How to Open Online Account in Punjab National Bank | Zero Balance Account Open in PNB

Rate this post

Online Account Open in PNB :- Punjab National Bank एक ऐसा Bank है जो लगभग भारत के किसी भी गांव – शहर में उपलब्ध है। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग आजकल इसी Bank में अपना Account Open करवा रहें हैं। पंजाब नेशनल बैंक की सुलभता के कारण लोग जुड़ रहे हैं।

Online Account Open in PNB
How to Open Online Account in Punjab National Bank

आजकल ज्यादातर Bank अपने Customers को विभिन्न तरह के Facilities दे रही है। जैसे – Online Account Open करने का, Online Zero Balance Account Open , Fund Transfer का, Video KYC का, तथा अन्य बहुत सारी सुविधाऐं दे रही है।

आज के इस Article में हम आपको बता रहें हैं कि – किस तरह से Punjab National Bank में आप अपना Online Account Open करेंगे ?, Punjab National Bank में क्या – क्या लाभ है ?How to Online Account Open in Pnb  Punjab National Bank ?, Punjab National Bank (PNB) में Video KYC कैसे करें ?, तथा अन्य बहुत सारी जानकारियां देंगे जो आपके लिए लाभदायक होंगे।

Contents

How to Online Account Open in PNB Punjab National Bank ?

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में आप 3 तरीके से अपना Account Open कर सकते है :-

  • Online Mode
  • Offline Mode 
  • By PNB Mobile App

How to Online Account Open in PNB Process

Online Account Open in PNB में Account Open करने के लिए इन  Simple Steps को Follow करें –

Steps-

  1. सबसे पहले Punjab National Bank (PNB) की Official Website को Open करें। Click Here 
  2. फिर Online Services में Saving Account With Video KYC के Option को Select करें।
  3. जैसे ही आप इस पर Click करते हैं तुरन्त New Tab पर एक Page Open हो जाएगी।
  4. जिसमें आपको 2 Option मिलेंगे :- i. Unannt Saving Account ii. Power Saving Account
  5. आपको Unannt Saving Account पर Click करना है.
  6. जैसे ही आप click करेंगे आपको Terms and Conditions को Agree करने का Option आएगा , आप इन को अच्छी तरह से पढ़ लें उसके बाद Agree पर Click करें।
  7. इसके बाद Location को Allow करें, फिर Email I’d,  Mobile Number डाल कर Cheak Box पर Click करें.
  8. आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे Box में Enter करें, फिर Verify and Proceed पर Click करें।
  9. इसके बाद आपको Pan Card और Aadhar Card का Details देना होगा।
  10. फिर आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा, उसे Box में Enter करें, Verify and Proceed पर Click करें।
  11. Aadhar Card के अनुसार ही आपका Name, Photo, Gender & Address Automatically fill up हो जाऐगा.
  12. अगर Communications Adress भी same है तो आप  Yes पर अन्यथा No पर Click करेंगे । (Note :- आपको याद रहे कि आपके दिए गए Address पर ही  Bank Passbook, Checkbook, ATM Card आदि भेजा जाएगा।
  13. इसके बाद आपको Personal Details भरना है। फिर Customer Status, Customer Type, Occupation इत्यादि को भरें।
  14. अगर आप Nominee को Add करना चाहते हैं तो उसके सारे Deatails को भरें अन्यथा इसे Off कर Proceed कर दें।
  15. इसके बाद State, District & Branch को Choose करेंगे। 
  16. इसके बाद कौन – कौन सी Digital Services चाहिए उसे Choose करेंगे और Proceed पर Click कर देंगे। Ex – Dabit Card, Credit Card, Internet Banking, Mobile Banking, Checkbook, Passbook, Massage Alerts, Email Alerts.
  17. इसके बाद I Agree पर Click कर देंगे, फिर आपके पास 2 Option आएगा –  i. Instant Bank Account ii. Account Open With Video KYC (आपको अपने ज़रूरत के हिसाब से ये Option Choose करने होगें। 
  18. इसके बाद आपको Submit पर Click करना होगा, फिर आपके पास एक Complete Application Form आ जाएगा, आप इसे अच्छा से check कर लें अगर कोई गलती हो तो उसे आप Edit कर सकते हैं।
  19. अगर सब कुछ सही हो तो आप Submit पर Click करें। 
  20. अगर किसी कारणवश इस Page में कोई Error आ जाता है, तो आप फिर से इसी Page पर आ जायेंगे, Resume Your Application पर Click कर उसमें Email I’d & Mobile Number डाल कर Proceed पर Click करेंगे।
  21. फिर उसमें एक OTP आएगा उस OTP को Fill Up कर Proceed पर Click करेंगे। तो पहले जिस जगह पर थे उसी जगह पर आ जाएंगे। अगर सारी चीज़े ठीक है तो आप Submit पर Click करेंगे ।
  22. थोड़ा सा Wait करने के बाद आपका Account Successfully Create हो जाएगा।
  23. इसमें आपको Application Reference Number,  Customer I’d, Account Number, IFSC Code मिलेंगे। आप इसे Screen Shot अथवा PDF Format को Download कर लें क्योंकि तत्काल के लिए आपका यही सब कुछ है।

