RDDE Hazaribagh Teachers Training Application 2023 Apply Now

5/5 - (3 votes)

RDDE Hazaribagh Teachers Training Application:- Rdde Hazaribagh/RJDE Hazaribagh ( क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर, हजारीबाग ) ने Primary Teachers Training Admission , Session :-2023-2025 के लिए Official Notification जारी कर दिया गया है।

 अगर आप Rdde Hazaribagh/RJDE Hazaribagh के अंतर्गत आने वाले सभी Govt. Primary Teachers Training College में Admission के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। अगर आप इसके लिए Form Apply करना चाहते हैं , तो आवेदन कर सकते हैं।

आज के Article में हम बताने वाले हैं :-

  • Rdde Hazaribagh Teachers Training Admission Details
  • Rdde Hazaribagh College List और Seat Details
  • Rdde Hazaribagh Eligibility
  • Rdde Hazaribagh Application Form कैसे भरें ?
  • Rdde Hazaribagh Application Fee
  • Rdde Hazaribagh Application Date
  • Selection Process

Contents

RJDE Hazaribagh Admission 2023 Details

Get Free Job & Education Updates

Name of OrganizationRDDE HAZARIBAGH DIVISION, HAZARIBAGH
CategoryAdmission
ArticleRdde Hazaribagh Teachers Training Admission 2023-2025
Total Seat300
Apply Start DatePostponed
Apply Last DatePostponed
Official Websitehttps://hazaribag.nic.in/
TelegramJoin Us

RJDE Hazaribagh Teachers Training Admission 2023 Details

झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग के विज्ञप्ति संख्या – 01/2023 द्वारा Notification निकाली गयी है। जिसमे दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ( Primary Teachers Training College ) में Session :- 2023-2025 में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

RDDE Hazaribagh Teachers Training Application 2023
RDDE Hazaribagh Teachers Training Application 2023

Rdde Hazaribagh (उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग) के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों /चित्तरपुर (रामगढ़) / पिण्ड्राजोरा (बोकारो)/ गोविन्दपुर (धनबाद)/ बगोदर (गिरिडीह) तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / डायट, हजारीबाग में नामाँकन के लिए योग्य एवं पात्रता रखने वाले छात्र /छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। 

Read More:-

Rjde Hazaribagh Teachers Training College List & Seat Details

College ListGenderSeat
राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (DIET), चितरपुर,रामगढ़Male50
राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (DIET), पिण्ड्राजोरा, बोकारो Male50
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट),गोविन्दपुर,धनबादFemale50
राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (डायट), बगोदर, गिरिडीहFemale50
राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (डायट) , हजारीबागFemale100

RJDE Hazaribagh Admission Educational Qualification

Educational Qualification12th/Intermediate/समकक्ष
MarksGen – 50 % Marks
ST/SC/OBC – 45 % Marks

विभागीय  पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के क्रम में संशोधित विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के द्वारा दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /परिषद् से उच्च माध्यमिक परीक्षा /इंटरमीडियट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50 % अंकों से उत्तीर्ण तथा अनुसूचित जाति /जनजाति ,पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग कोटि के लिए 45 % अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

आवासीय

जिनका आवासीय प्रमाण पत्र झारखण्ड राज्य के अनुमण्डल पदाधिकारी अथवा जिला दण्डाधिकारी द्वारा का बना हो केवल वे लोग ही आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश पा सकते हैं।   

आयु सीमा

आवेदक/आवेदिका की आयु 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष हो। 18 से कम उम्र होने की अवस्था में आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Rdde Hazaribagh Teachers Training Application Fees

CategoryFees
Gen / OBC / EWS₹100 /-
ST / SC₹30 /-
  • आवेदन पत्र के साथ आवेदक को बैंक चालान के रूप आवेदन शुल्क देना होगा।  
  • RJDE , North Chotanagpur Division, Hazaribg /क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग के नाम पर बैंक ड्राफ्ट के रूप में देय है। 

Note  * Examination Fee None-refundable Bank Charges Apply.

Rdde Hazaribagh Application Process

आवेदक/आवेदिका अपना आवेदन पत्र/Application क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग (Rdde Hazaribagh) के नाम प्रकाशित विहिप पत्र/ Application Form को पुरी तरह भर कर एवं संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को अनुलग्न/Attached कर Registerd Post/Speed Post से भेज सकते हैं।

How to Apply:-

  • Hazaribagh के Official Website से Application को Download करें।
  • Application Form को Print करें।
  • Application को Fill Up करें।
  • सभी Documents को Attached करें।
  • Bank DD को Attached करें।
  • लिफाफे के उपर कोटि/Category- महिला या पुरुष लिखें।  
  • नीचे दिए Address पर Registerd Post/Speed Post के माध्यम से भेज दें।
Jharkhand Teachers Trauning 2023 Postponed Notice
Jharkhand Teachers Trauning 2023 Postponed Notice

क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग (प्रधान डाकघर के निकट), झारखण्ड, पिन-825301

RJDE Hazaribagh

RJDE Hazaribagh Application Form Download

Open

RJDE Hazaribagh Teachers Training Admission 2023 Important Documents

SL. No.Documents
110th Marksheet
212th Marksheet
3Graduation Marksheet
4PG Marksheet
5NCC Certificate
6NSS Certificate
7Sports Certificate
8Bank Draft (DD)
9Cast Certificate
10Residential Certificate
111 लिफाफा ₹40/- के डाक टिकट के साथ।

Read More:-

Selection Process / चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया मेधा सूचि के अनुसार होगा। मेधा सूचि का निर्धारण विभागीय संकल्प संख्या- 1386 दिनांक 03/08/2012 के अलोक में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निम्न अनुसार अंक प्रदान कर मेधांक का निर्धारण  जायेगा –

Rdde-azaribagh-hPoint-Table
  • मैट्रिक /इंटर /स्नातक /स्नातक ऑनर्स /स्नातकोतर परीक्षा में प्राप्त अंको के प्रतिशत का अनुसार अंक दिए जायेंगे। 
  • 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक 
  • 60 % से 65 % तक – 6 अंक 
  • 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक 
  • 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक 
  • 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक 
  • 80 % से अधिक – 10 अंक 

इंटर / उच्च माध्यमिक /+2

  • 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक 
  • 60 % से 65 % तक – 6 अंक 
  • 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक 
  • 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक 
  • 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक 
  • 80 % से अधिक – 10 अंक 

स्नातक पास कोर्स –

  • 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक 
  • 60 % से 65 % तक – 6 अंक 
  • 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक 
  • 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक 
  • 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक 
  • 80 % से अधिक – 10 अंक 

स्नातक प्रतिष्ठा / ऑनर्स –

  • 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 10 अंक 
  • 60 % से 65 % तक – 11 अंक 
  • 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 12 अंक 
  • 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 13 अंक 
  • 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 14 अंक 
  • 80 % से अधिक – 15 अंक 

 स्नातकोतर / MA –

  • 50 % / 45 % से अधिक एवं 60 % से कम – 5 अंक 
  • 60 % से 65 % तक – 6 अंक 
  • 65 % से अधिक एवं 70 % तक – 7 अंक 
  • 70 % से अधिक एवं 75 % तक – 8 अंक 
  • 75 % से अधिक एवं 80 % तक – 9 अंक 
  • 80 % से अधिक – 10 अंक 

अतिरिक्त योग्यता पर भी मेधांक प्रदान किया जायेगा –

  • NCC / B सर्टिफिकेट – 2 अंक 
  • NCC / C सर्टिफिकेट – 3 अंक
  • खेलकूद जिसमे राज्य का प्रतिनिधितव किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 3 अंक 
  • खेलकूद जिसमे देश का प्रतिनिधितव किया हो और खेलकूद का प्रमाण पत्र – 5 अंक

Note :- कुल मेधांक समान रहने पर उच्चतर शैक्षणिक योग्यताधारियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी। यदि सभी सामान हो तो जिसका जन्मतिथि पहले का होगा उसे जन्म के आधार पर प्रथमोक्ता दी जाएगी। 

Subject Wise Reservation

भाषा –

  • हिंदी /संस्कृत /अरबी /फ़ारसी /उर्दू – 30 %
  • अंग्रेजी – 10 %
  • जनजातीय /क्षेत्रीय भाषाएँ – 10 % 
RDDE-Hazaribagh-SUBJECT-TABLE

विज्ञान-

  • भौतिकी /गणित – 15 %
  • रसायन /जीव विज्ञान – 15 %

समाज अध्ययन –

  • इतिहास /भूगोल /नागरिक शास्त्र /अर्थशास्त्र /वाणिज्य – 20 % 

नामांकन शुल्क –

चयनित आवेदकों से सरकार द्वारा निर्धारित निम्नांकित शुल्क नामांकन के समय सम्बंधित प्रशिक्षण महाविद्यालय में लिया जायेगा –

CategoryAdmission Fees
General/OBC/BC-1/BC-2/EWS ₹ 3000
ST /SC₹ 1000 

शिक्षण शुल्क –  

नामांकन के बाद महाविद्यालय में शिक्षण शुल्क एवं अन्य शुल्क निम्न प्रकार लिए जायेंगे –

  • शिक्षण शुल्क – ₹ 200 / प्रतिमाह 
  • क्रीड़ा शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह 
  • कॉमन रूम शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह 
  • बिजली बिल एवं अन्य शुल्क – ₹ 100 / प्रतिमाह 
  • महाविद्यालय विकास कोष – ₹ 1000 / पुरे प्रशिक्षण अवधि के लिए 

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात परीक्षा शुल्क –

प्रशिक्षण समाप्ति के बाद अंतिम परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए शुल्क लिया जायेगा –

  • General / OBC / BC-1 / BC-2 / EWS से – ₹ 1500
  • ST /SC  से – ₹ 500 

आरक्षण –

झारखण्ड सरकार द्वारा जारी आरक्षण निति लागु होगा। सरकार के आरक्षण निति के अनुसार आरक्षण का लाभ लिया जा सकता है।   

महत्वपूर्ण बिंदुएं –

  • चयनित आवेदकों की सूचि  क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल ,हजारीबाग एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया जायेगा। 
  • चयनित आवेदकों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए काउन्सलिंग दिनांक वेबसाइट तथा समाचारपत्रों पर प्रकाशित किया जायेगा। 
  • काउन्सलिंग के बाद मेधा सूचि वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। 
  • चयनित आवेदकों के मोबाईल पर समबंन्धित संसथान द्वारा  जायेगा। 
  • विभागीय  पत्रांक – 1382 दिनांक – 20/05/2004 के अनुसार चयनित पुरुष आवेदकों को राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों ,में समिति द्वारा महाविद्यालय का आवंटन किया जायेगा एवं समिति का निर्णय अंतिमवन सर्वमान्य होगा। 
  • किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों का महाविद्यालय परिवर्तित नहीं किये जायेगा। 

Rdde Hazaribagh Teachers Training Admission 2023 Impotrtant Links

Application Form DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
TelegramJoin Us
RJDE Kolhan Teachers Training Admission 2023Apply Now

Conclusion :-

आज के इस Article में हमने बताया RJDE Hazaribagh Teachers Training Admission 2023-2025 Details के बारे में, आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमे Comments में या Instagram में बता सकते हैं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप Comments में या Instagram में बता सकते हैं , हमें आपके सुझावों और प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।

FAQs :-

JCERT का Official Website क्या है?

https://jepc.jharkhand.gov.in/

RJDE Hazaribagh का Official Website क्या है?

https://hazaribag.nic.in/

RJDE Hazaribgh Primary Teachers Training Admission 2023 Apply Dates?

Postponed

RJDE Primary Teachers Training Admission 2023 Session?

2023-2025

RJDE Hazaribagh Teachers Training Admission 2023 Apply Mode?

Offline

Get Free Job Notifications

6 thoughts on “RDDE Hazaribagh Teachers Training Application 2023 Apply Now”

Leave a comment