहे हैं। 

अभी तक SBI Life Insurance में ₹140,337 करोड़ Claims, 3,15,95,523 Policy Holder’s और 947 Branches हैं। सबसे पहले भारतीय कम्पनी SBI और फ्रांसीसी कम्पनी BNP ने एक साथ Partnership करके इस बीमा योजना की शुरुआत 29 मार्च 2001 को किया गया था। कंपनी में SBI की 55.50% हिस्सेदारी है और BNP Paribas Cardif की 0.22% हिस्सेदारी है।

SBI Life Insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Insurance Protection Plan
  2. Retirement Benefits
  3. Child’s Future Planning
Toll-Free No.18002679090 ((Available from 9:00 am to 9:00 pm everyday)
Email Idinfo@sbilife.co.in
Websitehttps://www.sbilife.co.in/
Corporate OfficeM.V. Road & Western Express Highway Junction, Andheri (East), Mumbai – 400 069

इन्हे भी पढ़ें :-

4. TATA AIA Life Insurance:-

TATA AIA Life Insurance एक ऐसा कम्पनी है जिसका Insurance के क्षेत्र में बहुत अच्छा Performances है। इसकी शुरुआत सन् 2001 में हुई थी यह कंपनी TATA Son’s Limited (TATA) और American International Group Limited (AIG) का एक Joint Ventures है।

TATA Son’s Limited (TATA) की कंपनी में Majority 74% हिस्सेदारी है और बाकि 26% हिस्सेदारी American International Group Limited (AIG) के पास है। टाटा एक बहुत बड़ी कम्पनी है, जो Multiple Business Venture में विशेषज्ञता रखता है। वहीं दूसरी ओर AIA को सबसे बड़ा Pan Asian Life Insurance Group होने का गौरव हासिल है जिसकी Asia Pacific Filed में 17 से अधिक बाजारों में उपस्थिति है।

दोनों कंपनियों के अनुभव और कुशलता ने Tata AIA Life Insurance कंपनी को देश के Insurance Sector में एक अच्छा जगह दिलवाया है। आज कंपनी अपने ग्राहकों को उनकी Insurance जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के Product Available कराती है।

TATA AIA Life Insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Term Plans
  2. Saving Plans
  3. ULIPs Plan
  4. Retirement Plans
Toll-Free No.18602669966
Email Idcustomercare@tataaia.com
Websitehttps://www.tataaia.com/
Corporate Office14th Floor, Tower A, Peninsula Business Park, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai – 400013

5. Reliance Life insurance:- 

Reliance Life insurance देश के चुनिंदा Insurance Companies में से एक है भरोसेमंद Insurance Company में इसका भी नाम शामिल है। यह बीमा कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही है, जिससे इसके ग्राहक भी काफी खुश रहते हैं।

भारत के टॉप 10 Trading Apps बारे में जानने के लिए यहाँ Click करें।

Reliance Life insurance की स्थापना 14 मई 2001 को हुई थी और यह Reliance Capital का एक एकीकृत हिस्सा है। Brand Equity के Most Trusted Brands सर्वे 2018 द्वारा इस कंपनी को Top 3 Most Trusted Life Insurance Service Brands में दर्जा दिया गया है।

Reliance Life insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Term Insurance Plans
  2. Savings & Investment Plans
  3. Retirement Plans
  4. Health Insurance Plans
  5. Child Insurance Plans
  6. ULIP
  7. Group Insurance Plans
Toll Free No.18001021010, (+91) 02248827000 (Monday to Saturday: 9 AM to 6 PM)
WhatsApp (+91) 7208852700
Email Idrnlife.customerservice@relianceada.com
Websitehttps://www.reliancenipponlife.com/
Corporate OfficeUnit Nos. 401B, 402, 403 & 404, 4th Floor, Inspire-BKC, G Block, BKC Main Road, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai – 400051

6. Bharti AXA Life Insurance:-

Bharti AXA Life Insurance जो Insurance Sector में एक बहुत ही चर्चित Insurance Company है, जिसकी स्थापना सन् 2006 में हुई थी। यह AXA Group एवं Indian Enterprises के Bharti Interprise के बीच का एक Joint Ventures है। यह अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विभिन्न Insurance Products भी Available किए हैं। 