Punjab National Bank (PNB) में Video KYC कैसे करें ?

जबतक आप Full KYC नहीं करते हैं तब तक आपके Account का Limit 1 Lakh रूपया ही रहेगा। अगर आप KYC Process Complete कर लेंगे तो आपके Account का Limit Unlimited हो जाएगी।

आप Know Your Customer (KYC) दो तरह से कर सकते हैं –

  • Video KYC 
  • अपना Bank Branch जाकर भी  KYC करा सकते हैं।

अगर आपको Video KYC करनी हो तो आप अपने पास कुछ ज़रूरी Documents रख लें –

  • Pan Card (Original) 
  • Aadhar Card (Original) 
  • Blank White Page
  • Pen

Video KyC करने के पहले आपको Camera & Mic का Permission Allow करना होगा। फिर Bank की तरफ़ से Video Call आएगा.

Read More –

जिसमें आपको Bank Officers के सामने ये सारी चीजें दिखानी होगी तथा Bank White Page पर Signature करके दिखाना होगा।

इसके बाद आपका Video KYC Complete हो जाएगी फिर आपको Bank जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

आप अगर Video KYC करते हैं तो आपको Bank Branch नहीं जाना पड़ेगा अगर नहीं करते हैं तो आप 1 साल के अंदर कभी भी आपके Bank Branch पर जाकर KYC Updated करवा सकते हैं।

Offline Mode Account Open in PNB Process :-

Offline PNB Account खोलने के लिए आपको ऊपर दिए गए Documents लेकर अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाना होगा.

Account Opening Form भरकर सभी दस्तावेजों का छायाप्रति (Xerox Copy) को Attach करके Bank में जमा करना होगा।

Read More –

आपका तुरंत ही खाता खोल दिया जाएगा और आपको Passbook और ATM Card के साथ बाकी चीजें भी दे दिए जायेंगे।

Online Account Open in PNB ONE App :-

Punjab National Bank (PNB) का एक Mobile App भी है जिसका नाम है – PNB ONE .

जिसे आप Google Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं।

 Download

Read More –

PNB ONE App में Banking की सारी Facilities मिल जाती है ताकि आपको Bank से Related काम के लिए कहीं भी जाने की जरुरत ना पड़े। आप इस App की मदद से कई तरह के काम कर सकते हैं :-

  • Fund Transfer
  • Account Open in Pnb
  • M Passbook
  • Open Term Deposit
  • Control your Debit & Credit Cards
  • Biometric Authentication
  • Other Value Added Services etc.

Punjab National Bank (PNB) Account में क्या – क्या  फायदा (Benefits) है ?

यदि आप Punjab National Bank (PNB) में अपना Saving Account खोलते हैं तो इसमें आपको कई तरह के फायदे और विकल्प मिल जाते हैं।
जैसे :-

  • इसमें आपको मात्र ₹500/- Opening Amount के साथ Saving Account Open की आजादी मिलती है।
  • इसके साथ इसमें आपको Zero Balance Saving Account का भी Option मिल जाएगा।
  • यहाँ Minimum Average Balance भी बहुत ही कम है.
  • Saving Account पर आपको 3.25% से 3.80% तक की Interest Rate मिलती है।
  • Debit Transaction की बात करें तो आप अधिकतम 50 लेन – देन प्रति महीने कर सकते हैं।
  • Internet Banking बिलकुल Free है साथ ही प्रति 6 महीनों के लिए आपको 20 Personalized Multi-City Cheque भी Free मिलते हैं।
  • आप अधिकतम 1 लाख रुपये का Transaction प्रति दिन कर सकते हैं, 
  • लेकिन अगर आप Bank Branch में Slip के माध्यम से पैसे निकालते (Money Withdrawal) है, तब कोई लिमिट लागू नहीं होती है।

Account Open In Pnb Customers Eligibility / Requirements –

कोई भी व्यक्ति जो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपना खाता खोलना (Account Open) चाहते हैं उसके पास निम्न प्रकार की योग्यताएं (Eligibility) होनी चाहिए :-

  • आवेदक (Customer) भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्र (Age) 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • नाबालिक के मामले में क़ानूनी तौर पर अभिभावक या माता-पिता (Guardian or Parent) के Behalf पर Account Open किया जा सकता है।
  • सारे Documents सरकार द्वारा अनुमोदित (Approved) होनी चाहिए।

Account Open In Pnb Important Required Documents of Customer –

Punjab National Bank (PNB) में Account Open In Pnb  के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए :-

  • PNB Account Opening Form (AOF)
  • ID Proof
  • Address Proof
  • 2 Photos
  • Other Documents
  • Minimum Average Balance

Minimum Average Balance की बात करें तो Punjab National Bank (PNB) में किसी भी Others Bank की तुलना में सबसे Low Minimum Balance Limit है . जो Low Budget वाले आवेदकों (Customers) के लिए बेहतर है।

Account Open in PNB में Minimum Average Balance 3 महिनों यानि Quarterly के Average and Location पर निर्भर करता है :-

AreaMinimum Average Blance 
Rural₹1000/-
Semi – Urban₹2000/-
Urban₹2000/-
Metropolitan₹2000/-

PNB Service Charges :-

PNB के Charges की बात करें तो यह भी बाकी के बैंकों की तुलना में कम है –

  1. यदि खाता धारक 3 महीनों के Minimum Quality Average Balance को पूरा नहीं कर पाता है, तो उस पर Location के अनुसार ₹25 से ₹250 तक का Charge लग सकता है।
  2. एक महीने में 50 Debit Transaction से ज्यादा होने पर हर अगली निकासी पर ₹5/- प्रति निकासी पर वसूल किए जाएँगे।
  3. अन्य सभी Charges List देखने के लिए इस link पर Click करें । 
  4. Click Here:- https://www.pnbindia.in/Non-Credit-Related-Service-Charges.html

FAQs :-

Punjab National Bank (PNB) में Video KYC कैसे करें ?

  • Mobile से या Computer से। 

Punjab National Bank (PNB) में Online Account Open किया जा सकता है ?

  • Yes

क्या Punjab National Bank (PNB) में Zero Balance Account किया जा सकता है ?

  • Yes 

Punjab National Bank (PNB) में Minimum Avarage Balance कितना है ?

  • Minimum Avarage Balance क्रमशः Rural – ₹1000/-, Semi – Urban – ₹2000/-, Urban – ₹2000/-, Metropolitan – ₹2000/- है।

क्या Punjab National Bank (PNB) Internet Banking की सुविधा देती है ?

  • Yes

क्या Punjab National Bank (PNB) Mobile Banking की सुविधा देती है ?

  • Yes , PNB ONE App के द्वारा।

निष्कर्ष :-

 आज के इस Article के में हमने आपको बताया कि – किस तरह से Punjab National Bank में आप अपना Online Account Open करेंगे ?, Punjab National Bank में क्या – क्या लाभ है ?,तथा इसके अलावा बहुत सी जानकारियां आपसे साझा किए।

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें  Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी  Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  Subscribe Box में अपना  Email Id  डाल कर  Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।
 
Tech Ranchi को आप FacebookInstagramTwitter पर follow कर सकते हैं। आप हमारे  YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।

https://feeds.feedburner.com/techranchi
Get Free Job Notifications

1 thought on “How to Open Online Account in Punjab National Bank | Zero Balance Account Open in PNB”

Leave a comment