WhatsApp क्या है ?, WhatsApp कैसे काम करता है ? , WhatsApp कंपनी कहां की है ?, और WhatsApp Privacy Policy क्या है ? |
परन्तु अभी जनवरी 2021 में WhatsApp आपनी Privacy Policy को लेकर बहुत ही सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि WhatsApp Privacy Policy में बदलाव के कारण लोगों को अपनी Privacy की चिंता है। नई Privacy Policy में WhatsApp हमारी Data को Facebook के साथ साझा करने वाले है। जिससे Facebook की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा Facebook और मजबूत होगी।
आइये आज के इस Article में जानते हैं कि WhatsApp, WhatsApp Privacy Policy, क्या है तथा End-to-End Encryption क्या है?
Contents
WhatsApp क्या है ?
WhatsApp दुनिया की सबसे Popular Free Messaging Application है, जो Android, iOS,Windows तथा WhatsApp Web Version में Internate के माध्यम से चलती है। जिसके जरिए हम अपने दोस्तों, परिवार तथा अन्य लोगों को Message , Audio Message , Audio Call , Video Call , Photo, Video, Documents , Location इत्यादि भेज सकते हैं ।
WhatsApp के Founder कौन हैं ?
WhatsApp के Mainly 2 Founder हैं जिनका नाम है Jan Koum और Brian Acton जो Yahoo के Employees रह चुके हैं। यह दोनों ने मिलकर WhatsApp को 24 February 2009 में Established किया। The Client Application ने WhatsApp Inc. के द्वारा Mountain View, California, United States ( US ) में बनाया।
Corporate Address :-
WhatsApp Inc.
Menlo Park, California, 94025
United States of America1601 Willow Road
End to End Encryption क्या है ?
End to End Encryption होने से आपके Message , Audio Message , Audio Call , Video Call , Photo, Video, Documents , Location, Status इत्यादि सुरक्षित हो जाते हैं और कोई उनका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। End to End Encryption Features से यह पक्का हो जाता है कि आपके द्वारा किया गया Message सिर्फ आपके और आपके Contact के बीच ही रहें। कोई और तो क्या यहां तक कि WhatsApp भी उन्हें पढ़, सुन और देख न पाता है।
WhatsApp के Main Features क्या – क्या हैं ?
ऐसे तो बहुत सारे Messgaing Apps हैं जो WhatsApp Messenger जैसा ही हैं, लेकिन को सबसे खास बनाते हैं इनके Features ।
Features-
- Text Message
- Audio Message
- Video Message
- Audio Call
- Video Call
- Photo
- Video
- Documents
- Location
- Contacts
- WhatsApp Room
- Group Chats
- Web & Desktop Use
- End to End Encryption
- Pin
- Block
- Mute
- WhatsApp Payment
इत्यादि इनका खास-खास Features Available हैं ।
क्या है WhatsApp की New Privacy Policy ?
WhatsApp User’s के लिए New Year 2021 कई नई शर्तों के साथ शुरू हुआ है। इनकी शर्तें भी ऐसी हैं जिन्हें नहीं माना तो आपका अपना WhatsApp Account 8 फरवरी 2021 के बाद Automatically Delete हो जाएगा। शर्तें मानना है या नहीं, इस बारे में सोचने के लिए 8 February 2021 तक का वक्त है। दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा User’s WhatsApp इस्तेमाल करते हैं। इन शर्तों से जुड़े कई सवाल आपके दिमाग में जरूर उठ रहे होंगे।
We want to address some rumors and be 100% clear we continue to protect your private messages with end-to-end encryption. pic.twitter.com/6qDnzQ98MP
— WhatsApp (@WhatsApp) January 12, 2021
तो चलिए WhatsApp Privacy Policy से जुड़े खास बातों के बारे में जानते हैं।
- WhatsApp के New Terms and conditions के हिसाब से आपको 8 February 2021 से पहले Agree करना पड़ेगा, नहीं तो आपका Account Automatically Delete हो जाएगा। हालांकि अभी तो Agree and Not Now का Option मिल रहा है।
- अगर आपका Account Delete हो जाता है और आप New Privacy Policy के साथ WhatsApp Use करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Help Center पर Visit कर सकते हैं।
- WhatsApp नें लिखा है कि हमारी Services को Oprate करने के लिए आप WhatsApp को जो Contant Upload, Submit, Store, Send and Receive करते हैं। Company उन्हें कहीं भी Use, Reproduce , Distribut And Display कर सकती है।
- WhatsApp के New Terms and conditions के आधार पर उनके Notification में उसने साफ लिखा है कि अब WhatsApp आपकी हर सूचना अपनी Parent company Facebook & Instagram के साथ Share करेगी। इसका सीधा मतलब अब WhatsApp अपने User’s के Data का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकती है।
- अब WhatsApp में आपको Addvertisement भी देखने को मिल सकते हैं अगर WhatsApp में Advertisement नहीं मिलेंगे तो Facebook & Instagram में Advertisement देखने को मिलेगा ।
- आपके IP Address & Location भी Trace होंगी। हालांकि आप WhatsApp के Location को Enable या Disable भी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी वह आपको आईपी Address के Through Trace कर लेंगे।
- इसमें आपके द्वारा भेजे गए Message, Audio , Videos मैं कितना सच है और कितना झूठ है यह भी पता लगाएगी।
WhatsApp के आने वाले New Features में कुछ मजेदार बातें ।
आप WhatsApp में जो Status लगाते हैं वो अब Facebook And Instagram भी आपके Status को पढ़ेंगे। इसमें मजे़दार बात यह है कि-
- यदि आपने लिखा- बताओ कौन सी गाड़ी खरीदूं या Which vehicles are best तो आपको Bike, Car, Bus, Truck के Advertisement दिखने लगेंगे।
- ठीक ऐसे ही यदि आपने लिखा – घूमने कहां जाना चाहिए या Which tourists place is best तब आपके Social Page पर कई Tourism से जुड़े Addvertisement आएंगे।
- इसी तरह अगर अपने लिखा कि क्या खाने से अच्छा रहेगा या Which is best food तो आपके पास अनेक सारे खाने-पीने का Addvertisement आने लगेंगे ।
- अगर आप WhatsApp Payment का Use करते हैं तो WhatsApp अपने Server पर सारी जानकारी Save कर सकती है। जिससे WhatsApp को अपके लेन-देन से जुड़े सभी जानकारियां मिल जाएगी।
- WhatsApp आपके Personal Data को किसी Third-party Company को बेच सकती है, जिससे Company आपके हैसियत के हिसाब से Advertisement दिखाने लगेगा।
निष्कर्ष –
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं।
Nice