Ranchi University ने Chancellor Portal से कब से लेकर कब तक Admission Form Online Apply किए जा सकते हैं.उसको लेकर एक Notification अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
Ranchi University BA/BSc/BCom Application 2021 | Chancellor Portal |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं – रांची यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए Online Application Date क्या है?, Online Application Fee कितना देना होगा?, Merit List कब Published होगी!? और Documents Verification & Admission कब से शुरू होगी?
Table of Content (toc)
Table of Contents
Ranchi University Online UG Admission Form Apply –
रांची यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों में बीए बीएससी तथा बीकॉम में एडमिशन को लेकर रांची यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
इसमें जानकारी दिया हुआ है कि आप कब से लेकर कब तक Online Application Form Chancellor Portal के माध्यम से Apply कर सकते हैं .
Ranchi University से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की लिस्ट –
रांची यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में Chancellor Portal पर एक साथ Online Application Form मंगाये जाते हैं और उन्हीं के आधार पर उन कॉलेजों में स्टूडेंट्स का एडमिशन हो पाता है.
Ranchi University Affiliate College –
- Gossner College, Ranchi
- Yogoda Satsanga College, Ranchi
- Maulana Azad College, Ranchi
- Nirmala College, Ranchi
- S.K. Bage College, Kolebira, Gumla
- P.V.A.E. College, Chainpur, Gumla
- S.G.M. College, Ranchi
- Tana Bhagat College, Gaghra
- P. P. K. College, Bundu, Ranchi
- Silli College, Silli, Ranchi
- Dumri College, Dumri, Gumla
- Basia College, Basia
- Uttri Karnpura Sharmik Mahavidyalay, Dakra, Ranchi
- St. Paul’s College, Ranchi
- K.O. College, Ratu, Ranchi
- St. Joseph College, Torpa
- Ram Tahal Chaudhry College, Ormanjhi, Ranchi.
- St.Xavier’s College,Simdega.
- Lady Shri B.K.Singh College, Lohardaga
Ranchi University में Online UG का Form Apply कैसे करें-
रांची यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म झारखंड चांसलर पोर्टल से भर सकते हैं चांसलर पोर्टल पर फॉर्म भरने के लिए इन चरणों का अनुसरण करें-
Steps 1 –
- सबसे पहले चांसलर पोर्टल को ओपन करें.
- उसके बाद चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करते वक्त जो भी जानकारियां मांगी जाती है उन सभी जानकारियों को सही सही भर दें.
- उसके बाद कैप्चा कोड को डालकर सबमिट कर दें.
Note – रजिस्ट्रेशन करते समय सभी जानकारियां बिल्कुल सही सही भरे क्योंकि इसी के आधार पर आपका जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम और आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी Chancellor पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होता है.
Steps 2 –
- Login सेक्शन पर जाकर अपना User Id और Password डालकर लॉग इन करें.
- लॉगइन होने के बाद जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं उनको Update कर दें.
- उसके बाद Apply Online Form सेक्शन पर जाकर UG select करें.
- UG select करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- वहां पर आपको आपके शैक्षणिक जानकारियां तथा आपकी व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएंगी तथा आपकी पिछली कक्षा की जानकारियां मांगी जाएंगी उन सभी को सही-सही भर दें.
- उसके बाद फिर अगले पेज में आपको चयन करने का ऑप्शन आएगा कि – आप कौन से College में एडमिशन लेना चाहते हैं? आप कौन से संकाय में एडमिशन लेना चाहते हैं? कौन से ऑनर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं? और कौन-कौन से सब्जेक्ट लेना चाहते हैं?
- उन सभी को सिलेक्ट कर दें.
- सारी चीजों को भरने के बाद आपको एक बार अपने Form का प्रीव्यू देखने का मिलेगा.
- प्रीव्यू को सही से देखें अगर कुछ गलती है तो सुधार कर लें अगर गलती नहीं है तो उसको सबमिट कर दें.
- उसके बाद आपको Online Application Fee Payment कर देना है.
Important Dates for Apply Online Application –
- Online Application Start :- 14-08-2021
- Online Application Close :- 30-08-2021
- Merit List Publish :- 31-08-2021 to 05-09-2021
- Documents Verification & Admission Start – 06-09-2021 to 14-09-2021
Online Application Fee –
- General / EWS /OBC – 500
- ST / SC – 400
Note – Online Application Fee Payment Mode Through HDFC BANK Link and PNB Link
Read More –
- Jharkhand e Pass Kaise Banaye | Jharkhand e Pass Kaise Banaye Online | Jharkhand Epass
- कैसे करें Social Media Account को Safe और Secure | How To Make Safe And Secure You Social Media Account
- How to Register Online for Covid-19 Vaccine | Covid-19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करें
Important Links –
- Online Apply Link – Click Here
- Ranchi University Link – Click Here
- Official Notification Link – Click Here
Second marit list kb aaye
ga