Top 10 Best Online Trading Apps of India in 2024

Top 10 Best Online Trading Apps :- अगर आप भी चाहते हैं Share Market में पैसे Investment कर लाखों रुपये Online Earn करना तो फिर सबसे पहले आपको Best Online Trading Apps के बारे में जानना जरुरी है। क्योंकि Share Market में पैसे लगाने से पहले Securities and Exchange Board of India ( SEBI ) द्वारा Registered किसी एक अच्छे Stock Broker के पास Demat Account and Trading Account खुलवाना होगा। तभी आप किसी Stock में Share खरीद या बेच सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Demat Account and Trading Account खुलवाने में ये Top 10 Best Trading Apps आपकी मदद कर सकते हैं , इन Trading Apps की मदद से आप Demat Account Open और Shares की खरीद – बिक्री आसानी से कर सकते हैं और इस तरह घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।

आज के Article में जानेंगे :-

  • What is Trading ?
  • What is Demat Account ?
  • Top 10 Best Trading App in India
  • Top 10 Best Trading App in India Links 

Contents

Trading क्या है ? | What is Trading ?

किसी भी व्यापार (Trade) को दो पक्षों के बीच वस्तुओं (Goods) और सेवाओं (Services) के आदान-प्रदान के रूप में परिभाषित किया गया है। जब भी आप किसी कीमत पर कोई Product को खरीदते हैं और फिर उसे अधिक कीमत पर या कम कीमत बेचते हैं, तो इसे व्यापार (Trading) कहा जाता है। व्यापार किसी भी दो पार्टी के बीच में की जाती है जिसमे मुख्यतः 1. – बिक्रेता और 2.- खरीददार होते हैं।

आज के समय में आपको Trading के लिए अपने घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आराम से घर बैठे Trading कर सकते हैं। आप अपने Mobile Phone से कभी भी, कहीं से भी, किसी भी Stock में, Online Trading कर सकते हैं। Google Play Store में बहुत ऐसे Best Trading App मौजूद हैं , जिसके द्वारा आप आसानी से Online Trading कर सकते हैं। बस आपको उन Apps को Download कर Account बनाने की जरुरत है।

शेयरों में ट्रेडिंग (Trading in Share) का अर्थ है :-

अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं और शेयरधारक बनते हैं या किसी कंपनी के शेयर खरीदने का तात्पर्य उस कंपनी के Ownership का एक हिस्सा खरीदना से है। आप Mobile Apps के द्वारा Online Stock को खरीद सकते हैं और जब भी उस Stock का भाव बढ़े तो उसे बेच कर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। Share खरीदने वाले को Shareholder कहा जाता है और किसी Share को खरीदने में मदद करने वाले को Brocker कहते हैं।

Demat Account क्या होता है?

Demat Account या Dematerialized Account एक विशेष प्रकार का Account होता है जिसका प्रयोग Share खरीदने , Bond खरीदने या Share बेचने के लिए पैसों के लेन – देन में होता है। यह आपको Share Market , Mutual Funds , Bonds या किसी दूसरे तरह के Investment में Electronically Fund Transfer को आसान बना देती है। यह साधारण Account से अलग होता है इसके वार्षिक Maintenance के लिए भी अधिक रकम खर्च करने होते हैं।

Demat Account Opening Apps & Links:-

Company NameWebsite
Zerodhahttps://zerodha.com/
Upstoxhttps://upstox.com/
Growwhttps://groww.in/
Kotak Securities Demat & Trading Accounthttps://www.kotaksecurities.com/
5Paisa Demat and Trading Accounthttps://www.5paisa.com/
Religare Demat and Trading Accounthttps://www.religareonline.com/
Angel Brokinghttps://www.angelone.in/
Jiffy Trading Apphttps://choiceindia.com/

Top 10 Best Online Trading Apps of India :-

आइये अब जानते हैं Top 10 Best Trading Apps in India के बारे में विस्तार से जिससे आपको कौन से Apps को इस्तेमाल करना है चुनने में सहूलियत होगी।

1. Upstox Pro Online Trading App :-

Upstox एक भारतीय Stock Exchange कम्पनी है, जो मुख्य रूप से Brokerage, Currency, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत जनवरी 2009 में 3 संस्थापक Raghu Kumar, Ravi Kumar and Srinivas Vishwanath ने Retail Trading Segment में शुरू किया था। ये मौजूदा समय में बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है।  

Upstox Pro App को कोई भी बहुत ही आसानी से Use कर सकता है, साथ ही इसमें कई Trading Options दिए हुए हैं। इस App को देश के Famous Business Man Mr. Ratan Tata, Tiger Global Management और Kalari Capital जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। आप Board Chart की सहायता से Stocks, Mutual Funds, Digital Gold आदि से Trading कर सकते हैं।

Upstox द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Trading Services in Equity Trading
2Currency Trading
3Futures and Options
4Closing Offset
5One Cancels the other Order
6Bracket Order
7Credit Default Swap

Upstox Top Features :- 

  • इसमें आपके Investment के अनुसार Chart दिया हुआ है।
  • इसमें तेजी से Stock को खरीद – बिक्री कर सकते हैं।
  • इसमें Bracket Orders & Cover Orders भी दिया हुआ है।
  • आपको आपके पसंदीदा शेयरों की कीमतों के बारे में पहले ही Notification मिल जाएगा।

Upstox Pros and Cons :-

  • इसमें Instant Investing यानि तुरंत किसी Stock में Investment कर सकते हैं।
  • आप इसके Chart को बिलकुल आसानी से समझ सकते हैं।
  • इसमें आप अपने Order को बढ़ा और घटा सकते हैं।
  • इसका Web Version बहुत ही जटिल है जिसके कारण इसे Open करने में दिक्कत होती है।

Upstox App क्यों Use करें :-

Upstox App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। आप इसमें Price Alert प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसे का Investment करने का निर्णय लेने के लिए व्यापक चार्ट (Extensive Charts) के माध्यम से देख सकते हैं।

Rates :-

  • ₹0 कमीशन में Stock, Mutual Funds, and Digital Gold का Stock कर सकते हैं। 
  • सभी Intraday, F & O, Currencies और Commodity Orders के लिए 0.05% या up to ₹20 तक ही लगता है।

इसे भी पढ़ें :-

2. Zerodha Kite Online Trading App :– 

Zerodha Kite भारत का एक बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Currency, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष 15 अगस्त 2010 में Nitin Kamath and Nikhil Kamath ने की थी। जिसका Headquarters बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

Zerodha Kite के पूरे भारत में इसके लगभग 9 मिलियन से भी ज्यादा Customer हैं। ये App आपको उपयोग में बिल्कुल आसान और अत्यंत लाभकारी है, इसके App के माध्यम से Trading करने के लिए Stock की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। 

Zerodha Kite द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Equity Trading
2Currency Trading
3Government Bond 
4Mutual Funds Bonds 
5Commodity Trading 
6Derivatives Trading 

Zerodha Kite Features :- 

  • इसमें किसी तरह का Trade Delivery पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है।
  • इसमें Mutual Fund, SIP, IPO में आसानी से निवेश कर सकते है।
  • Zerodha Coin और Zerodha Varsity को बिल्कुल Free में इतेमाल कर सकते हैं।
  • Android और Web पर Trading करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • Zerodha Kite App में बेहतर सुरक्षा के लिए Bio metric 2FA (Fingerprint and Face ID – IOS) लॉग इन Features उपलब्ध है।

Zerodha Kite Pros and Cons :-

  • User-friendly Interface होने की वजह से Trading करना आसान है।
  • इसे 10 क्षेत्रीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Market के Up and Down के स्थितियों को देखने के लिए विस्तृत चार्ट।
  • Account Opening And Maintenance Charges
  • Credit Card and Debit Card Not Available

Zerodha Kite App क्यों Use करें :-

Zerodha Kite App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। आप इसमें Price Alert प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसे का Investment करने का निर्णय लेने के लिए व्यापक चार्ट (Extensive Charts) के माध्यम से देख सकते हैं।

Rates :-

  • ₹0 कमीशन में Stock, Mutual Funds, and Digital Gold का Stock कर सकते हैं। 
  • सभी Intraday, F & O, Currencies और Commodity Orders के लिए Brocker Charge 0.03% या up to ₹20 तक ही लगता है।

3. Angel Broking Online Trading App :–

Angel One (Angel Broking ) भारत का बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष 8 August 1996 में Dinesh D. Thakkar ने की थी। जिसका Headquarters मंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

भारत के टॉप 10 Trading Apps बारे में जानने के लिए यहाँ Click करें।

Angel Broking में अभी तक 16,000+ Registered Authorized Persons तथा 7 Million+ Registered Clients हैं। ये मौजूदा समय में बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है। 

