Online Lagan Jharkhand Jharbhoomi 2022 Check Now

Online Lagan Jharkhand :- जब भी हम कुछ Important Documents – Income Certificate (आय प्रमाण पत्र), Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र), Residential Certificate ( स्थानीय प्रमाण पत्र) आदि बनाने जाते हैं या जमीन की Registration / Mutation कराने जाते हैं। तो हमें जमीन की मालगुजारी लगान रसीद ( Lagan Receipt ) की जरूरत पड़ती है और इसे आप Online घर बैठे अपने Computer या Mobile से कटा सकते हैं।

झारखण्ड में भी अब Jharbhoomi की Official Website से Online Land Registration, Online Lagan Receipt, Mutation आदि बहुत सारे काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

आज के Article में हम बताने वाले हैं –

  • Jamin Ki Lagan Rashid Kya Hota Hi
  • Jharbhoomi Online Lagan Rashid Kaise Kate?
  • Jharbhoomi लगान रसीद Print कैसे करें?
  • जमीन के लगान रसीद के उपयोग

Online Lagan Jharkhand- Jharbhoomi

🎯 Name of  The OrganizationJharkhand Govt.
💼 CategoryLand Revanue
➡️ Article Online Lagan Jharkhand
🔴 Official websitehttps://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/
➡️ Official Emailspmu.ranchi@gmail.com
📝 Operation Mode Online / Offline
Join On TelegramClick Here
Get Free Job Notifications

जमीन की लगान रसीद क्या होता है?

जब हम किसी जमीन की मालिकाना हक का अधिकार जताते हैं तो उस जमीन की खतियान, पट्टा, लगान रसीद आदि हमारे पास होने चाहिए। लगान सरकार के भू-राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं। इसके लिए हमें जमीन के रकवा के हिसाब से लगान यानी भूमि कर देना होता है। उसी समय एक रसीद दिया जाता है। उसे ही लगान रसीद ( Lagan Receipt) कहा जाता है।

लगान रसीद / Online Lagan Jharkhand को आप अपने ब्लॉक या ऑनलाइन भी कटा सकते हैं बस आपके जमीं की सारी जानकारियाँ आपके पास होना चाहिए।

ये रसीद Online और Offline दोनों तरीकों से कटाया जा सकता है। Offline कटवाने के लिए संबंधित Block / प्रखंड मुख्यालय में जाकर संबंधित अधिकारियों से लगान रसीद कटाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :-

Jharbhoomi Lagan Receipt / Online Lagan Receipt ( लगान रसीद ) कैसे काटें ?

लगान रसीद दो तरीके से कटाया जा सकता है :-

  1. Offline
  2. Online

Jharbhoomi Offline Lagan Rashid Kaise Kataye

Offline तरीके से भी लगान रसीद कटाया जा सकता है। Offline कटवाने के लिए संबंधित Block / प्रखंड मुख्यालय में जाकर संबंधित अधिकारियों से लगान रसीद कटाया जा सकता है।

राजस्व कर्मचारी,अंचल निरीक्षक या अंचल पदाधिकारी से मिलकर अपने जमीन की मालगुजारी रसीद / लगान रसीद / Online Lagan Jharkhand कटाया जा सकता है।

Jharbhoomi Online Lagan Rashid Kaise Kataye | Online Lagan Jharkhand

Steps 1 :-

  • Jharboomi के Official Website को Open करें।
  • Online Lagan View” के Option पर Click करें।
  • बकाया देखें” Option पर Click करें।

Steps 2 :-

  1. जिला / Dist
  2. अंचल / Block
  3. हल्का
  4. मौजा
  5. खाता संख्या
  6. Captcha Code को Enter कर
  7. Submit Button पर क्लिक करें।

Steps 3 :-

  • अब अपने “रैयत का नाम” Select करें।
  • देखें” पर Click करें।
  • “बकाया देखें” पर Click करें।
  • फिर “ऑनलाइन भुगतान” पर Click करें।
  • I agree to Terms & Conditions” पर करें।
  • ऑनलाइन भुगतान” पर क्लिक करें।

Steps 4 :-

  • Dipositer ID & Transaction Id को Note करें। (अगर Payment Successful नहीं होता है तो ये No. ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं। )
  • Payment Gateway का चयन करें।
    1. Debit Card/Credit card
    2. Net Banking
    3. Bhim UPI
  • Payment Success होते ही “Lagan Receipt” Generate हो जायेगा।
  • Print” कर के रख लें।
https://youtu.be/k2x1jy5gM5U

Lagan Recipt / लगान रसीद के उपयोग / Online Lagan Jharkhand

https://youtu.be/k2x1jy5gM5U

Conclusion

आज के Article में हमने बताया की झारखण्ड में भी अब Jharbhoomi की Official Website से Online Land Registration, Online Lagan Receipt, Mutation आदि बहुत सारे काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

जानकारी कैसी लगी आप हमें Comments में या Instagram में भी अपनी राय दे कर बता सकते हैं , इसके अलावे किसी दूसरे Topic पर जानकारी चाहते हैं तो Comment में बता सकते हैं।

झारखण्ड में लगान रसीद कैसे कटायें ?

Online Lagan Jharkhand/ Online या Offline में लगान रसीद कटा सकते हैं।

लगान रसीद का क्या उपयोग है ?

आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate ), जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate ), स्थानीय प्रमाण पत्र ( Residetial Certificate ), जमीन की रजिस्ट्री, जमीन की खरीद-बिक्री ,मालिकाना अधिकार के लिए.

झारखण्ड में लगान रसीद कहाँ से कटायें ?

Jharbhoomi के Online Lagan Jharkhand / Official Website से या Block / प्रखण्ड से कटा सकते हैं ।

Jharbhoomi की Official Website क्या है ?

Jharbhoomi की Official Website :- https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in है।

Leave a comment

Get Free Job & Education Updates