Jharkhand Police Recruitment के दौड़ की नियम में बदलाव जानें अब कैसे होगा दौड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Police Recruitment 2025: झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड राज्य में अब झारखण्ड पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 को जारी कर दिया है। अब झारखण्ड में झारखण्ड राज्य के पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 के द्वारा ही भर्ती की प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा। इस नए अब झारखण्ड पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही भर्ती नियमावली 2025 के बारे में विस्तार से आइए जानते हैं।

Jharkhand Police Recruitment New Manual 2025 Full Details

झारखण्ड सरकार के कैबिनेट द्वारा झारखण्ड राज्य के पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 को पारित किया गया है। अब इसी नए नियमावली के तहत झारखण्ड में अब झारखण्ड पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि पहले के झारखण्ड पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही भर्ती नियम के कारण 12 उत्पाद सिपाही के Candidate की मौत दौड़ते हुए हो गया था। क्योंकि पहले के नियम के तहत पुरुषों की दौड़ 10 किलोमीटर 1 घंटे में और महिलाओं की दौड़ 5 किलोमीटर 40 मिनट में ली जाती थी। परंतु अब दौड़ की नियम में बदलाव कर दिया गया है।

Jharkhand Police Recruitment 2025
Jharkhand Police Recruitment 2025

Jharkhand Police Recruitment 2025 नई दौड़ नियमावली

दूरीसमय
पुरुषों के लिए 01 मील (1600 मीटर)06 मिनट
महिला के लिए01 मील (1600 मीटर)10 मिनट
दूरीसमय
पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर60 मिनट
महिला के लिए05 किलोमीटर40 मिनट
  • दौड़ के लिए RFID का इस्तेमाल किया जाएगा। जो Computer आधारित एक दौड़ मापने का एक सिस्टम है।

Jharkhand Police Recruitment 2025 शारीरिक योग्यता

कोटिऊंचाईसीना (फूलाकर)
General/OBC/EWS160 cm81 cm
ST/SC155 cm79 cm
Female (All Categories)148 cm

Jharkhand Police Vacancy 2025 Age Limits

कोटिन्यूनतमअधिकतम
General/EWS (Male)18 वर्ष25 वर्ष
BC-1/BC-2 (Male)18 वर्ष27 वर्ष
General/EWS/BC-1/BC-2 (Female)18 वर्ष28 वर्ष
ST/SC (Female)18 वर्ष30 वर्ष

Jharkhand Police Recruitment 2025 Salary

Jharkhand Police Recruitment 2025 Salary
Jharkhand Police Recruitment 2025 Salary

Jharkhand Police Recruitment 2025 Important Polints

  • झारखण्ड पुलिस भर्ती में अब पहले शारीरिक जाँच परीक्षा का आयोजन होगा।
  • शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • परीक्षा में प्रश्नों की स्तर 10 कक्षा की स्तर की होगी।
  • झारखण्ड पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किया जाएगा।

Jharkhand Police Recruitment 2025 Running Dates

Running Start DateUpdate Soon
Running Last DateUpdate Soon

Jharkhand Police Recruitment 2025 Important Links

झारखण्ड पुलिस नियुक्ति नियमावली 2025यहाँ क्लिक करें
झारखण्ड पुलिस भर्ती 2025 दौड़ नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
होम पेज यहाँ क्लिक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

Tech Ranchi

We offer you the following from the world of the Internet: Jharkhand Jobs Alerts, All India Jobs Alerts, Educational Updates, Railway Jobs, Banking Jobs, ITI Jobs, Apprentice Jobs, Rojgar Mela, JAC, JSSC, JCECEB, Chancellor Portal, E-Kalyan, Results, Admit Card, Admission & Examination Alert, Job Information, How To, Scholarship.

Site Links

About Us

Contact Us

Pribvacy Policy

Sitemap