भारत सरकार ने बिलकुल WhatsApp की तरह ही एक नए Massaging Application कोो लेकर आया है, जिसका नाम है SANDES ।
जो National Informative Center ( NIC ) Platform का Use करके Mobile Number And E-mail I’d के साथ किसी भी प्रकार के Massaging के लिए किया जा सकता है।
National Informative Center ( NIC ) ने बिल्कुल WhatsApp की तर्ज पर SANDES नामक एक Instant Massaging Platform Launch किया है।
आइये जानते हैं कि SANDES App क्या है?, SANDES App कैसे काम करता है?, SANDES App में Register कैसे किया जा सकता है?, SANDES App कैसे Download करें?
Table of Contents
NIC द्वारा विकसित नए App में क्या अलग है?
SANDES नाम के Instant Massaging Application में एक Enterface है, जो वर्तमान में Market में Available कई Others Application के समान है। जो कि Ministry of Electronics and Information Technology का हिस्सा है।
हालांकि दो Platforms के बीच Chat History किसी दुसरे को Share करने का कोई Options नहीं है। सरकारी Instant Massaging System या GIMS पर चैट का उपयोग Custmors के e-mail तक किया जा सकता है।
Sandes has been launched by the government to take on WhatsApp and other instant messaging apps in India. Here’s everything you need to know about this ‘made-in-India’ app:https://t.co/6UYS7kpLxk
— Gadgets 360 (@Gadgets360) February 18, 2021
Government Instant Massaging System ( GIMS) , बाज़ार में दुसरे Instant Massaging Application की तरह ही है। पहली बार इसे Use करने के लिए Customers को Register करना पड़ेगा।
Mobile Number या Email I’d का उपयोग कर Verify कर इसे बनाया जा सकता है। यह Group Making, Broadcast Massage, Massage, Forwarding And Emargency जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।
SANDES App को कैसे Download करें?
SANDES App फ़िलहाल Play Store पर Available नहीं है।SANDES App को अभी सिर्फ APK Link के जरिए Download किया जा सकता है, जो अभी सभी के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस App के APK Link के आने का मतलब है कि यह लगभग तैयार हो गया है।
For iOS users, the app is available for download through the App Store, and For android users, You can download the APK through Sandes official website .#SandesApp pic.twitter.com/9OHFSNDFlq
— BurnerBits (@burner_bits) February 18, 2021
जल्द इसकी धमाकेदार Launching होगी। Launching के बाद इस Application को Google Play Store और Apple App Store दोनों से Download किया जा सकेगा।
SANDES App को पहले सीमित लोगों को ही उपयोग करने के लिए दिया गया था।
SANDES App को भारत सरकार ने चुनिंदा सरकारी कर्मचारियों को इस्तेमाल करने के लिए दिया गया था। पहले इस App के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ऐप को केवल सरकारी काम – काज के लिए पेश किया गया है या इसे आम जनता भी इस्तेमाल कर सकेगी।
लेकिन अब SANDES App को लेकर भारत सरकार ने Confirm कर दिया है कि इसे अब हर कोई चला सकता है। इस App को Government Instant Massaging Application या GIMS कहते हैं।
अब इस App को हर कोई अपने Mobile Phone में Install कर सकता है चाहे वो Android Version हो या iOS ।
क्या WhatsApp के चलते ही SANDES App को लाया गया है ?
2021 साल की शुरुआत में ही WhatsApp ने अपनी Privacy Policy में कुछ Changes किए थे। जिसके बाद Facebook के Touch – up वाली ये Company सवालों के घेरे में आ गई थी। इसके बाद लाखों – करोड़ों Users ने बहुत ही Popular Application Telegram And Signal App का Use करना शुरू कर दिया ।
भारत सरकार ने WhatsApp Company से Questions किए थे और Users की Personal Information को लेकर चिंता व्यक्त की थी। ऐसे में ये Application एक सफल भारतीय ऐप बन सकता है।
माना जा रहा है कि SANDES App को इसी के चलते भारत सरकार ने Launch किया हो। जिससे सरकारी काम-काज पूरी Security के साथ काम कर सके और सरकारी कर्मचारियों को इस App का भरपूर लाभ मिले। सरकार फिलहाल WhatsApp पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकता है।
SANDES App का New Logo हुआ जारी।
SANDES App के बैक एंड को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, NIC की ओर से नियंत्रित किया जाएगा। इसे https://www.gims.gov.in/ Website पर SANDES App का Logo जारी किया गया है।
इस लोगो के तीन लेयर्स हैं और तीनों लेयर्स मिलकर तिरंगा बनाते हैं, जबकि इसके Center में अशोक चक्र है। दूसरा लेयर दिखने में तो बिलकुल WhatsApp के जैसा लग रहा है लेकिन यह Dark Green है।
Website पर SANDES के बारे कुछ जानकारी भी उपलब्ध है। यहां Sign in LDAP , Sign in SANDES OTP और SANDES Web शामिल है।
SANDES App में अपना Account Register कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको GIMS Government App अपने Browser पर Search करना है। Link :- Click Here
- जैसे ही ये website open होगी आपको उसमें SANDES App को Download करने का Option आ जाता है।
- इसमें Android & iOS का अलग – अलग Download Link मिल जाएगा ।
- अगर आपका Smartphone Android Version है तो आप Android के Option पर Click करेंगे और अगर आपका iOS Version है तो iOS पर Click करेंगे।Link :- Click Here
- जैसे ही आप उसमें Click करते हैं तो आपको एक Pop – up Massage आएगा जिसे आप Allow कर देंगे।
- इसमें आपको Massage , Video Calls , Audio Calls And Contact को Allow कर देना है।
- इसके बाद आपको एक New Enterface आएगा जिसमें आपको Mobile Number या Email I’d से Registration करना पड़ेगा।
- आप Mobile Number को Fill करके Get OTP पर Click कर देना है। जैसे ही आपके पास OTP आएगा उसे Fill करके आप Next पर क्लिक करें।
- फिर आप अपना Name डाल कर Next पर Click करें।
- फ़िर आप Gender Male, Female & Transgender को Choose करके Next पर Click करें।
- इसके बाद आपको अपना Profile Picture को Upload करके Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अगर GIMS के साथ अपना Location को share करना चाहते हैं तो Allow पर क्लिक कर देना है।
- फ़िर आपको WhatsApp की तरह अपने contacts को sync करने का Option देता है, उसको Click करना है। जिससे आपको पता चलेगा कि कौन – कौन ये Massaging App इस्तेमाल करते हैं।
- इस Application में Contact और Group का अलग – अलग Sections बनाए गए हैं।
NOTE :-अगर आप SANDES App में एक बार जिस Mobile Number या Email I’d से Register करते हैं । तो Mobile Number या Email I’d आप Change नहीं कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।