Offline UPI Transaction Process:- Online Transaction का प्रचलन आज अधिकतर उपयोगकर्ताओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है अधिकतर लोग अपने मोबाइल से इंटरनेट की मदद से UPI या Online Transaction करते हैं। कई बार हम ऐसी जगह होते हैं जहां पर मोबाइल का नेटवर्क नहीं होता है या इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता है। जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से हम UPI Payment Servise का Use नहीं कर पते हैं.
Google Pay, Phone Pay, PayTm और BHIM UPI या किसी भी Online Payment Apps के माध्यम से पेमेंट नहीं कर पाते हैं या हमारा Payment बीच में ही अटक जाता है, ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीसीआई/NPCI के साथ मिलकर एक यूपीआई फंक्शनैलिटी की शुरुआत की है। जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करेगी और उपयोगकर्ता Offline तरीके से पैसों का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
आज के इस Article में हम जानेंगे :-
- बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे करें?
- ऑफलाइन यूपीआई मनी ट्रांजैक्शन
- ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट
- Offline UPI Transaction Process
Contents
- 1 यूपीआई क्या है? | What is UPI?
- 2 UPI Service Provider Mobile Apps :-
- 3 यूपीआई सर्विस एक्टिवेट कैसे करें? | How to Activate UPI Service?
- 4 यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर करने के तरीके :-
- 5 UPI से Online Payment Transaction कैसे करें?
- 6 यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन कैसे करें?
- 7 यूपीआई से ऑफलाइन पेमेंट ट्रांसफर कैसे करें? | Offline UPI Transaction Process?
- 8 Conclusion
- 9 FAQs
- 9.0.1 यूपीआई क्या है?
- 9.0.2 यूपीआई पिन क्या है?
- 9.0.3 क्या यूपीआई से ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है?
- 9.0.4 क्या यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन होना जरूरी है?
- 9.0.5 यूपीआई के द्वारा 1 दिन में अधिकतम कितनी राशि ट्रांसफर की जा सकती है?
- 9.0.6 क्या बैंक बंद रहने पर भी यूपीआई से पैसे ट्रांसफर की जा सकती है?
- 9.0.7 यूपीआई पेमेंट हो जाने और पैसे बैंक में जमा ना होने पर क्या होता है?
- 9.0.8 क्या यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम कार्ड जरूरी है?
- 9.0.9 क्या यूपीएस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर उसी मोबाइल में होना जरूरी है?
- 9.1 Related posts:
यूपीआई क्या है? | What is UPI?
Name of Organisation | National Payment Corporation of India (NPCI) |
Service | Online/Offline Payment |
Article | Offline UPI Payment Transaction Process |
Full Name of UPI | Unified Payment Interface (UPI) |
Introduced | 11 April 2016 |
Services | All Time |
Payment Mode | Online/Offline |
Maximum Payment Limit | ₹100000 |
Offline Payment Mobile No. | 0804 5163 666 |
Payment Apps | Google Pay, Phone Pay, PayTm, WhatsApp Pay, Amazone Pay,BHIM Pay |
Official Website | https://www.npci.org.in/ |
Telegram | Join Us |
यूपीआई नए जमाने की एक पेमेंट ट्रांजैक्शन सर्विस है। यूपीआई का पूरा नाम – यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( Unified Payment Interface) है. UPI के मदद से आप कहीं भी, किसी को भी, अपने बैंक अकाउंट से जब चाहे तब पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए Online Payment Transfer Service का इस्तेमाल किया जाता है।
