Speed Post से भेजा हुआ Parcel को कैसे Track करें ? | Speed Post Status Tracking Kaise Kare | Speed Post

5/5 - (1 vote)
जब भी हम Speed Post के माध्यम से कोई भी Parcel, Documents या Letter को आपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी Office के पास भेजने का होता है। तब हमें Post Office जाकर उनके पते  (Address) पर Speed Post से  भेज देते हैं। Speed Post से भेजा हुआ कोई भी चीज लगभग 24 घंटे या दूरी के अनुसार उसके गंतव्य स्थान तक पहुंच जाता है।

Speed Post Status Tracking Kaise Kare | Speed Post
Speed Post Status Tracking Kaise Kare | Speed Post

आज इस Article के माध्यम से हम जानेंगे कि – Speed Post क्या है ?, Speed Post की शुरुआत कब हुई ?, Speed Post करने के लिए न्यूनतम (Minimum) कितना शुल्क लगता है ?, Mobile से Speed Post को कैसे Track करें ? तथा इसके अलावा बहुत सी जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए

Tech Ranchi

Speed Post क्या है / What is Speed Post ?

Speed Post भारतीय डाक विभाग / India Post द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसी Service होती है जिसके ज़रिए मात्र 24 घंटे में (दूरी के अनुसार उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में अधिक समय लग सकता है ) देश के किसी भी क्षेत्र में आपकी Parcel को सुनिश्चित पते पर पहुंचा दिया जाता है।

Speed Post की शुरुआत कब हुई ?

भारत में Speed Post भारतीय डाक विभाग / India Post  के द्वारा इसकी की शुरुआत सन् 1986 में की गई थी। Speed Post की शुरुआत एक योजना के तहत की गई थी, जिसका नाम है – “एक भारत एक दर”

Read More –

Speed Post करने के लिए न्यूनतम (Minimum) कितना शुल्क लगता है ?

भारत में आप कहीं भी ₹25 न्युनतम दर (दुरी के अनुसार अधिक ) के हिसाब से कोई भी सामान को Speed Post से भेज सकते हैं। यह भारतीय डाक विभाग की सबसे सस्ती सेवाओं में से एक है। जिन कारणों से इसकी लोकप्रियता दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आज इसी के चलते भारत का कोना-कोना Speed Post Service से जुड़ चुका है। इस सुविधा का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक प्राप्त कर सकता है।

Speed Post Consignment Track –

Mobile से Speed Post को कैसे Track करें ?

Steps –

Speed Post Status Tracking Kaise Kare | Speed Post
Speed Post Status Tracking Kaise Kare | Speed Post

  • सबसे पहले आप Google पर जाके India Post के Official Website को Search करना पड़ेगा। Click Here
  • जैसे ही Website Open होगा आप उस पर Click कर के उसके Home Page पर पहुंच सकते हैं। Click Here
  • सबसे पहले आपको Track Consignment दिखाई देगा, उसमें आप अपना Tracking Number को डाल दें।
  • उसके बाद उसके नीचे Captcha Code लिखा हुआ दिखेगा जिसे आपको Box पर डालना (Fill) पड़ेगा।
  • फिर आप Go बटन पर Click करें।
  • इसके बाद एक New Page Open होगा जिसमें आपके Parcel का पूरी जानकारी दिया हुआ रहेगा। जैसे कि – ये कहां से भेजा गया है ?, अभी कहां पहुंचा है ?, कब तक उसके गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगा ?

किस तरह से आप Call करके भी पता कर सकते हैं ?

India Post की Enquiry Helpline Number – 18002666868 , जिस पर आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक Call कर के भी जानकारी ले सकते हैं कि आपका Parcel कहां तक पहुंचा है।

विडियो के माध्यम से जानकारी पाने के लिए यहाँ देखें

 

SMS के ज़रिए Speed Post को कैसे Check किया जाता है ?

SMS के द्वारा जानकारी के लिए इस Process को Follow करें –

  • सबसे पहले अपने Mobile के SMS Box में जाएं।
  • वहां POST TRACK लिखने के बाद Tracking Number Enter करें।
  • फिर 166 या 51969 पर भेज दें।
  • सारी जानकारी मैसेज से आपके Mobile पर आ जायेगा।

निष्कर्ष :-

आज के इस Article के में हमने आपको बताया कि – Speed Post क्या है ?, Speed Post की शुरुआत कब हुई ?, Speed Post करने के लिए न्यूनतम (Minimum) कितना शुल्क लगता है ?, Mobile से Speed Post को कैसे Track करें ? तथा इसके अलावा बहुत सी जानकारियां ।

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
 
Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment