![]() |
दोस्तों अब Ministry of Road Transport Highways ने कई तरह के बदलाव कर दिए हैं, अब FASTag सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपके पास भी कोई वाहन है तो आप भी FASTag लगवा लीजिए वरना आपको Toll Plaza में दो गुना रकम तो देनी ही पड़ेगी, साथ में आप अगर गाड़ी का Pollution, License, Insurance इत्यादि बनवाना चाहते हैं तो वो बिना FASTag के नहीं बनेगा ।
अब आप जब भी किसी Highway से गुजरेंगे और Toll Plaza को Cross करेंगे तो पहले कि भांति पैसा नहीं देना पड़ेगा। बशर्ते आपकी गाड़ी में FASTag लगी हुई हो। इसलिए भी FASTag जरूरी है क्योंकि अगर आप FASTag नहीं लगवाते हैं तो दो गुना Toll Tax देना पड़ेगा।
आइये आज के Article में जानते हैं कि FASTag क्या है ?, FASTag क्यों ज़रूरी है ?, FASTag से क्या लाभ है ?, FASTag कैसे Online Order करें ?, FASTag कैसे खरीदें?, FASTag कहाँ से खरीदें?,इत्यादि ।
Contents
FASTag क्या है ?
फास्टैग (FASTag) इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ( Electronic Toll Collection) का विधि है। इसमें Radio Frequency Identification (RFID) का Use होता है। यह Reacharge होने वाला Prepaid Tags है। गाड़ी में FASTag लगा हुआ होने से आपको Toll Plaza में बिना रुके Toll Tax कट जाएगा ।
FASTag क्यों ज़रूरी है ?
1 January 2021 से सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य हो गई है । अगर आपके गाड़ी के लिए कोई भी Document बनवानी है तो आपका गाड़ी में FASTag लगा हुआ होना चाहिए। इसके बिना Insurance, Permit , Fitnance Certificate, Pollution And License नहीं बन सकता है। हालांकि अभी Insurance को कराने के लिए अभी कुछ Extra Time दिया गया है जो कि 1 April 2021 तक है ।
FASTag से हमें क्या लाभ है ?
FASTag गाड़ी लगा हुआ होने से Toll Tax जमा करते समय होने वाली परेशानियां ख़त्म हो जाएगी तथा इसे Electronic System के रूप में बदलने के लिए बनाया गया है। इसमें सभी वाहनों के लिए एक FASTag दिया जायेगा, जो वाहन की Wind Screen पर लगा हुआ होगा। Toll Gate के सामने आते ही इसे Track कर लिया जायेगा और इससे आपके वाहन का Automatically Toll Tax का Payment हो जायेगा ।
ये Payment सीधे आपके FASTag से Linked Bank Account से कट जाएगा । इसके लिए किसी तरह का OTP की जरूरत नहीं होगी।
अभी तक आप Toll Plaza पर Toll Tax Manually कर पाते हैं, लेकिन आने वाले समय में भारत सरकार ने अनुमान लगाया है कि FASTag से आप अपना Fuel ( Diesel, Petrol, Gass ) भी भर सकते हैं। कहीं गाड़ी Parking करेंगे तो उसका फीस Autometically आपके FASTag से Linked Bank Account से कट हो जाएगा ।
Online FASTag कैसे Order कर सकते हैं ?
- सबसे पहले FASTag के Offical website को Open करें।Link :- Click Here
- Apply Online का Options दिखेगा उस पर Click करें।Link :- Click Here
- जैसे ही आप Apply Online पर click करते हैं आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा और Apply Now का Option आ जाएगा, ठीक उसके नीचे आपको बहुत सारे बैंकों का Option भी दिख जाएंगे।
- आप जिस Bank से Order करना चाहते हैं उस Bank पर Click करें।
HDFC BANK से FASTag Online Order कैसे करें?
आप लोगों को हम HDFC Bank से FASTag Online Order करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं।
- सबसे पहले HDFC Bank के Link पर क्लिक करें। जैसे ही आप HDFC Bank के Link पर Click करते हैं आपके पास फिर से एक New Page Open होगा।
- जिसमें लिखा होगा – Do you have a HDFC Bank Savings Account? तो आपके पास अगर इस Bank का Account है तो Yes पर Click कीजिएगा और अगर नहीं है तो No पर।
- तो हम No पर Click करते हैं। जैसे ही आप No पर Click करते हैं तो आपके पास लिखा हुआ आएगा।
- Do you want FASTag for :- Commercial vehicle या Personal vehicle।
- आप अगर किसी Business Purposes से वाहन खरीदे हैं, तो आप Commercial vehicle पर क्लिक करेंगे ।अगर आप के पास खुद की Personal Use के लिए कोई वाहन है, तो आप Personal vehicle पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप इस पर Click करते हैं तो आपके सामने अपना पूरा Details भरने के लिए एक Form आ जाता है।
आपको इन जानकारीयों को भरना होगा :-
- First Name , Middle Name & Last Name
- Mobile No.
- Email id
- Date of Birth (DOB)
- Address 1, Address 2, Address 3
- State
- City
- Pincode
- Gender
- इसके बाद आप जिस जगह से Form Apply कर रहे हैं उस State, City And Bank Branch को भरना होगा जो Optional/ज़रूरी नहीं है।
- इसके बाद आपको PAN Card No. डालना होगा।
- फ़िर Voter ID , Driving Licence या Passport में से कोइ भी एक को Slecet करना होगा और उसका Number तथा उस Documents को भी Uploade करना होगा।
- जैसे ही आप Next Option पर Click करते हैं तो एक New Page Open हो जाता है।
- जिसमें आपके Vehicle का पुरा Details भरना होगा।
- आपके वाहन के हिसाब से select करना है जैसे कि Car, Bus , Truck … इत्यादि।
- इसके बाद में आपको Add More का Option आता है । अगर आपके पास एक से अधिक वाहन हैं, तो आप उसको भी Add करके उसके लिए भी FASTag को मांगवा सकते हैं जो आपका एक ही Custmore Account से link हो जाएगा।
- इसके बाद आपको Next Options पर क्लिक करना होगा।
- फ़िर आपको अपने वाहन के RC की Scanned Copy को Upload करना पड़ेगा। ( आप इससे बाद में भी Uploade कर सकेंगे।)
- SBI Account Se Aadhaar Card Link Kaise Kare | How To Link Aadhaar Card With SBI Account | Aadhaar Card Link
- अब आपको FASTag को पाने के लिए ₹500/- का payment करना होगा। जो 200 Rs Security Money , 100 Rs Fastag Fee And 200 Rs Fastag में Reacharge होकर आयेगा। जिसको आप टोल प्लाजा पर payment कर सकते हैं।
- अब आप Submit पर click करके उस Application form का पूरा Details अच्छे से check कर लीजिए ।
- फ़िर आप Generated Conformation code पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके Register Mobile No. पर एक OTP आएगा उसे डाल दें।
- जैसे ही ये कर लेते हैं उसके बाद आपके पास 500 Rs का Payment करने का Option आ जाएगा आप किसी से भी Payment कर सकते हैं।
- Payment करने के बाद आपके पास एक Payment Slip आ जाता है जिसे आप Download करके रख लें।
- आपका FASTag Card आपके घर या दिए हुए Address पर 7 दिनों के अंदर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको आप उस FASTag को अपने वाहन के Wind Shield में चिपका दें।
निष्कर्ष –
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।
Yes this is very simple
I am using already ICICI bank fastag