आप UPI के मदद से Online कुछ भी खरीद सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं, दुकानों में पेमेंट कर सकते हैं, बसों के भाड़ा का पेमेंट कर सकते हैं, रेलवे के टिकट बुक कर सकते हैं इसके अलावा आप बहुत से जगहों पर यूपीआई के द्वारा पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

UPI एक ऐसी सर्विस है जिसको NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया/National Payment Corporation of India के द्वारा संचालित किया जाता है। भारत में सभी बैंकों के एटीएम कार्ड का ट्रांजैक्शन एनपीसीआई के द्वारा ही Interbank Transaction Interface के द्वारा होती है।
इसे भी पढ़ें :-
- Top 10 Online Earn Money Tips in Hindi
- How to Earn Money Online in Hindi 2022 Best Tips
- How to Open Angel One Account in Hindi 2022
यूपीआई/UPI सर्विस की शुरूआत 11 अप्रैल 2016 को भारत में की गई थी तब से लेकर आज तक यूपीआई सर्विस की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन लाखों लोग यूपीआई पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल- पैसे भेजने, खरीदारी करने, रिचार्ज करने, टिकट के पेमेंट करने और जरूरी चीजों की बुकिंग करने में भी इस्तेमाल करते हैं।
UPI Service Provider Mobile Apps :-
Sl No. | Apps Name |
---|---|
1 | Google Pay |
2 | Phone Pay |
3 | Paytm |
4 | Mobikwik |
5 | Amazon Pay |
6 | Samsung Pay |
7 | WhatsApp Pay |
8 | Bhim Pay |
यूपीआई सर्विस एक्टिवेट कैसे करें? | How to Activate UPI Service?
UPI Service को Activate करना बहुत ही आसान है इसके बस आपको कोई भी UPI App को अपने मोबाइल फोन में Install करना होगा और उस पर आपको एक UPI Id Create करनी होगी।
इसके लिए आपके पास बैंक द्वारा जारी किया हुआ एटीएम कार्ड और आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है तभी आप यूपीआई सर्विस को अपने मोबाइल पर Activate कर सकते हैं।
Important Documents for UPI Service Activation:-
- ATM Card
- Account Linked Mobile No.
- Aadhar No.
यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर करने के तरीके :-
- Online Transaction
- Offline Transaction
UPI से Online Payment Transaction कैसे करें?
यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट ट्रांसफर करना या पेमेंट ट्रांजैक्शन करना बहुत ही आसान है, अगर आप एक बार अपने मोबाइल पर किसी भी यूपीआई एप्स को इंस्टॉल कर के यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट कर लेते हैं।
तो आप दूसरे किसी यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करने वाले या फिर बैंक अकाउंट धारक हो बहुत ही आसानी से पैसे भेज सकते हैं और उनसे पैसे मंगा भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :-
यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन कैसे करें?
यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन करने के लिए निम्नलिखित स्टेटस को फॉलो करें:-
- UPI App को Open करें.
- Payment किए जाने वाले Service का या उस व्यक्ति का चुनाव करें.
- पेमेंट की जाने वाली राशि को Enter करें.
- अपना UPI PIN को Enter कर Pay के Option पर Clickकरें।
- कुछ ही सेकेंड में ही आपके द्वारा भेजा गया पैसा प्राप्तकर्ता के Account में जमा हो जाएगा।
- इस तरह से आप यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यूपीआई से ऑफलाइन पेमेंट ट्रांसफर कैसे करें? | Offline UPI Transaction Process?
Offline UPI Transaction Process निम्नलिखित प्रकार का है:-
- Offline UPI Transaction Process कोActivate करने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक खाते को UPI123 Pay से लिंक करें।
- आप अपने Debit Card या Credit Card का इस्तेमाल करते हुए UPI PIN को Set करें।
- पिन सेट करने के बाद उपयोगकर्ता को आईवीआर नंबर, आरबीआई के एप वॉइस और साउंड सिस्टम या मिस कॉल के माध्यम से भुगतान करें।
- अब आपको आईवीआर नंबर पर कॉल करना होगा यह वन टाइम प्रोसेस है।
- अब आपको अपने मोबाइल से एक फोन नंबर 0804 5163 666 नंबर पर कॉल करना होगा।
- अब आप अपनी मनपसंद भाषा को चुने।
- उसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए 1 दबाएं।
- उसके बाद बैंक का नाम बताकर यूपीआई से जुड़े बैंक को चुने जानकारियों की पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं।
- अब अपने मोबाइल से पैसे भेजने के लिए 1 दबाएं।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और सभी Details को Confirm करें।
- जितने पैसे भेजने हैं वह अमाउंट लिखें उसके बाद ट्रांजैक्शन को ऑथराइज्ड करने और पूरा करने के लिए UPI Pin को डालें। इस तरह आप Offline तरीके से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :-
Missed Call की मदद से भी कर सकते हैं Offline UPI Transaction Process:-
Missed Call से Offline UPI Payment Transaction करने के लिए निम्मनलिखित Steps को follow करें:-
- Marchent Outlet पर प्रदर्शित नंबर डायल करें और मिस्ड कॉल करें।
- अब ट्रांजैक्शन को वैरीफाई करने के लिए आपके पास एक एक Call आयेगी।
- उसके बाद ट्रांजैक्शन को ऑथराइज्ड करने UPI Pin को Enter करें।
- इस तरह आप Offline तरीके से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि – UPI क्या है?, What is UPI Payment System?, How to Activate UPI Payment Servise?, How to Make UPI Payment? आदि के बारे में और इसके अलावे और भी बहुत सारी जानकारियाँ जो आपके लिए उपयोगी होने वाली है। जानकारी कैसी लगी आप हमे Comments में या Instagram में बता सकते हैं।
अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप Comments में या Instagram में बता सकते हैं , हमें आपके सुझावों और प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।
FAQs
यूपीआई क्या है?
यूपीआई नए जमाने की एक पेमेंट ट्रांजैक्शन सर्विस है। यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( Unified Payment Interface) है UPI के मदद से आप कहीं भी, किसी को भी, अपने बैंक अकाउंट से जब चाहे तब पैसा भेज सकते हैं।
यूपीआई पिन क्या है?
यूपीआई पिन के द्वारा ही हम किसी भी यूपीआई पेमेंट सर्विस के द्वारा की जाने वाली पेमेंट को ऑथराइजेशन करते हैं। यूपीआई पिन 6 डिजिट या 4 डिजिट का हो सकता है।
क्या यूपीआई से ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है?
हां, यूपीआई से ऑनलाइन खरीदारी ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन डीटीएच सर्विस रिचार्ज ऑनलाइन गैस बुकिंग वाला कमेंट की जा सकती है।
क्या यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन होना जरूरी है?
हां, यूपीआई सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है साथ ही साथ उस में इंटरनेट की सुविधा भी होनी चाहिए।
यूपीआई के द्वारा 1 दिन में अधिकतम कितनी राशि ट्रांसफर की जा सकती है?
यूपीआई के द्वारा 1 दिन में अधिकतम ₹100000 तक की ट्रांजैक्शन की जा सकती है।
क्या बैंक बंद रहने पर भी यूपीआई से पैसे ट्रांसफर की जा सकती है?
हां, यूपीआई के मदद से बैंक बंद रहने से भी 24 घंटे सातों दिन पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
यूपीआई पेमेंट हो जाने और पैसे बैंक में जमा ना होने पर क्या होता है?
अगर आप किसी को यूपीआई के द्वारा पैसे भेज रहे हैं आपके अकाउंट से पैसे कट गए हैं लेकिन दूसरे के अकाउंट में पैसे जमा नहीं हुए हैं तो वह पैसा 24 घंटे से लेकर 48 घंटे में या तो आप के खाते में या फिर उसके खाते में जमा हो जाएगी।
क्या यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम कार्ड जरूरी है?
हां, एटीएम कार्ड के बिना यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट नहीं किया जा सकता है।
क्या यूपीएस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर उसी मोबाइल में होना जरूरी है?
हां, यूपीआई सर्विस आप जिस मोबाइल में यूज कर रहे हैं उसी मोबाइल में आपका बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है।