आज के समय में आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) हम सभी के लिए एक बहुत ही Important Documents बन गया है। इसकाा Use को हर जगह Identity Proof या Address Proof के रूप में हो रहा है।
आपने देखा होगा अब हर जगह Aadhaar Card की Impotence बढ़ गई है, हर जगह आधार कार्ड एक Valid Documents के रूप में Use हो रहा है। ऐसे में आपके Aadhaar Card का ज्यादा सुरक्षित होना जरूरी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) ने अब ATM Card की तरह दिखने वाला PVC Aadhaar Card जारी किया है। इस आधार कार्ड को आप सिर्फ ₹50 में बनवा सकते हैं, जो UIDAI से Print होकर Post Office के द्वारा यह कार्ड आपके घर तक आयेगा।
इस कार्ड को आप ATM Card या Debit Cards की तरह आसानी से आपकी पॉकेट में या Wallet में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं ।
तो आइये आज के इस Article में हम जानेंगे की कैसे घर बैठे PVC Aadhaar Card Online Order कर सकते हैं और उसे अपने घर पर कैसे मंगवाया जा सकता है ?
Contents
PVC Aadhaar Card क्या होता है ? (What is a PVC Aadhaar Card ?)
PVC Card (पॉलीविनाइल कार्ड) एक ऐसा कार्ड है जिसे प्लास्टिक के द्वारा बनाया जाता है, जिस पर आपकी सारी डिटेल्स Printed रहती है। इसे आप आसानी से अपने पर्स में ATM Card की तरह रख सकते हैं। ये पानी में भिंगने से भी कुछ नहीं होगा। ये बनावट में ATM Card के जैसा ही होता है।
PVC Aadhaar Card की खूबियाँ-
Security Features-
- Holograms,
- Guilloche Pattern,
- Ghost Images,
- Micro Text,
- Good Printing and Lamination,
- Instant offline Verification by QR Code,
- Latest Security Features,
- Issue by UIDAI
UIDAI का Tweet –
#AadhaarInYourWallet
To order Aadhaar PVC Card online, follow the link https://t.co/TVsl6Xh1cX. You’ll be charged INR50 for this service. Your Aadhaar PVC Card will be printed and handed over to the Department of Post within 5 working days, and AWB will be shared with you via SMS pic.twitter.com/B8FXUJwiuW— Aadhaar (@UIDAI) October 18, 2020
PVC Card को प्रिंट कराने के लिए कितनी देनी होगी फीस ?
PVC कार्ड पर आधार प्रिंट कराने के लिए ₹50 फीस देनी होगी। आपको बता दें पीवीसी कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है। इसका अधिकार प्रयोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किया जाता है।
- How To Make Self E-Pan Card | Pan Card Khud Kaise Banaye
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye- Complete Guide
- How to Know Vehicle Owners Details from Vehicles Number | Gadi Malik Ka Name Kaise Jane
कैसे कर सकते हैं PVC Card को Online Order :-
PVC Aadhaar Card Online Order करने के लिए इन Steps को Follow करें-
Steps –
- नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई ( UIDAI ) की वेबसाइट पर जाना होगा।
- UIDAI Official Website Link – Click Here
- My Aadhaar सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
- Order Aadhaar PVC Card Link – Click Here
- इसके बाद आप आधार कार्ड ( UID ) का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी ( VID ) या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।
- अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप My Mobile No. is not registered में क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा उसे Enter करें ।
- अब आपको आधार का Details तथा PVC Card का एक Preview Show होगा।
- इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट के Option पर क्लिक करें
- इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां ₹50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
- पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC Card का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- एक Acknowledgement Page Print करने का Option आयेगा, उसे Print कर सुरक्षित रख लें।
- PVC Aadhaar Card Online Order Track करने के लिए Acknowledgement Page पर Print SRN No. का प्रयोग करें।
- PVC Aadhaar Card Online Order Tracking Link – Click Here
जब आप ये पूरा प्रोसेस को कर लेंगे तो इसके बाद UIDAI 10-15 दिन के अंदर आपके आधार को प्रिंट करा के भारतीय डाक विभाग को दे देगा । जो कि PVC Card को आपके Address पर पहुंचा देगी।
निष्कर्ष –
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।