Angel Broking द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Equity Trading
2Currency Trading
3Government Bond 
4Mutual Funds Bonds 
5Commodity Trading 
6Derivatives Trading 
7Investor Education
8Broking Services
9Research Services
10Investment Advisory
11Margin Trading Facility
12Loan against Shares

इसे भी पढ़ें :-

Angel One Features :- 

  • विशेषज्ञों द्वारा Stock Market के बारे में बताया जाता है।
  • अपने Portfolio को बनाए रखता है।
  • कम लागत वाला Portfolio उपलब्ध है।

Angel One Pros and Cons :-

  • इसमें कोई भी Brokerage शुल्क नहीं लगता है। 
  • Category/Portfolio Management आसानी से कर सकते हैं।
  • छोटे मामलों में Investment करके आप कम लागत वाला Portfolio बना सकते हैं।
  • निष्पादित आदेश के हिसाब से Calling के माध्यम से Trading कराने पर ₹20 शुल्क लिया जाता है।

Angel One क्यों Use करें ?

Angel Broking एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। आप इसमें Price Alert प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसे का Investment करने का निर्णय लेने के लिए व्यापक चार्ट (Extensive Charts) के माध्यम से देख सकते हैं। Trading के क्षेत्र में शुरुआत कर रहे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

Rates:-

  • Delivery Trade और सभी Trade Segments पर Brokerage Charges ₹0 लगता है.
  • सभी Trade Segments पर Brokerag Charges ₹0 लगता है.

4. Groww:-

Groww App भारत का बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य में सुविधा प्रदान करती है । इस Company की शुरुआत वर्ष 2018 में Lalit Keshre के द्वारा की गयी थी। जिसका Headquarters बंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

Groww Online Trading App मौजूदा समय में एक बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है। लाखों Downloads हो चुके हैं।

Groww App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Trading Services in Equity Trading
2Currency Trading
3Futures and Options
4Closing Offset
5One Cancels the other Order
6Bracket Order
7Credit Default Swap

Groww Features :- 

  • आप Gold, Fixed Deposits, domestic and US stocks, Mutual Funds, and F&O आदि में निवेश कर सकते हैं।
  • इसमें Stock Market को बेहतर तरीके से सीखने के Class भी कराया जाता है।
  • Market Trends का अध्ययन करने में आपकी मदद करने के लिए Advanced Chart मौजूद है।

Groww Pros and Cons :-

  • इसमें Account Open करने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • Groww में Account Maintenance करने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • Groww ISO 27001:2013 Certification सुनिश्चित करता है कि आपकी जानकारी एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित है।
  • इसमें Advanced Order (जैसे :- Brackets and Orders, Cover Orders etc) चीज मौजूद नहीं हैं।

Groww क्यों Use करें ?

Groww मौजूदा समय में एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market से जुड़े हुए Class भी मिलेंगे, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • इसमें ₹20 or 0.05% Per Executed Trade के हिसाब से Brokerage Charges लगता है।
  • Future and Options के लिए आपको ₹20 के हिसाब से Brokerage Charges लगेंगे।

इन्हे भी पढ़ें :-

5. 5paisa :-

5paisa App भारत का एक बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष 1995 में Nirmal Jain के द्वारा की गयी थी। जिसका Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित हैं।

5paisa Online Trading App मौजूदा समय में एक बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है। 

5paisa Online Trading App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Equity
2Mudra
3Mutual Fund
4IPO
5NCD
6NFO
7F&O

5paise Features :- 

  • इसमें Mutual Funds, Currencies, Commodities आदि इन सारे Stocks में Trading कर सकते हैं।
  • इसमें ऑटो-निवेश सुविधा भी है, जो विशिष्ट लक्ष्यों के आधार पर काम करती है।
  • इसके Interface का उपयोग करने में काफी आसान है।
  • एक ही Click से खरीद-बिक्री की जाती है।
  • Stock Market की स्थितियों पर Research करने में मदद करने के लिए Advanced Chart की व्यवस्था।

5paise Pros and Cons :-

  • Research Tools
  • Easy to use
  • Auto Investing
  • Learning Resources
  • Mutual Funds Trading में ₹0 का Commission है।
  •  Calling से Trading करने के लिए ₹100 का शुल्क देना पड़ेगा।

5paise क्यों Use करें ?

5paisa App भारत की एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market से जुड़े हुए Class भी कराया जाता है, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • इसमें आपको ₹20 Per Executed Trade के हिसाब से Brokerage Charges लगता है।
  • Power Investor Pack :- ₹499 Per Month
  • Ultra Trader Pack :- ₹999 Per Month 

6. Jiffy Trading App | जिफी ट्रेडिंग ऐप

Choice India का Jiffy Trading App एक Best Trading App है जिसे Beginners के लिए Stock Trading को अधिक आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Jiffy Trading App को Beginners और अनुभवी निवेशकों के लिए Stock Market Experts द्वारा बनाया गया है। इस बेहतरीन trading app से आप जटिल स्टॉक मार्केट में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं।

Jiffy Trading App की मदद से से आप Stocks, Commodities, Currencies, IPO, Derivatives में निवेश कर सकते हैं | यहाँ तक की Jiffy App आपको Online Free Demat Account खोलने की Facility प्रदान करता है जो की पूरी तरह से Paperless और आसान है |

Jiffy Top Features :-

Sl No.Services
1100+ उन्नत चार्ट और अध्ययन
2आईपीओ निवेश विश्लेषण
3समर्पित रिसर्च सेक्शन
4फिल्टर के साथ वॉचलिस्ट

Jiffy Pros and Cons :-

  • समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर
  • 5+ लाख उपयोगकर्ता
  • नि:शुल्क शोध परामर्श
  • मुफ्त कॉल trading सुविधा
  • पेपरलेस trading अकाउंट
  • 25+ वर्ष का अनुभव

Rates :-

  • न्यूनतम इंट्राडे शुल्क
  • प्रथम वर्ष के लिए शून्य AMC
  • कम डीपी शुल्क

7. Sharekhan :-

Sharekhan App भारत का एक बेहद चर्चित और जाना माना Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष 2000 में Shripal Morakhia ने की थी। जिसका Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित की गयी हैं ।

Sharekhan Online Trading App मौजूदा समय में भारत का एक बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है।

Sharekhan Online Trading App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Equity and Derivative
2PMS
3Mutual Fund
4IPO
5Currency
6Education

Sharekhan Online Trading App Features :- 

  • इसमें एक Advanced Charts है जिसके माध्यम से Market Research के बारे में पता चलेगा।
  • यहां पर बहुत ही अच्छे – अच्छे Research करने वाले Expert हैं, जो आपको हमेशा Guide करते रहेंगे।
  • Trading करने के लिए इस App में Products की Wide Range दिया गया है।

Sharekhan Online Trading App Pros and Cons :-

  • इसमें आप कभी भी कहीं भी Trading कर सकते हैं। 
  • इसमें पूरी तरह से मुफ्त में अध्ययन कराया जाता है।
  • आपको हमेशा Stock Market का Updates दिया जाता है।
  • इसमें कोई न्यूनतम शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • इसमें किसी तरह से Global Stock में Trading नहीं हो सकता है।

Sharekhan App क्यों Use करें ?

Sharekhan App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market से जुड़े हुए Class तथा Trading करना सिखाया जाता है, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • इसमें आपको ₹16, 10 पैसे, or 0.50% Per Executed Trade के हिसाब से Brokerage Charges लगता है।

8. Motilal Oswal :-

Motilal Oswal भारत का बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष 1987 में Motilal Oswal ने की थी। जिसका Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

Motilal Oswal Online Trading App मौजूदा समय में भारत का एक बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है।

Motilal Oswal Online Trading App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Ready to Invest Portfolios
2Invest in Ready Made Portfolios
3Start a Mutual Fund Sip
4 Currency

Motilal Oswal Online Trading App Features :- 

  • इसमें आप बिना कोई भी Paperwork के साथ Digital Gold में Trading कर सकते हैं।
  • यहां पर बहुत ही अच्छे – अच्छे Research करने वाले Expert हैं, जो आपको हमेशा Guide करते रहेंगे।
  • Trading करने के लिए Products की Wide Range दिया गया है।इस App में English, Gujarati, Hindi, and Tamil भाषा Support करता है।
  • अपने Portfolio को बेहतर बनाने के लिए अच्छा सुझाव देता है।
  • इसमें Beginners से लेकर Advance Traders तक सिखाया जाता है।

Motilal Oswal Online Trading App Pros and Cons :-

  • इसमें आप कभी भी कहीं भी Trading कर सकते हैं। 
  • इसमें एक Trading Expert के द्वारा पूरी Class दिया जाता है।
  • इसमें Stock Market का Analytics Tools दिया हुआ है, जिससे आपको Product का Price Alert पहले ही पता चलता है।
  • इसमें कोई न्यूनतम शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • इसमें किसी तरह से Global Stock में Trading नहीं हो सकता है।

Motilal Oswal App क्यों Use करें ?

Motilal Oswal App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market से जुड़े हुए Class तथा Trading करना सिखाया जाता है, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • इसमें आपको Executed Trade के हिसाब से Brokerage Charges लगता है।

इसे भी पढ़ें :-

9. Edelweiss :- 

Edelweiss भारत का बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष Nov, 1995 में Rashesh Shah ने की थी। जिसका Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

Edelweiss Online Trading App मौजूदा समय में बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है। 

Edelweiss Online Trading App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Equity
2Derivatives
3Currencies
4 Mutual Funds
5 IPOs
6 Gold ETFs

Edelweiss Online Trading App Features :- 

  • इसके Tool हमेशा Track करते हैं कि अभी Market में क्या चल रहा है और आगे क्या चलेगा।
  • आपको Latest News और Market को प्रभावित करने वाली घटनाओं के बारे में बताता है।
  • इसमें Advanced Charts दिया हुआ है, जिससे Market Trade के बारे में जानकारी प्राप्त होता है।
  • Stock Market Expert के द्वारा इसमें Live Commentary किया जाता है ।

Edelweiss Online Trading App Pros and Cons :- 

  • Live Market News मिलता रहता है।
  • New Account Open करवाने का Charge नहीं लिया जाता है।
  • Stock Market का Market Tracking Tools दिया हुआ है, जिससे आपको Product का Price Alert पहले ही पता चलता है।
  • Account Maintenance का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • Calling के द्वारा Trading करने के लिए ₹20 Per Call का शुल्क देना पड़ता है। 
  • Bracket Orders को Placing नहीं कर सकते हैं।

Edelweiss Online Trading App क्यों Use करें ?

Edelweiss App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market में होने वाले हलचल को पहले ही बताया जाता है, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • इसमें आपको ₹10 का Executed Trade के हिसाब से Brokerage Charges लगता है।

10. IIFL Market :-  

IIFL Market भारत का बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष Nov, 2008 में Karan Bhagat, Yatin Shah और Amit Nitin Shah ने की थी। जिसका Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

IIFL Market Online Trading App मौजूदा समय में बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है। 

IIFL Market Online Trading App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Commodities
2Insurance
3Credit and Finance
4 Equity
5 F&O

IIFL Market Online Trading App Features :- 

  • इसमें आपके Order को Modify तथा Cancle करने का Option दिया हुआ रहता है।
  • NSE और BSE के Top 500 में आने वाले कम्पनी के रिर्पोट को Free Research कर सकते हैं।
  • इसमें Advanced Charts दिया हुआ है, जिससे Market Trade के बारे में जानकारी प्राप्त होता है।

IIFL Market Online Trading App Pros and Cons :- 

  • इस App में Free Research Report मिलता है।
  • इसमें New Account Open करवाने का Charge नहीं लिया जाता है।
  • इस App में Stock Market का Market Tracking Tools दिया हुआ है, जिससे आपको Product का Price Alert पहले ही पता चलता है।
  • इसमें Account Maintenance का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • इसमें Calling के द्वारा Trading करने के लिए ₹20 Per Call का शुल्क देना पड़ता है। 
  • इसमें Auto Robot Advisory नहीं दिया हुआ है।

IIFL Market Online Trading App क्यों Use करें ?

IIFL Market App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market में होने वाले हलचल को पहले ही बताया जाता है, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • इसमें आपको ₹20 का Executed Order के लिए Intraday, F&O, Currencies, and Commodities का Brokerage Charges लगता है। 

11. HDFC Securities :-

HDFC Securities भारत का बेहद चर्चित Stock Exchange कंपनी है जो मुख्य रूप से Brokerage, Gold, Currency, NSE, BSE, MSEI, NCDEX, MCX, Commodities Trading, Mutual Fund, और Bonds जैसे चीजों में कार्य करती है। इस Company की शुरुआत वर्ष 2000 में Bharat Shah ने की थी। जिसका Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साथ ही इसकी Branches भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में स्थापित है।

HDFC Securities Online Trading App मौजूदा समय में बहुत ही अच्छा Investment App है, जिसका Google Play Store में भी अच्छा खासा Rating है। 

HDFC Securities Online Trading App द्वारा Provide की जाने वाली Services :-

Sl No.Services
1Derivatives
2Mutual Fund Investment
3Currency Investment
4 Equity
5 SIP Services
6 Research and Consultancy Services
7Fixed Deposit
8Insurance
9ETF

HDFC Securities Online Trading App Features :- 

  • इसमें Equities, Mutual Funds, Derivatives, Currency, IPO, Commodities, and Digital Gold का Trading कर सकते हैं।
  • यहां पर बहुत ही अच्छे – अच्छे Research करने वाले Expert हैं, जो आपको हमेशा Guide करते रहेंगे।
  • Trading करने के लिए Products की Wide Range दिया गया है।
  • अपने Portfolio को बेहतर बनाने के लिए अच्छा सुझाव देता है।
  • Savings Account, Trading Account, and Demat Account ये 3 Account एक ही Account में मोजूद है।  
  • इसमें Beginners से लेकर Advance Traders तक सिखाया जाता है।
  • इसमें Global Stocks का भी Trading कर सकते हैं।

HDFC Securities Online Trading App Pros and Cons :- 

  • US Stocks और Digital Gold में Invest कर सकते हैं।
  • इसमें एक Trading Expert के द्वारा पूरी Class दिया जाता है।
  • इसमें Stock Market का Analytics Tools दिया हुआ है, जिससे आपको Product का Price Alert पहले ही पता चलता है।
  • Account खोलने का कोई शुल्क नहीं लगता है।
  • 24*7 कभी भी अपना Portfolio में Access कर सकते हैं।
  • High Brokerage Charges

HDFC Securities Online Trading App क्यों Use करें ?

 HDFC Securities App एक बहुत ही विश्वसनीय Trading App है। इसमें आपको Stock Market से जुड़े हुए चीज़ों के बारे जानकारी दिया जाता है तथा Trading करना सिखाया जाता है, जिससे इस App में Trading करने वाले का बहुत फायदा होता है।

Rates :-

  • 0.50% or Minimum ₹25 का Brokerage Charges लगता है Equity Delivery के लिए।

Coclusion :-

आज के इस Article में हमने आपको बताया कि – What is Trading?, Top 10 Best Trading App in India, Top 10 Best Trading App in India Links के बारे में और इसके अलावे और भी बहुत सारी जानकारियाँ जो आपके लिए उपयोगी होने वाली है। जानकारी कैसी लगी आप हमे Comments में या Instagram में बता सकते हैं।

अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप Comments में या Instagram में बता सकते हैं , हमें आपके सुझावों और प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।

FAQs :- 

क्या Trading App सुरक्षित है ?

Digitization की इस युग में Mobile से Trading करना एक Trend सा बन चुका है। लेकिन आपको बताते चलें कि आप जब भी Stock Market में Trading करने के लिए सोचे तो सबसे पहले आप उस App का Rating, Reputation and Popularity देख लें। सब कुछ सही लगने पर ही आप अपना Bank Account का पुरा Details उसमें Submit करें। 

क्या मैं बिलकुल Free में Trading कर सकता हूं?

जी हां, आप बिल्कुल Free में Trading कर सकते हैं। ऐसा बहुत सारा Trading App जिसमें आप Free यानि ₹0 Brokerage Charges के साथ Trading कर सकते हैं जैसे – Zerodha, Angel Broking, Upstox, Groww आदि। इसमें Trad able Products को खरीदये जो आपके Budgets में हो।

Stocks खरीदने के लिए आपको कितने पैसे की जरूरत है?

आप कम से कम पैसे से Stock खरीदना शुरू कर सकते हैं। अधिकांश Trading Apps ने Trading Account Opening के लिए कोई भी Minimum Account Balance का आवश्यक नहीं किया है।

क्या Trading एक Good Career है?

जी हां, Trading एक Good Career हो सकता है, बशर्तें आपको बहुत ही अच्छे से Stock Market और Trading का Knowledge होना चाहिए।

Beginners के लिए सबसे अच्छा Stock Trading App कौन सा है?

Angel Broking, 5paisa, Sharekhan, Motilal Oswal, HDFC Securities, Groww, IIFL Market, Zerodha & Edelweiss ये सारे Online Trading Apps हैं जो कि Beginners के लिए काफ़ी अच्छा है। इसके Expert आपको Trading के बारे तथा आपके Account को Maintenance करने में मदद करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment