₹2000 की नोट होंगे बंद | RBI To Withdraw ₹2000 Note from Circulation

₹2000 की नोट होंगे बंद :- Reserve Bank of India ने ₹2000 की नोट बंद को बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर आरबीआई ने Official Notification भी जारी कर दिया है हालांकि अगर आपके पास भी ₹2000 की नोट है तो आप 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जाकर जमा कर या बदल सकते हैं ।

जब साल 2016 में Demonetisation या नोटबंदी हुई थी तो सरकार ने सभी ₹500 के और ₹1000 के नोट को बंद कर दिया था और उसके स्थान पर ₹200 और ₹2000 के नए नोट की शुरुवात की गई थी। लेकिन अब सरकार ₹2000 की नोट को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। वहीं आरबीआई ₹2000 के नोट की छपाई 2018-2019 में ही बाद कर चुकी है।

RBI To Withdraw ₹2000 Note from Circulation

Get Free Job Notifications

₹2000 की नोट होंगे बंद | RBI To Withdraw ₹2000 Note from Circulation

जानें एक बार में ₹2000 के कितना पैसा बदल सकते हैं?

RBI ने सभी बैंकों को 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोट को बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में आप बैंक से अधिकतम बीस हजार रुपए (₹200000) कीमत के नोट को ही बदले सकते हैं।

₹2000 की नोट होंगे बंद | RBI To Withdraw ₹2000 Note from Circulation
₹2000 की नोट होंगे बंद

इसके बाद फिर कभी ₹2000 के नए नोट जारी नहीं किये जायेंगे । इस तरह हम कह सकते हैं की आप एक दिन में ₹2000 के सिर्फ 10 नोट बदल सकते हैं।

Read More:-

₹2000 के नोटों को कब तक बदल सकते हैं?

RBI ने सभी बैंकों को 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोट को बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में आप बैंक से अधिकतम बीस हजार रुपए (₹200000) कीमत के नोट को ही बदले सकते हैं।

जानें सरकार ₹2000 के नोटों को क्यों बंद कर रही है?

आरबीआई और सरकार के मुताबिक अभी जो भी कालाधन जमा हो रहा है सब मे अधिक से अधिक ₹2000 के नोट और ₹500 के नोट हैं। ₹2000 के नोट में आसानी से अधिक मात्रा में कालाधन जमा किया जा सकता है इसलिए अब सरकार ने ₹2000 के नोट को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है।

RBI To Withdraw ₹2000 Note from Circulation Important Links

RBI NotificationDownload
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
TelegramJoin Us
How to Open Angel One Account in Hindi 2023Click Here

FAQs

एक बार में ₹2000 के कितना पैसा बदल सकते हैं?

10 Note यानि एक बार में सिर्फ ₹20000।

सरकार ₹2000 के नोटों को क्यों बंद कर रही है?

क्योंकि कालाधन के रूप में ₹2000 के नोट अधिक जमा हो रहा था।

₹2000 के नोटों को कब तक बदल सकते हैं?

23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक।

Leave a comment

Get Free Job & Education Updates

Tech Ranchi Logo

Stay informed about the latest government job updates with our Tech Ranchi website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.