Truecaller Se Number Aur Name Kaise Hataye |How To Remove Number From Truecaller | Truecaller

Rate this post

 Truecaller App एक Caller ID App है जो किसी अनजान Number से कॉल आने पर उसकी पहचान बता देता है। Truecaller App को दुनिया भर के करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह App किसी भी Number को अपने Database से मिलाकर उस नम्बर का पहचान बता देता है। Truecaller App अपना Datebase इस तरह से बनाता है, हम अगर Truecaller App का इस्तेमाल कर रहे हों तो ये हमारे  Contact List को अपने Server में Name और Number के साथ Sync कर के Save कर लेता है।

जब भी कोई किसी नम्बर को Truecaller पर Search करता है तो उसी Datebase से मिलाकर। किसी Number का पहचान बता देता है। Truecaller App  Landline & Fixed Line Phone को भी आसानी से पहचान कर सकता है, तथा उस Phone Number का सारा Details आपको पलक झपकाते हुए बता सकता है।
अगर आप भी अपना Mobile Number और Name को Truecaller App के Database से हटाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कि तरीके से Database से हटा सकते हैं। परन्तु इसके लिए आपको Truecaller App का इस्तेमाल करना बंद करना होगा, तथा Mobile से App को Uninstall करना होगा।

तो आइये जानते हैं कि Android, IPhone मोबाइल पर किस तरह अपने Truecaller App को Deactivated कर सकते हैं? अपना Mobile Number और Name को Truecaller App के Database से हटा सकते हैं?

Android Mobile पर Truecaller Account को Deactivate कैसे करें-

Step-

  • Truecaller App को सबसे पहले Open करें।
  • बायें किनारे पर People Icon पर Click करें।
  • इसके बाद नीचे Settings के Option में जाएं।
  • अब About के पर Click करें।
  • अगर Google Account या Facebook Account से Connected हो तो उसे Disconnected कर दें।
  • अब Deactivate Account पर Click करें।
  • आपका Number 24 घंटे में Truecaller App के Server हटा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े:-

IPhone Mobile पर Truecaller Account को Deactivate कैसे करें-

Step-

  • Truecaller App को सबसे पहले Open करें।
  • दायें किनारे पर Gear Icon पर Click करें।
  • अब About Truecaller के Option पर Click करें।
  • अब नीचे जाकर Truecaller को Deactivate करें।
  • आपका Number 24 घंटे में Truecaller App के Server हटा दिया जाएगा।
  • Truecaller Account को Deactivated करने के बाद हमेशा के लिए आप Truecaller के Server से अपने नंबर को हमेशा के लिए हटा सकते हैं।

Browser का इस्तेमाल कर Truecaller के Server से Name तथा Number को कैसे हटाऐं-

Step-

  • सबसे पहले किसी Browser को Open करें।
  • Truecaller Unlist Page को Search करें।
  • सबसे पहले Truecaller के Unlist Webpage पर Click करें।
  • अब Country (देश) Code के साथ अपना Mobile/Phone Number को डालें। Example:- +919999999999
  • अब Truecaller App के Server से Unlisted करने के लिए Option Choose करें या Reason को Enter करें।
  • Captcha Code को Enter कर Verify करें।
  • अब Unlist पर Click करें।
  • आपको एक Confirmation Message Display होगा।

Truecaller Unlist Request मिलते ही 24 घंटे के अंदर आपके Number और Name को Truecaller Server से हटा देता है।

निष्कर्ष-

आज के इस Article में हमने  आपको बताया बहुत ही आसान तरीके से कि Android, IPhone मोबाइल पर किस तरह अपने Truecaller App को Deactivated कर सकते हैं? अपना Mobile Number और Name को Truecaller App के Database से हटा सकते हैं? आपको हमने बहुत ही आसान तरीके से बताया है की आप किस तरह से e-EPIC Online Download  कर सकते हैं। 

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।

Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

Leave a comment