SIM Card Details Kaise Check Kare | Fake Sim Card Ki Report Kaise Kare | TAFCOP

5/5 - (1 vote)

SIM Card Details Kaise Check Kare :- भारत सरकार के Department of Communication ने हाल ही में SIM Cards से हो रहे Fraud को रोकने के लिए एवं SIM की जानकारी आम लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए एक वेबसाइट को Launch किया है. जिसका नाम है -TAFCOP या TAF-COP Portal.

इस वेबसाइट के माध्यम से आप देख पाएंगे कि – आपकी आईडी से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं, कौन-कौन से सिम कार्ड आपके नाम पर हैं, कितने सिम कार्ड फर्जी हैं,
अगर कोई सिम कार्ड फर्जी नजर आता है तब आप ऑनलाइन उसकी टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से रिपोर्ट भी कर सकते हैं.

Read More –

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की – आपके नाम पर कितने रजिस्टर्ड सिम कार्ड हैं?, आपके नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड को कैसे चेक करें?, अगर आपके नाम पर कोई सिम कार्ड रजिस्टर्ड है और उसका इस्तेमाल कोई और कर रहा है तो कैसे बंद करें?,फर्जी सिम कार्ड की रिपोर्ट कैसे करें? इसके अलावा कौन है बहुत सारी जानकारियां जो आपके लिए लाभदायक हो सकती हैं.

Table of Content (toc)

TAFCOP या TAF-COP Portal क्या है?

TAFCOP का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप आपके नाम पर कितने SIM Cards हैं, वह आसानी से देख पाएंगे.

उस जानकारी के आधार पर आप यह तय कर पाएंगे कि – आप कौन-कौन से सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, और कौन-कौन से ऐसे सिम कार्ड हैं जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं लेकिन आप के नाम पर रजिस्टर्ड हैं.

अगर कोई फर्जी नंबर दिखाई देता है तब आप उसकी रिपोर्ट इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं तथा किसी भी तरह की फर्जीवाड़े में फंसने से बच सकते हैं, इस वेबसाइट को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने हाल ही में लॉन्च किया है.

~~TAF-COP Portal Official Website~~

SIM Card Details कैसे Check करें?

TAFCOP या TAF-COP Portal पर SIM Card Details Check करने के लिए ये Steps Follow करने होंगे –

IMG 20210608 135438

  • सबसे पहले TAFCOP या TAF-COP Portal के वेबसाइट को आपके मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर ओपन करें.Click Here
  • उसके बाद दिख रहे बॉक्स में आपके मोबाइल नंबर को एंटर करें
  • फिर Send OTP पर क्लिक करें,अगर OTP नहीं आती है तो Resend OTP पर क्लिक करें.
  • आपके द्वारा इंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको OTP वाले बॉक्स पर इंटर करें.
  • फिर validate OTP पर क्लिक करें.
    IMG 20210608 135333
  • इसके बाद एक New Page Open हो जाएगा उस पेज पर आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड का डिटेल देखने को मिलेगा.

आप वहां पर देख सकते हैं आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं , अगर कोई सिम कार्ड आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और उसको इस्तेमाल नहीं करते हैं तब आप उसको रिपोर्ट कर सकते हैं.

फर्जी सिम कार्ड को कैसे Reports करें?

फर्जी सिम कार्ड की Reports करने के लिए ये Steps Follow करने होंगे –

IMG 20210608 135333

  • सबसे पहले जो मोबाइल नंबर फर्जी है उसके आगे देख रहे बॉक्स पर क्लिक करें.
  • फिर नीचे दिख रहे तीन ऑप्शन में से पहले ऑप्शन दिस इज नॉट माय मोबाइल नंबर पर क्लिक करें.
  • फिर Reports के बटन पर क्लिक करें, रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर की Reports टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को पहुंच जाएगी.
  • बहुत जल्द उस मोबाइल नंबर को आपके रजिस्टर्ड आईडी से हटा दिया जाएगा इसी तरीके से जितने फर्जी नंबर दिख रहे है उन सब की Reports आसानी से कर सकते हैं.

Read More –

Note – Website नया होने के कारण इस समय कुछ ऑपरेटर्स की जानकारी यहां पर नहीं दिख रही है जैसे- एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, टेलीनॉर आदि .अभी इस पोर्टल पर सिर्फ jio ऑपरेटर की ओर से सारी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, आने वाले दिनों में सभी ऑपरेटर की जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से पा सकते हैं.

विडियो के माध्यम से भी सारी जानकारी को देख सकते हैं-

 

निष्कर्ष –

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया की- आपके नाम पर कितने रजिस्टर्ड सिम कार्ड हैं?, आपके नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड को कैसे चेक करें?, अगर आपके नाम पर कोई सिम कार्ड रजिस्टर्ड है और उसका इस्तेमाल कोई और कर रहा है तो कैसे बंद करें?,फर्जी सिम कार्ड की रिपोर्ट कैसे करें?

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
 
Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment