YouTube Channel Se Kaise Paise Kamai Kare 2022 Check Now

YouTube Se Kaise Kamai Kare | New Features | YouTube Kya Hai | YouTube Testing New Features Buttons
YouTube Se Kaise Kamai Kare | New Features | YouTube Kya Hai | YouTube Testing New Features Buttons 
 दोस्तों क्या आप कभी ये जानने कोशिश किए हैं कि हम जिस YouTube App या Website पर Videos देखते हैं वो क्या है ?, ये YouTube Company कहां की है ? YouTube से कैसे कमाई किया जा सकता है।

ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति होंगे जो YouTube में Video’s नहीं देखते हों या YouTube का नाम ना जानता हो। ये सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही Popular Application है। आज कैमेरा समय में YouTube बच्चों से लेकर बुजुर्गों के बीच में काफी Popular है।

जब से हमारे बीच कोरोना वायरस ( Covid – 19 ) रूपी महामारी आयी है तब से YouTube बहुत ही Grow कर चुकी है। इस समय बहुत सारे लोग YouTube की ओर कदम बढ़ाने लगे। चाहे वो एक Viewer के रुप में हो या एक Creater के रुप में। कोरोना काल में YouTube तो माला – माल हुआ ही उसके साथ – साथ बहुत सारे Youtubers की भी चांदी – चांदी हो गई।

आज के इस Article में हम आपको बता रहे हैं कि YouTube क्या है?, YouTube से पैसा कैसे कमाई की जा सकती है? YouTube के संस्थापक कौन हैं? आदि । तो इसको ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों को भी Share करें।

YouTube Channel क्या है ?

YouTube एक Video Sharing Application or Website है जो कि बहुत ही Popular है पूरे World में। इसमें आप अनेक तरह के Video’s एक click पर देख सकते हैं। YouTube में आप भी एक channel बना कर उसमें Videos Upload कर सकते हैं। YouTube को Video Sharing Social Media के रूप में भी जाना जाता है। YouTube में हर दिन करोड़ों Videos Upload होते हैं।

YouTube दुनिया की सबसे बड़ी Videos की Library है। इस Website या App पर पुराने से पुराने Videos कहीं भी कभी भी देख सकते हैं। YouTube को चलाने के लिए Internet की आवश्यकता होती है।

YouTube Company कहां की है और इसके Founder कौन हैं ?

YouTube एक अमेरिकी Company है , जिसका संचालन Google  करती है। जिसका Main Office America के San Bruno में अवस्थित है । Google ने YouTube को November 2006 में $1.65 बिलियन में खरीदा था। तब से लेकर अब तक Google अपनी Subsidiary Company के रूप में इसे चला रही है।

YouTube को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था जिसका नाम है –  Jawed Karim , Steve Chen & Chad Hurley। ये तीनों Paypal के कर्मचारी थे। February 2005 में YouTube की शुरूआत Online Videos Sharing Platform के रूप में किया गया था। YouTube सबसे अधिक Visit की जाने वाली दुसरी Website है, इससे पहले Google का नम्बर आता है।

YouTube Channel New Features ?

  • YouTube एक बहुत ही शानदार Features लाने जा रही है, जिसकी मदद से Users Video पर दिख रहे Products को सीधे एक ही Click पर Purchase कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले की भांति किसी अन्य website पर जाकर Search करने की जरूरत नहीं पडे़गी। 
  • यह Features अभी Testing Stage में है और USA के कुछ  Users पर इसका Testing किया जा रहा है। Google के साथ मिलकर काम करने वाली Company ने खुद इस Features की जानकारी Google Support पेज पर दी है। 
  • YouTube ने हाल ही में बताया कि यह Features दर्शकों को Video में दिखने वाला Related Products Purchasing  का features Available होगा।
  • YouTube अपने User’s के लिए देख रहे video में एक Shopping Bag को दिखाएगा। Shopping Bag का Icons ठीक उस video पर नीचे की ओर से Left तरफ दिखाई देगा।
  • इस पर जैसे ही कोई Users Click करता है वो Related Products के Main Website or Link पर पहुंच जाएंगे। जहां से वह अपने fevorite products को देख तथा ख़रीद सकते हैं।  ये जानकारी Google ने साझा किया है। 
  • अभी तक YouTube के video पर दिखने वाले product को खरीदने के लिए अलग से Ecommers website ( flipkart, amazon, myntra etc ) पर जाकर Search करना होता था। फिर video में दिखाए गए product से उसका मिलान करना होता था। लेकिन इस features के आने के बाद YouTube Users का समय बचेगा और shoping करने का experience बिल्कुल easy हो जाएगा।
  • YouTube अपने इस features को बहुत बड़े स्तर पर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी जानकारी इस बात से मिलती है कि company new features को अमेरिका में बहुत ही सीमित संख्या में Android, Web And iOS Users पर Testing कर रही है। ऐसे में ये हो सकता है कि यह Features तीनों ही Platforms पर एक ही साथ Launch किया जा सकता है। 
  • बहुत ही Popular Website Blumbarg ने बीते साल October में एक Reports में बताया था कि YouTube ने Creaters से YouTube Software को Tag & Video में Product Features को Track करने को कहा था। यह Data Google Shopping Tools And Analytics की मदद से Connect होगा ।

YouTube Channel से कमाई कैसे करें ?

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ काम करना होगा-
  • YouTube से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनना होगा।
  • YouTube Channel को बना कर Monetization के लिये जरुरी शर्तों को पूरा करने के बाद आपके  Channel का Monetization ON कर दिया जाएगा। 
  • Monetization के बाद आपके Video पर Advertisement चलेंगे जिससे आपको कमाई होगा।
  • आपके Adsanse Account में $100 होते ही आपको पैसे आपके Linked Bank Account में भेज दिया जाएगा। 
  • YouTube हर महीने की 21 तारीख को सबको Payment भेज देता है।
  • YouTube Channel बनाकर आप लाखों कमाई कर सकते हैं।

YouTube Channel कौन बना सकता है ?

YouTube Channel कोई भी बना सकता है। बस उसके लिए सबसे पहले आपको Google Account बनाने की आवश्यकता होती है। Google Account की सहायता से आसानी से YouTube Channel बनाया जा सकता है। तो अगर आपमें भी कुछ हुनर है तो आप भी अपना YouTube Channel बना सकते हैं।

निष्कर्ष-

दोस्तों हमने आपके इस Article में कोशिश किया है आपको बताने का कि आप एक YouTube Channel बना कर किस तरह से लाखों की कमाई कर सकते हैं ,YouTube क्या है?, YouTube से पैसा कैसे कमाई की जा सकती है? YouTube के संस्थापक कौन हैं? । परंतु ये भी बताना चाहेंगे कि इस क्षेत्र में आने से पहले आपको निश्चय करना होगा कि आप छोटी-छोटी समस्याओं से घबरा कर काम नहीं छोड़ेंगे। अन्यथा आपका सारा मेहनत विफल हो सकता है।
तो Main  Points ये है कि YouTube Channel पर कमाई आपके मेहनत पर निर्भर करता है आप चाहें तो बढ़ा सकते हैं और आप चाहें तो घटा सकते हैं।
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id  डाल कर Subscribe कर सकते हैं। 
हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
 
Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।
https://feeds.feedburner.com/techranchi

Leave a comment