Insurance Companies के लिए निर्धारित नियम के अनुसार AXA की 49% हिस्सेदारी है, जबकि Bharti के पास में 51% हिस्सेदारी है। यह विभिन्न तरह के Insuranceकरवाते हैं, जैसे :- सुरक्षा, बचत, निवेश, स्वास्थ्य और समूह योजनाएं आदि प्रदान करती है।

Bharti AXA Life Insurance Company का भारत के 123 शहरों में Office है और उसने 17,70,000+ Policy जारी की है। IRDAI रिपोर्ट के अनुसार, Bharti AXA का Claim Settlement Ratio (CSR) का अनुपात 97.35% है।

Bharti AXA Life Insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Savings Plans
  2. Term Insurance
  3. Investment Plans
  4. Life Insurance
Toll-Free No.18001024444 (Monday to Saturday: 9 AM to 6 PM)
WhatsApp (+91) 02248815768
Email Idservice@bhartiaxa.com
Websitehttps://www.bhartiaxa.com/
Corporate OfficeUnit No. 1902, 19th Floor, Parinee Crescenzo, ‘G’ Block, Bandra Kurla Complex, BKC Road, Near MCA Club, Bandra East, Mumbai – 400051, Maharashtra

इन्हे भी पढ़ें :-

7. Aditya Birla Sun Life Insurance:-

Birla Sun Life Insurance भारत की एक जीवन बीमा प्रदाता कंपनी है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ Life Insurance Companies में से एक है। इसके Life Insurance Plan का इतना ज्यादा लाभ है कि हर कोई अपना जीवन बीमा करवाना चाहते हैं।

Aditya Birla Sun Life Insurance (ABSLI) को पहले Birla Sun Life Insurance Company के नाम से जाना जाता था। इस कंपनी की शुरुआत 17 जनवरी 2001 को हुआ था। ये Global Enterprise और Sun Life Financial, Canada के बीच का Joint Ventures है।

Aditya Birla Sun Life Insurance का 500 से अधिक शहरों में 560 शाखाओं के साथ Distribution Network है। Corporate Agents, Brokers और बैंकों के साथ 140 से अधिक साझेदारी है। इसके अलावा Aditya Birla Life Insurance में ए 7,511 करोड़ रुपये का Revenue और 97.54% का Claim Settlement Ratio, और 17 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

Aditya Birla Sun Life Insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Insurance Plans
  2. Pension Plans
  3. Unit Linked Plans
  4. Micro Insurance Plans
  5. Withdrawn Plans
  6. Health Plans
Toll-Free No.18002707000 (Monday to Saturday: 9 AM to 6 PM)
Email Idbsliappsupport@adityabirlacapital.com
Websitehttps://lifeinsurance.adityabirlacapital.com/
 www.adityabirlasunlifeinsurance.com
Corporate OfficeOne World Center Tower 1, 16th Floor, Jupiter Mill Compound, 841, Senapati Bapat Marg, Elphinstone Road, Mumbai – 400013

8. ICICI Prudential Life Insurance:-

ICICI Prudential Life Insurance बीमा ICICI Bank के द्वारा Provide करवाया जाता है। ये बैंक एक Private Limited Bank है जो कि विगत कई वर्षों से Insurance Policy प्रदान कर रहा है। इस कंपनी पर लोगों का भरोसा बहुत ज्यादा है, जिसके कारण आज के समय में बहुत सारे लोग इस कंपनी से अपना और अपने पूरे परिवार का बीमा पॉलिसी ले रहे हैं।

Life Insurance के क्षेत्र में ये काफी विश्वसनीय कंपनी है और यह कंपनी लगातार 3 साल तक Private Life Insurance Company का ख़िताब जीत चुकी है। इस कंपनी के पुरे भारत में 2000 के आस-पास ब्रांच है और 2 लाख से ज्यादा इसके Advisor है।

ICICI Prudential Life Insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Insurance Plans
  2. Pension Plans
  3. Unit Linked Plans
  4. Micro Insurance Plans
  5. Withdrawn Plans
  6. Health Plans
Toll-Free No.18602667766, 40391600 & +91 2261930777.
Email Idclaimsupport@iciciprulife.com
Websitehttps://www.iciciprulife.com/
Corporate OfficeICICI PruLife Towers, 1089 Appasaheb Marathe Marg, Prabhadevi, Mumbai 400025. 

9. Max Life Insurance Company:-

Max Life Insurance Company वर्तमान समय में करोड़ों भारतीयों को Policy Provide करने वाली बहुत ही चर्चित बीमा कंपनियों में से एक है। Max Financial Services Limited और Mitsui Sumitomo Insurance Company Limited दोनों ने मिलकर भारत में सबसे अग्रणी बीमा कंपनी के रूप में Max Life Insurance को लॉन्च किया है।

 Max Life Insurance Company की स्थापना 2001 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके पास 15 वर्षों का एक बहुत ही मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। यह मजबूत ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ सभी प्रकार की Insurance and Investment जरूरतों के लिए एक ही जगह पर सभी प्रकार के Solution Provide करती है।

Max Life Insurance Company द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  1. Insurance Plans
  2. Pension Plans
  3. Unit Linked Plans
  4. Micro Insurance Plans
  5. Withdrawn Plans
  6. Health Plans
Toll-Free No.18601205577 Timings – 10:00 A.M. to 7:00 P.M., Monday to Saturday (except national holidays)
WhatsApp+91-7428396005
Email Idservice.helpdesk@maxlifeinsurance.com
Websitehttps://www.maxlifeinsurance.com/
Corporate OfficeMax Life Insurance Co. Ltd. 11th Floor, DLF Square Building, Jacaranda Marg, DLF City Phase II, Gurugram (Haryana) – 122002

10. HDFC Standard Life Insurance Company Limited:-

HDFC Standard Life Insurance Company Limited एक बहुत ही चर्चित Private Company है, जिसका मुख्य काम Insurance Sector है। इसकी बीमा कंपनी की स्थापना 14 अगस्त 2000 को हुई थी। 

HDFC Standard Life Insurance Company Limited जो 700 से अधिक शहरों और 600 ब्रांच के साथ काम करती है, साथ ही इसके पास 2 लाख से ज्यादा Financial Advisor है। इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है।

इस बीमा कंपनी का National Stock Exchange (NSE) पर शेयर भी Available है, जिसे कोई भी व्यक्ति Buy या Sell कर सकता है। Nifty Fifty के Share में इस कंपनी का बहुत बड़ा हिस्सा है, जिससे Share Market पर काफी Effect पड़ता है। यह Insurance Company व्यक्तिगत बीमा के साथ-साथ समूह बीमा सेवा दोनों प्रदान करती है।

HDFC Standard Life Insurance द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

  • Insurance Plans
  • Pension Plans
  • Unit Linked Plans
  • Micro Insurance Plans
  • Withdrawn Plans
  • Health Plans
Toll-Free No.18002669770, (022)67516666 & +91-8916694100. Timings – 10:00 A.M. to 7:00 P.M., Monday to Saturday (except national holidays)
WhatsApp+91-8291890569 
Email Idservice@hdfclife.com
Websitehttps://www.hdfcbank.com/
Corporate OfficeLodha Excelus, 13th Floor, Apollo Mills Compound, N.M. Joshi Marg, Mahalaxmi, Mumbai 400 011. 

Conclusion :-

आज के इस Article में हमने आपको बताया कि -Top 10 Insurance Companies of India in Hindi तथा इसके अलावा अन्य जानकारी जो आप के लिये Helpful हो, इन जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं। आपको ये सारी जानकारियां कैसी लगी Comment या Instagram में लिखकर हमें बताएं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे Social Media में भी जुड़कर दे सकते हैं, आपके सुझाव पर हम विचार करेंगे। नीचे दिए गए Social Media को Follow करें।

FAQs :-

भारत की सरकारी बीमा कंपनी का नाम क्या है ?

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC :- Life Insurance Corporation )

LIC का पूरा नाम क्या है ?

LIC :-Life Insurance Corporation

HDFC का पूरा नाम क्या है ?

HDFC :- Housing Development Finance Corporation

ICICI का पूरा नाम क्या है ?

ICICI :- Industrial Credit and Investment Corporation of India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment