SBI Account Se Aadhaar Card Link Kaise Kare | How To Link Aadhaar Card With SBI Account | Aadhaar Card Link

5/5 - (1 vote)
SBI Account Se Aadhaar Card Link Kaise Kare | How To Link Aadhaar Card With SBI Account | Aadhaar Card Link
कैसे घर बैठे SBI Account से Aadhaar Card को Link करें
अब अपने SBI Account को आप घर से ही अपने Aadhaar Card से Link कर सकते हैं, अब तक अगर आपने अपने Bank Account को Aadhaar Card से Link नहीं किया है तो ये तरीके आपके काम की हो सकती हैं। इन आसान तरीकों से बस 5 मिनट में अभी SBI Account को Aadhaar Card से Link कर सकते हैं। 
अगर आप भारत में रहते हों और आपके पास आधार कार्ड ना हो तो आप की बहुत सारी काम अटक सकती है। आज के समय में Aadhaar Card भारत के  हर नागरिक के पास होना जरूरी है। इसके लिए भारत सरकार की Unique Identification Authority of India- UIDAI हर नागरिक को 12 Digits की Aadhaar Card Number Enter जारी करती है। साथ ही साथ आपके आधार कार्ड का हर Documents से लिंक होना जरूरी है। इसमें से आपका Bank Account भी है।

किस को बैंक में आधार लिंक करना जरूरी है-

अगर आपने Bank में Account Open करते समय ही आधार कार्ड दिया है तब आपको आधार कार्ड लिंक करने कि जरूरत नहीं होती है। परंतु अगर आप ने Bank में पहले ही Account Open कर रखा है तो आपको आधार कार्ड लिंक करना जरूरी है। 
अगर आपने अभी तक अपना SBI Account को Aadhaar Card से Link नहीं किया है तो ये तरीके आपके काम आ सकते हैं।  हम आपको बहुत ही आसान तरीके से सारे तरीके बता रहे हैं। 

SBI Account से Aadhaar Card को कैसे Link करें-

अगर आप नें State Bank of India Bank में Account Open करा रखा है और अभी तक Bank Account से Aadhaar Card से Link नहीं कराया है। तो आप Registered Mobile Number से  SMS, NET BANKING और SBI ATM से Aadhaar Card Link कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इन तरीकों को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

SMS से Bank Account में Aadhaar Card Link कैसे करें-

SMS के द्वारा अपने SBI Account से Aadhaar Card Link करने के लिए आपके Bank Account से Mobile Number रजिस्टर होना जरूरी है। उसी Register Mobile Number से SMS करना होगा और आपके SBI Account से Aadhaar Card Link हो जाएगी । 

Step-

  1. Mobile के Message Box को Open करें। 
  2. UID टाइप करें। 
  3. 567676 Number पर Send करें। 
अगर आपके Bank Account में आधार लिंक होगा तो उसकी पुष्टि हो जाएगी। अन्यथा आपको Bank Branch में जाकर Link कराना होगा। 

Internet Banking से Aadhaar Card Link कैसे करें-

अगर आप SBI के Net Banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके द्वारा भी अपने Bank Account से Aadhaar Card Link कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि Internet Banking से Aadhaar Card Link कैसे कर सकते हैं। 

Step-

  1. SBI की Official Website www.onlinesbi.com को Open करें। 
  2. Net Banking ID से Login करें। 
  3. Dashboard में “e-Services” Option पर Click करें। 
  4. “Update Aadhaar with Bank Accounts (CIF)” के Option पर Click करें। 
  5. इस Option पर Click करते ही Profile Password Enter कर Submit Button पर Click करें। 
  6. Drop Down Box में से CIF No. Select करें। 
  7. अपने Aadhaar Card Number Enter करें। 
  8. Submit Button पर Click करें। 
आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link हो जाएगी।  

Internet Banking का Use नहीं करते तो Aadhaar Card Link कैसे करें-

Step-

  1. SBI की Official Website www.onlinesbi.com को Open करें।
  2. “Update Aadhaar with Bank Accounts (CIF)” के Option पर Click करें। 
  3. Captcha Code को Enter करें। 
  4. Aadhaar Number को Enter कर Confirmed करें। 
  5. Disclaimer को अच्छी तरह पढें और Submit Button पर Click करें। 
  6. Bank Account से Aadhaar Card Link होते ही Confirmation Message मिल जाएगा।

ATM से Bank Account में Aadhaar Card Link कैसे करें-

आपके नजदीक के SBI ATM पर जाकर आप अपने Aadhaar Card को Bank Account से Link कर  सकते हैं। आइये जानते हैं कि ATM से Bank Account में Aadhaar Card Link कैसे करें। 

Step-

  1. ATM में अपना ATM CARD डालें। 
  2. PIN Code Enter करें। 
  3. Service Registration Option पर Click करें। 
  4. Aadhaar Registration के Option पर Click करें। 
  5. Account Type चुनें- Saving Account या Current Account 
  6. Aadhaar Number को Enter करें। 
  7. Confirm पर Click करें। 
आपका Aadhaar Card बैंक Account से Link हो जाएगी।  

Bank Account से Aadhaar Card Link करने के फायदे-

  • Bank Account में Aadhaar Card Link होने से आप कहीं भी Aeps System से कहीं भी Fingerprint लगा कर पैसा निकाल सकते हैं। 
  • सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं की पैसा DBT के द्वारा सीधे आपके Account में आ जाती है।
  • Pension, Scholarship आदि योजना का लाभ आसानी से मिल सकती है। 

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिकल में हमें आपको बताया कि आप SBI Account Se Aadhaar Card Link Kaise Kare | How To Link Aadhaar Card With SBI Account | Aadhaar Card Link . हमारे बताये गए तरीके से घर बैठे आसानी से बैंक खाते से आधार लिंक करा सकते हैं।

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।

Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment