Online Aadhaar Card Update Kaise Kare 2022

5/5 - (1 vote)
आधार कार्ड (Aadhaar Card ) आज के समय  में हमारे लिए एक बेहद ही Important Documents बन गई है । भारत के सभी नागरिकों / लोगों ( Peoples ) के पास 12 अंकों ( Digits) का Unique Identification Number यानि Aadhaar Card होना आवश्यक है । 
Aadhaar Card में कई बार बहुत सारी गलतियां होती हैं जो हमे बहुत ही परेशानी में डाल देती है , जैसे – नाम (Name), पता (Address), लिंग (Gender) एवं जन्मतिथि (Date Of Birth) आदि। 


Aadhaar Card अभी के समय में एक Valid Documents माना जाता है। आप Address Proof  के लिए तथा Identity Proof के लिए  भी Aadhar Card  का Use कर सकते हैं।

अगर  आपके Aadhaar Card में भी नाम (Name), पता (Address), लिंग (Gender) एवं जन्मतिथि (Date Of Birth) आदि गलती है तो हमारी आज की ये Article आपके लिए बहुत Helpful हो सकती है, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं की Online Aadhaar Card Update Kaise Kare या Online Aadhaar Card Me Address Update Kaise Kare.

UIDAI ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत जरुरी सूचना जारी किया है ।

UIDAI के Official Website के मुताबिक 1.30 अरब से ज्‍यादा Aadhaar Card भारत में जारी किए गए हैं। बीते कुछ साल में Aadhaar Card का इस्‍तेमाल बहुत तेज़ी से बढ़ा है। साथ में यह भी देखा गया है कि लोग अपने Aadhaar Details {नाम (Name), पता (Address), लिंग (Gender) एवं जन्मतिथि (Date Of Birth) आदि } को भी Update कर रहे हैं।

अगर आपको भी Aadhar Card में कोई भी जानकारी Update करानी है तो आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर है। Aadhar Card जारी करने वाली संस्था UIDAI ने अपने ग्राहकों को दिनांक 22/12/2020 को बहुत बड़ी राहत दी है। अब आप फ़िर से पहले जैसा ही अपने घर बैठे अपना नाम (Name), पता ( Address ) , जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) Update करा सकते हैं।  

UIDAI ने अपने Twitter Handle में इसकी जानकारी दी।

UIDAI ने Tweet करके इस बारे में सभी लोगों को ये जानकारी दी है। Tweet में लिखा है कि अब आप अपने घर बैठे ही UIDAI की Official Website पर जाकर, आप अपना नाम (Name), पता (Address), जन्मतिथि (Date of Birth) व लिंग (Gender) को Update कर सकते हैं

#MeraAadhaarMeriPehchaan
अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं, https://t.co/II1O6P5IHq पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएँ। #Aadhaar pic.twitter.com/GhuLbLGAG3

— Aadhaar (@UIDAI) December 22, 2020

 

खुद से Aadhaar Details Update करने के लिए Mobile Number Register होना चाहिए ।


Online Aadhaar Details Update के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका Aadhaar Card में Mobile Number Register हो क्योंकि आपके सभी OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएंगे।

क्यों करवानी चाहिए Aadhaar को Update ?

कई बार हमारे Aadhar Card में Full Address सही नहीं होता है, जिसके कारण हमें बहुत सारे Problem Face करना पड़ता है। जैसे- घर बदलने या किसी Mistake की वजह  से हम इसका Use नहीं कर पाते हैं।

 ऐसे में आपको अपने Aadhar card को अपडेट जरूर करवा लेनी चाहिए। अगर आप आधार कार्ड ( Aadhaar Card) में अपना एड्रेस अपडेट ( Address Update) या बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

घर बैठे कैसे Aadhaar Update करें ?

  1.  आपको सबसे पहले UIDAI के Official Website पर जाना होगा।
  2. यहां आपको ” My Aadhaar Section” में जाकर “Update Your Aadhaar” पर जाना होगा।
  3. इसके बाद आपको ” Update Demographics Data Online” पर Click करना होगा।
  4. इसके बाद एक New Page Open होगा ।
  5. इसके अलावा आप इस Link पर Click करके सीधे वहां पर पहुंच सकते हैं।
  6. अब यहां पर आपको Proceed to update Aadhaar पर click करना होगा।   
  7. इसके बाद आपके Screenपर एक Page Open होगा।
  8. New Page Open होने के बाद आपको 12 Digit के Aadhaar Number को Enter करना पड़ेगा।
  9. Captcha code डालकर Send OTP पर Click करना होगा ।
  10. Registered  Mobile Number पर आएगा उस OTP को Blank जगह में डालकर  Submit कर दें।

अब जैसे ही नए पेज खुलेगा उस पर आपको दो विकल्प मिलेंगे :-

  1. Supporting Documents Proof के साथ Address समेत Demographics Details का Updation ।
  2. Address Validation Latter के जरिए Address Update ।
  • Name , Date of Birth, Gender and Address में से किसी को  Documents Proof के साथ अपडेट करने के लिए Update Demographics Data पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको जिस Details को update करना है, उसको Choose करना होगा।  
  • इसके बाद Next की Process पूरी होगी ।
  • Valid Documents Proof की Colour Scanned Copy को Upload करनी होगी ।
  • Gender Updation के लिए किसी भी Proof की जरूरत नहीं है ।
  • Aadhaar Card धारक के ना पर अगर कोई Valid Address Proof नहीं है तो वह Address Validation Latter की मदद से Address Update करा सकते हैं। 

क्या बीच में बंद हो गई थी यह सुविधा ?

आपको बताते चलें कि ये सेवा बीच में बंद कर दी गई थी, आपको कोई भी Details Update करने के लिए Aadhaar Center पर जाना पड़ता था। यानी आप घर बैठे कोई भी Update नहीं कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा फिर से शुरू हो गई है । 

आपको बता दें कि बीच में UIDAI ने अपने पता के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स ( Demographics Details) को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है।

Note :- Online Aadhaar Card Update करने से पहले इन Important बातों का ध्यान रखें।  

आप Aadhaar Card में –

  • नाम ( Name) पूरे जीवन में 2 बार, 
  • लिंग ( Gender) 1 बार, 
  • जन्मतिथि ( Date of Birth) 1 बार, 

 Update करा सकते है।

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिकल में हमें आपको बताया कि आप Online Aadhaar Card Update Kaise Kare या Online Aadhaar Card Me Address Update Kaise कर सकते हैं। अपने घर बैठे अपना नाम (Name), पता ( Address ) , जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) Update करा सकते हैं।

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।

Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi

2 thoughts on “Online Aadhaar Card Update Kaise Kare 2022”

  1. सर मुझे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना है । इसके लिए क्या करना होगा

    Reply

Leave a comment